By - Vibha Sharma
आप बिल्कुल न घबराएँ.आप बच्चे को नर्सरी स्कूल के लिए तैयार करने जा रही हैं. जैसे आप त्योहार की, जन्मदिन की तैयारी करतीं हैं
बच्चे को प्ले स्कूल घुमा कर लायें,टीचर से, आया से मिलवाएँ, वहाँ लगे झूलों पर झुलाएँ. बच्चे से कहें,” कितना प्यारा स्कूल है, तुम्हारा
प्ले स्कूल जाने से पंद्रह दिन पहले ही उसका रूटीन बनाना शुरू करें. बच्चे को कम से कम नौ घंटे सुलाएँ और स्कूल जाने के निर्धारित समय से 1-1:30 घंटे पहले उठाए
आप बिल्कुल न घबराएँ.आप बच्चे को नर्सरी स्कूल के लिए तैयार करने जा रही हैं. जैसे आप त्योहार की, जन्मदिन की तैयारी करतीं हैं
बच्चों को स्कूल भेजना बहुत ही आसान है, बस ज़रूरत है, आपके patience की और patience की!!!!! फिर देखिए क़ैसे आपका बच्चा आपको bye बोलकर smile करता हुआ स्कूल जाएगा