- By - VIBHA SHARMA

5 Steps - ज़िद्दी बच्चों के Tantrum को कैसे Handle करें?

Image Sources - freepik

कुछ बच्चे ज़िद करते हैं तो चिल्लाने लगते हैं, रोते हैं, ज़मीन पर लेट जाते हैं Parents इस Situation को कैसे Handle करें?

Image Credits - Google 

जब बच्चा Tantrum throw कर रहा है आप बिल्कुल शांत रहें, बच्चा उस समय आपकी बात नहीं सुनेगा 

Image Sources -  google

Step No.1

आप बच्चे के पास रहें, मगर कुछ न समझाएं, उसकी कमर पर हाथ फेरें 

Image Sources -  google

Step No.2

बच्चा कितना भी रोए आपको उसकी बात नहीं माननी है, नहीं तो वह हमेशा ऐसे ही बात मनवाएगा 

Image Sources -  google

Step No. 3

बच्चा थोड़ी देर में शांत हो जाएगा. जब वह खुश लगे, तब आप उसे अपनी बात समझा सकते हैं 

Image Sources -  google

Step no. 4

जब-जब बच्चा ज़िद करे, आपको यह Steps Follow करने हैं. 3-4 बार में आप बच्चे के Behaviour को Change कर लेंगे 

Image Sources -  google

Step no. 5

Situation tough है लेकिन आपको धैर्य रखना है तभी आप ज़िद्दी बच्चे को Handle कर पाएंगे 

Image Sources -  google

बच्चों को बिना रूलाए स्कूल कैसे भेजें, जानने के लिए Full Article पढें