1 दिन में सीखें स्कूल में रोज़ बोले जाने वाले इंग्लिश सेंटेंस
By - Vibha Sharma
आप इन रोज़ बोले जाने वाले इंग्लिश सेंटेंस को बिना डरे बोलने की प्रैक्टिस कीजिए हमारी गारंटी है कि आप धुँआधार इंग्लिश बोलने लगेंगे।
क्लास टीचर: अपना होमवर्क दिखाओ
ClassTeacher:Show me your homework?
रोहन : मैम, मैं होमवर्क नहीं कर पाया
Rohan: Ma’am, I was not able to do it.
स्कूल टीचर : क्यों ?
School Teacher: Why?
रोहन: मैम, मेरी मम्मी बीमार है
Rohan: Ma’am, My mummy is sick.
रोहन : तू लंच में क्या लाया है?
Rohan: What have you brought for Lunch?
आर्यन : पनीर का पकौड़ा और फ्रूटी
Aaryan: Paneer pakauda and fruity
रोहन: यार, तेरी मम्मी कितनी अच्छी है
Rohan: Bro, your mom is so nice.
रोहन: फुटबॉल खेलने चले
Rohan: Will you come to play Football?
आर्यन : प्ले ग्राउंड में चलते हैं
Aaryan: Let’s go to the playground.
रोहन: फ़ोटबॉल कौन लाया है ?
Rohan: Who has brought the football?
आर्यन: प्रणव, फुटबॉल लाया है.
Aaryan: Pranav has brought the football.
घंटी बजती हैThe bell rings.आर्यन: चलो, साइंस का पीरियड हैAaryan: Let’s go, it’s science Period.
रोहन: हाँ चलो, मिसेज़ दीक्षित बहुत खड़ूस है वह तो सीधे पापा को बुलाती है.
Rohan: Let’s go, Mrs. Dikshit is very Grumpy. she directly calls the children’s father.
School me roj bole jane wale sentens ko detail me padhne ke liye Full article पढ़े