By - Vibha Sharma
Image Source -Instagram
बच्चों से सजवाएँ घर इस दिवाली! करे लक्ष्मी जी को ख़ुश इस दिवाली! बच्चों को बनाएँ संस्कारी इस दिवाली!
Image Source - Google
बच्चों से दियों पर टेराकोटा का घोल लगवाएँ. फिर उनपर अक्रिलिक कलर से डिज़ाइन बनवाएँ. फूल, बेल आदि.
Image Source - Pinterest
बाज़ार से बंदनवार लाकर, बच्चों की मदद से दरवाज़ों पर बंदनवार सजाएँ.
Image Source - Pinterest
बच्चों की मदद से दिवाली पर बाँटने वाले गिफ़्ट सुंदर से पेपर से रैप करवाएँ. बच्चों के साथ दोस्तों व रिश्तेदारों को देकर आएँ.
Image Source - Google
बच्चों के हाथ से मिठाई बँटवाए. घर में हेल्प करने वालों को बच्चों से बोनस दिलवाएँ.
Image Source - Google
बच्चों से घर के दरवाज़े पर फूलो की या हल्दी आटे की, गुलाल के रंगो की रंगोली बनवाएँ.
Image Source - Google
बच्चों से दिवाली के पूजन की सामग्री इकट्ठी करवाएँ.
Image Source - Pinterest
बच्चों के साथ मिलकर लक्ष्मी जी की आरती व गणेश वंदना गाएँ.
Image Source - Google
दीये और मोमबत्तियां सावधानी से जलाएं, बच्चों को सूती कपड़े, टाइट फिटिंग वाले कपड़े पहनाएं ताकि उन्हें जलने का डर न हो।
Image Source - Google
बच्चों को जब आप अपने साथ दिवाली में शामिल करेंगे. बच्चे धार्मिक, विनम्र, मददगार,क्रीएटिव और संस्कारी बनेंगे.
Image Source - pexels
Category
Category
February 14, 2020
By Dr. Lora Poppins