छोटे बच्चों को इंग्लिश पढ़ना कैसे सिखाएँ

- VIBHA SHARMA

ABCD

ABCD याद कराएँ. बच्चे के साथ गाएँ फ़ोन पर लगाकर बच्चे के साथ enjoy करें.

ABCD की पहचान

ABCD के letters ले ले. ​plastic​ के या wood के बच्चे को पहचानना सिखाएँ.

Phonic Sounds

इंग्लिश के हर letter की एक sound होती है. उसे फ़ॉनिक साउंड कहते हैं. phonic sounds सिखाएँ.

Sight ​Words​

ये वे words है, जिन्हें phonic sounds से पढ़ा नहीं जा सकता. इसलिए इन्हें बच्चे को memorise कराना पड़ता है.

Vowels

5 types के Vowels होते है A, e, i, o, u बचे हुए alphabets को consonants कहते है

Consonants

B,c,d,f,g,h,j,k,l,m,n,p,q,r,s,t,v,w,x,y,z को consonants कहते है.

CVC Words

Consonants vowels consonants से बनते है ,ये words.

Blending Words

कुछ letters को blend करके पढ़ा जाता है, जैसे: ap ऐप, an ऐन, ag ऐग etc.

छोटे बच्चों को इंग्लिश पढ़ना कैसे सिखाएँ