- By - VIBHA SHARMA
मां दुर्गा के नाम पर लड़कियों के नाम
Image Sources - google
यदि आप अपनी लाडली को साहसी, बहादुर और निर्भीक बनाना चाहते हैं तो मां दुर्गा के नाम पर नाम रखें.
Image Credits - Google
भवप्रीता
भव का अर्थ है ‘संसार’ और ‘प्रीता’ का अर्थ है ‘प्रिय’, संसार को प्रिय लगने वाली.
Image Sources - google
धृति
यह नाम संस्कृत शब्द से लिया गया है, इसका अर्थ है ‘आनन्दमय’ और ‘साहसी’
Image Sources - google
कात्यायिनी
देवी दुर्गा के प्रथम रूपों में से एक, इन्होंने ही राक्षस महिषासुर का वध किया था.
Image Sources - google
मरूध्वति
‘दुर्गा’ और ‘आदिशक्ति’, लड़कियों के लिए मॉडर्न और यूनिक नाम.
Image Sources - google
रूद्राणी
शिव का दूसरा नाम रूद्र है. देवी दुर्गा शिव की पत्नी यानि रूद्राणी कहलाई.
Image Sources - google
सात्विकी
शुद्ध, ईमानदार और सच्ची
Image Sources - google
तारिणी
जो पापों से मुक्ति दिलाए.
Image Sources - google
देवियों के नाम पर लड़कियों के प्रभावशाली और मॉडर्न नाम जानने के लिए full article पढ़े.
Read Full Article