2-5 क्लास के बच्चे मैथ में दिमाग़ तेज कैसे करे Tips To Get 100% Marks in Maths
इस वेब स्टोरी में आपको बताएँगे कि पेरेंट्स 2-5 क्लास तक के बच्चों का मैथ में दिमाग़ तेज कैसे करे? और गणित में 100% अंक प्राप्त करने का आसान तरीका क्या है।
क्लास वर्क
बच्चे का क्लास-वर्क रोज़ चेक करे. उसके कॉन्सेप्ट क्लीयर है या नहीं.
होम-वर्क
बच्चे को रेग्युलर होम-वर्क करने की आदत डाले. खुद भी चेक करे.
प्रशंसा करे
बच्चे के अच्छे क्लास-वर्क और होम-वर्क की प्रशंसा ज़रूर करे. बच्चा अच्छा perform करने लगेगा.
Silly Mistakes
बच्चे के किए गए मैथ के सवालों के स्टेप्स चेक करे. बच्चे जल्दबाज़ी में +,- की ग़लतियाँ करते हैं.
मैथ फ़ार्मूला
एक नोट बुक बनाए. उसमें lesson वाइस मैथ फ़ार्मूला लिखे. बच्चे को याद कराएं.
क्लास में ध्यान
बच्चे को क्लास में ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित करे.
डाउट्स पूँछे
बच्चे को उसके डाउट्स बिना झिझके टीचर से पूँछ ने के लिए कहे.
पहाड़े
बच्चे को 25 तक पहाड़े याद कराए और बीच-बीच में से सुने जैसे 4x 5= , 15x 7=
सर्कल लगाएं
बच्चे जिस सवाल को एक बार में न कर पाएं. उस पर सर्कल लगाएं. ऐसे सवालों की खूब प्रैक्टिस कराएं.