ऎसे सिखाएं छोटे बच्चों को फर्राटेदार इंग्लिश पढ़ना
- By - VIBHA SHARMA
बड़े से बड़ा सी ई ओ या बिज़नेसमेन सफल होने के लिए बहुत बुक्स पढ़ता है.आजकल सारी पढ़ाई इंग्लिश में है.
सिखाने का तरीका
पहले ABCD याद कराएँ, फिर phonic Sounds सिखाएं. Sight words और CVC words सिखाएं.
Phonic Sounds Game
बच्चों से उनके नाम के पहले alphabet के साउंड पूँछे. Phonic sounds से बच्चे से friend के नाम पूँछे.
Blend Words Practice
Blend Words जैसे Sh-श, Ch-च, Fr-फ़्र, ck-क, ing-इंग, dr-ड्र etc इन सबकी खूब practice कराएँ.
Long Sound Words
जब दो vowels एक साथ यूज़ होते है तो पहले वाले की साउंड लम्बी हो जाती है जैसे ai-ऐ, ay-ऐ, ee-ई, ea-ई, oa-ओ.
Magic 'e’ words
Magic 'e’ words पढ़ना सिखाएं cap + e = cape केप e silent रहेगा age - एज, face - फ़ेस
Simple से Difficult
Simple से Difficult सेंटेंस के लिए आगे बढ़े एक reading books की series ले. जिससे सिस्टेमेटिक ढंग से पढ़ा सके.
Story Books सुनाएँ
बच्चों को कहानियाँ पढ़कर ज़रूर सुनाएँ. उसमें से questions पूछे. बच्चे से interact करे.
छोटे बच्चों को इंग्लिश पढ़ना कैसे सिखाएँ
NEXT STORY
Read Next Story