बच्चों का मन पढ़ाई में लगाने के असरदार उपाय/नुस्ख़े 

By - Vibha Sharma

प्रशंसा करें 

बच्चों के efforts की खूब प्रशंसा करें, बच्चों के कम नंबर आने पर डाँटें व मारे नहीं, उनकी समस्या का समाधान निकालें.

बच्चों का Time-table बनाएं

बच्चे का खेलने का टाइम, सोने का टाइम, T.V. टाइम, स्टोरी सुनने का टाइम, होमवर्क टाइम फ़िक्स करें.

बच्चों से बात करें

बच्चों को दिन में आधा घंटा बिना किसी डिस्ट्रेक्शन के दें. उनकी बातें पूरे ध्यान से सुने व मुस्कुराएं.

पढ़ने के लिए स्टडी टेबल दें

बच्चों का मन पढ़ाई में तब लगता है जब उनकी स्टडी टेबल एकांत में हो, जहां शोर-शराबा न हो, हवा और लाइट हो.

होमवर्क में मदद करें

बच्चा जब होमवर्क करे, उसके साथ बैठें, अगर उसे कोई परेशानी आ रही है तो उसकी मदद करें.

स्कूल प्रोजेक्टस

बच्चों के बड़े-बड़े स्कूल प्रोजेक्टस को पार्टस में डिवाइड करें. थोड़ा-थोड़ा रोज़ कराएं. बच्चा आसानी से पूरा कर पाएगा.

आउटडोर गेम खिलाएं

अच्छी पढ़ाई करने के लिए, अच्छे मन और शरीर की ज़रूरत है, गेम खेलने से बच्चा चुस्त-दुरुस्त बनेगा.

इंग्लिश मज़बूत करवाएं

बच्चे को इंग्लिश में प्रोग्राम दिखाएं, इंग्लिश की स्टोरी बुक पढ़वाएं, इंग्लिश मज़बूत होने पर बच्चा अच्छा परफ़ॉर्म करेगा.

पेरेंट-टीचर मीटिंग में ज़रूर जाएं

बच्चों की क्लास की परफ़ॉर्मेंस जानने के लिए पी.टी.एम. में ज़रूर जाएं, टीचर से बच्चे के बारे में पूछ-ताछ करें.

अच्छी डाइट दें

बच्चों को संतुलित आहार दें, उनके अच्छे स्वास्थ्य और मानसिक विकास के लिए- ड्राई फ़्रूटस, हरी सब्ज़ियाँ, दालें, मछली, अंडा.

पढ़ाई में मन लगाने के और भी उपाय और पढ़ाई के मंत्र जानने के लिए Full article पढ़ें.