- By - VIBHA SHARMA

Exam Stress : परीक्षा के तनाव (एग्ज़ाम स्ट्रेस) को भगाने के Best उपाय

Image Sources - google

पेरेंट्स, बच्चों के परीक्षा के तनाव को दूर करने के लिए, आपको इन तरीक़ों को अपनाना चाहिए. 

Image Credits - Google 

मोटिवेशन

बच्चे को मोटिवेट करें. बच्चे को विश्वास दिलाएं कि पेरेंट्स उस पर पूरा भरोसा करते हैं.

Image Sources -  google

मॉकर्स का प्रेशर

 बच्चे पर मॉकर्स का दबाव न बनाएं. पेरेंट्स बच्चों की तैयारी में मदद करें.

Image Sources -  google

तुलना न करें

बच्चों को तुलना से बचाएं. पैरेंट्स न ख़ुद तुलना करें न बच्चों को करने दें.

Image Sources -  google

अपने सपने न थोपें

पेरेंट्स अपने अधूरे सपनों को बच्चों पर न थोपें. बच्चों का परीक्षा का तनाव न बढाएं. 

Image Sources -  google

मोबाइल फ़ोन

बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रहने में उनकी मदद करें.

Image Sources -  google

फ़िज़िकल एक्टीविटी

बच्चों को एक घंटा रोज़ाना फ़िज़िकल एक्टीविटी के लिए प्रेरित करें. खेल, सैर, साइकिल.

Image Sources -  google

पानी 

रोज़ 3 Liter बच्चों को पानी ज़रूर पिलाएं. Exam Stress दूर करने में बहुत कारगर.

Image Sources -  google

नींद

बच्चों को आठ घंटा रोज़ ज़रूर सुलाएं. मस्तिष्क अच्छा काम करेगा.

Image Sources -  google

पौष्टिक खाना

परीक्षा के तनाव को दूर करने के लिए बच्चों को प्रोटीन, विटामिन, मिनरल्स व कार्बोहाइड्रेटस खाने में ज़रूर दें.

Image Sources -  google

परीक्षा के तनाव को दूर करने के उपाय डिटेल में जानने के लिए Full Article पढ़ें