अपने बजट के अनुसार, घर से स्कूल की दूरी और स्पोर्ट्स ऐक्टिविटी को ध्यान में रखकर स्कूल चुने
स्कूल की वेबसाइट ,Results & awards की जानकारी लेने की कोशिश करे.
Application form मिलने की और जमा करने की date का ध्यान रखे.
सिबलिंग और गर्ल चाइल्ड के certificate तैयार रखे.
Questions about yourself,colours, vegetables & fruits तैयार कराएँ.
letters, shapes, numbers,animals,birds and toys की पहचान बच्चे को कराएँ.
इंटरव्यू के कपड़े सादे हो,उनका कलर बच्चे को मालूम हो,time से पहुँचे और parents एक दूसरे की बात न काटे.
बच्चे को playschool ज़रूर भेजे,बच्चा घुलना-मिलना सीखेगा.
इंटरव्यू की तैयारी में कम से कम 4 महीने का समय लगता है. कुछ बच्चे जल्दी भी तैयारी कर लेते है.