- By - VIBHA SHARMA

Summer Vacation में बच्चों से कराएं ये 5 चीज़ें और उन्हें बनाएं Confident और Independent 

Image Sources - freepik

आज के इस स्टोरी में हम आपको 5 ऐसी बातें बता रहे है जो आपके बच्चे को fully Confident बनाने में मदद करेंगी।  

Image Credits - Google 

बस आपको अपने बच्चो से वह बातें प्यार से बतानी है और उनसे कर के भी लेनी है.

Image Credits - Google 

अपने Room को clean रखना कपड़े, Shoes, Books सब ठीक जगह पर रखना 

Image Sources -  google

Reward - 10 Points दें

अपने Room को clean रखना Kitchen में Help Fridge में Bottle रखना (छोटे बच्चे) दाल-चावल बनाना फ्रूट-सलाद (बड़े बच्चे)

Image Sources -  google

Reward - 10 Points दें

Gardening करवाएं नए Plants लगाना, पानी देना 

Image Sources -  google

Reward - 10 Points दें

Grocery Store से सामान मंगाए बच्चों से ज़रूरी सामान की List बनवाएं और सामान मंगाए

Image Sources -  google

Reward - 10 Points दें

Cycle Wash करना Tri-cycle (छोटे बच्चे) Bi-cycle (बड़े बच्चे)

Image Sources -  google

Reward - 10 Points दें

घर में छोटे-छोटे काम करने से बच्चे Confident और Independent बनेंगे, Real Life के लिए तैयार हो जाएंगे 

Image Sources -  google

Weekend पर सारे Points मिलाकर बच्चे को उसकी मनपसंद चीज़ दें. बच्चे Motivated रहेंगे.

Image Sources -  google

All the Best Follow @maonduty for more tips Like, Save & Share with your friends