- By - VIBHA SHARMA
मां पार्वती के नाम पर लड़कियों के मॉडर्न नाम
Image Sources - google
मां पार्वती शिव की पत्नी और पूरे जगत की माता हैं. अपनी बेटी में मां पार्वती के गुण पाकर आप धन्य हो जायेंगे.
Image Credits - Google
अद्रिजा
अद्रिजा नाम का अर्थ है पर्वत की बेटी । यह देवी पार्वती का दूसरा नाम है और शक्ति का प्रतीक है।
Image Sources - google
महेशानी
महेशानी नाम का मतलब महान, सर्वोच्च महिला होता है।
Image Sources - google
आर्या
आपको बता दें कि आर्या का मतलब आदरणीय, उच्च कुल की महिला, देवी पार्वती होता है।
Image Sources - google
रत्नप्रिया
रत्नप्रिया नाम का मतलब सजी देवी, शृंगार करने वाली होता है।
Image Sources - google
वैष्णवी
वैष्णवी नाम एक हिंदू लड़की का अपराजेय, आधुनिक और अनोखा नाम है जिसका अर्थ है देवी पार्वती।
Image Sources - google
विशालाक्षी
बड़ी और सुंदर आंखों वाली महिला, यह देवी पार्वती का वर्णन करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है।
Image Sources - google
शांभवी
शांभवी नाम का मतलब. शाम्भवी - देवी पार्वती, शम्भू की पत्नी।
Image Sources - google
देवियों के नाम पर लड़कियों के प्रभावशाली और मॉडर्न नाम जानने के लिए Full Article पढ़ें
Read Full Article