Nursery Admission 2024: नर्सरी एडमिशन इंटरव्यू की तैयारी: बच्चे की स्कूल भेजने की उम्र, स्कूल का चुनाव, पोईंट सिस्टम,प्ले स्कूल भेजने से interview में मदद, नर्सरी स्कूल के एडमिशन(दाख़िले) के लिए interview के सवालों को याद कराने के आज़माए हुए बेहतरीन तरीक़े.
“अपने बच्चे के लिए कौन सा स्कूल चुनूँ?” “मुझे अपने बच्चे को सबसे अच्छे स्कूल में भेजना है, उसके भविष्य का सवाल है.” “पता नहीं क्या प्रश्न पूँछे जाएँगे?” “मैं अपने बच्चे की तैयारी कैसे कराऊँ, जो उसका एडमिशन (दाख़िला) झट से हो जाएँ.” “हमारा तो कोई जानकार भी नहीं है.” “हम अपनी तैयारी कैसे करें, सुना है आजकल माता-पिता का भी interview होता है.”
नमस्कार!! मैं हूँ विभा शर्मा!!
सब्र, धैर्य और प्यार एक माँ की कुंजी है। मैं यहां आपको सभी समस्याओं का समाधान बताने जा रही हूं। मैंने अपने तीन बच्चों के नर्सरी एडमिशन के लिए interview की तैयारी कैसे की, जो आराम से हो गई और वो भी बिना किसी जानकारी के और बिना किसी परेशानी के। बच्चों ने बड़े आराम से interview दिया और उनका नाम पहली मेरिट लिस्ट में आया। आपका बच्चा भी आराम से तैयारी कर लेगा, बस इस लेख को अंत तक पढ़ें।
- बच्चे के नर्सरी स्कूल एडमिशन के वक्त पेरेंट्स से पूछे जाने वाले सवाल
- 101 रोज बोले जाने वाले इंग्लिश सेंटेंस | बच्चे-बड़े zero से English सीखें
नर्सरी एडमिशन(दाख़िले) के लिए बच्चे की उम्र | Age for nursery admission
High Court के दिए हुए निर्देशों के अनुसार बच्चों का नर्सरी स्कूल में एडमिशन कराने के लिए उनकी उम्र 30 मार्च को या उससे पहले 3 साल की होनी चाहिए. दिल्ली High Court के मुताबिक़ एडमिशन के लिए कोई ऊपरी सीमा नहीं है.
स्कूल का चुनाव | Selection of School
स्कूल का चुनाव निम्नलिखित facts के अनुसार करें:
1] बजट (Budget)
स्कूल फ़ीस का पता करें और अपने बजट के अनुसार स्कूल का चुनाव करें.
2] दूरी (Distance)
घर से स्कूल की दूरी का ध्यान रखें. 10 km के अंदर-अंदर स्कूल का चुनाव करें. जिससे बच्चे आने जाने में न थकें.
3] Extracurricular Activities
स्कूल के पाठ्यक्रम के बारे में पता करें. ध्यान रखे कि वहाँ extracurricular activities ज़रूर हो जैसे music, dance आदि. जिससे बच्चे का संपूर्ण विकास हो सकें.
4] खेल-कूद की सुविधा (Sport facility)
खेलकूद की सुविधाओं के बारे में पता करें. स्कूल में कौन कौन से sports खिलाएँ जाते हैं और उनकी coaching कैसी है? उसकी प्रतियोगिता करायीं जाती हैं या नहीं या किस स्तर पर होती हैं state, Dist. आदि.
5] Seniors
Seniors से जानकारी लें. वहाँ पहले से पढ़ने वाले बच्चों व उनके अभिभावकों से स्कूल की सारी अच्छाइयाँ या बुराइयाँ पता चल जाएँगी.
6] ऑनलाइन वेबसाइट (Online Website)
स्कूल की website पर जाकर, स्कूल के बारे में जानने की कोशिश करें. आपको स्कूल के results, achievements सब वहाँ पर नज़र आ जाएँगे.
- बच्चों को बिना रुलाए स्कूल भेजने के 7 सबसे आसान तरीके 203
- बच्चों के साथ रोज बोले जाने वाले 90+ इंग्लिश सेंटेंस
नर्सरी स्कूल के एडमिशन(दाख़िले) के लिए एप्लिकेशन फ़ॉर्म | Application form for Nursery Admission
आप एक list तैयार करें जिसमें हर स्कूल की एप्लिकेशन की शुरुआती और आख़िरी तारीख़ लिखें व उसमें interview की date और time भी शामिल करें. ज़्यादातर सारे क़ाम ऑनलाइन होते हैं. आख़िरी तारीख़ से पहले सारे क़ाम करें.
पोईंट सिस्टम | Point system
नर्सरी स्कूल में एडमिशन के समय कुछ पोईंट्स दिए जाते हैं, जिसके हिसाब से बच्चों का एडमिशन होता है जैसे गर्ल चाइल्ड, सिबलिंग, alumni पोईंट्स इत्यादि. स्कूल को पोईंट्स देने की पूरी स्वतंत्रता होती है.
नर्सरी स्कूल में एडमिशन के लिए बच्चों का एक interview लिया जाता है और माता-पिता का भी interview होता है. अब हम सबके दिमाग़ में एक ही प्रश्न उठता है.
- बच्चों की पढ़ाई ख़ुशी से कैसे कराएँ l 25 लाजवाब उपाय (3-6 years old)
- Fancy dress competition l बच्चों को ऐसे जिताएं फैंसी ड्रेस कंपटीशन
नर्सरी एडमिशन(दाख़िले) के लिए स्कूल बच्चों का interview क्यूँ लेते हैं? Why do school take interview of kids for nursery admission?
बच्चे का interview लेने के पीछे स्कूल पता करना चाहता है कि बच्चे का कितना बौद्धिक विकास हो चुका है. वह स्कूल के निर्देशों को मानने के लिए तैयार है या नहीं? क्या वह अलग-अलग रंग व शेप को पहचान सकता है या नहीं? वह स्कूल में अपना ध्यान रखने के लिए सक्षम है या नहीं?
बच्चा सवालों का जवाब देता है या नहीं? इन सब बातों के आधार पर स्कूल आपके बच्चे का एडमिशन करता है. नर्सरी एडमिशन (दाख़िले) के लिए interview में बच्चे से पूँछे जाने वाले important सवाल और उनको याद करने के अनोखे तरीक़े | Easy way of learning interview questions asked for नर्सरी admission:
आपको interview की तैयारी कराने के लिए चार-पाँच महीनों की आवश्यकता होती है. न तो आप घबराएँ, न बच्चों को टेंशन दें. सारे प्रश्नों के लिए अलग-अलग time निर्धारित करें. एक साथ सारे सवाल न पूँछे. बच्चे को बोझ लगने लगेगा और वह चिढ़चिढ़ा जाएगा. चलिए शुरू करते हैं interview की तैयारी.
Nursery Interview Questions for Child [Download PDF]
Questions about yourself
1. What is your name?
Ans. My name is ….
2. What are your Mom and Dad’s names?
Ans. My mom’s and dad’s names are ……
3. Do you have any sisters or brothers?
Ans. I have ….sister and …brother.
4. Where do you live?
Ans. I live in ….
5. How old are you?
Ans. I am ….years old.
6. Can you tell me when your birthday is?
Ans. My birthday is on …
7. Who is your best friend?
Ans. My best friend is ….
8. How many fingers do you have?
Ans. I have 10 fingers.
ये सारे प्रश्न आप खेल खेल में याद कराएँ. जैसे आप बच्चे से कहे कि वह आप से पूँछे, what is your name? आप जवाब दें. फिर आप बच्चे से पूँछे, What is your name? अब बच्चा जवाब दें. ईसी तरह से सारे प्रश्न खेल-खेल में तैयार करें. बच्चे के पिता से कहे कि वे भी बच्चे से सवाल पूँछे और फिर बच्चे की तारीफ़ अवश्य करें.
Questions about colors
1. What is your favorite color?
Ans. My favorite color is….
2. Can you name this color?
Ans. This colour is …..
आपको याद है, आप बचपन में एक गेम खेलते थे, What colour do you want? Denner अपना कलर बताता था, सब बच्चे उस रंग को छूते थे. खेलिए वही गेम अपने बच्चे के साथ और सिखा दीजिए सारे रंग खेल-खेल में.
Questions about Vegetables and Fruits
1. Which vegetable is this?
Ans. This vegetable is ….
2. What is the name of this fruit?
Ans. The name of this fruit is ….
अब हम बच्चे को लेकर जाएँगे vegetable market ओर fruit market या store. वहाँ हम बच्चे के साथ मिलकर सब्ज़ियाँ और फ़ल ख़रीदेंगे. घर आकर बच्चे के साथ मिलकर फ्रिज में लगाएँगे. ये सारा प्रॉसेस आप जानते ही हैकि हफ़्ते में एक या दो बार हो ही जाता है. बच्चा सारी vegetables और fruits के नाम सीख जाएगा खेल-खेल में.
मेरी बेटी के नर्सरी के interview में स्कूल ने onion रखा था और बेटी से पूँछा,” Which vegetable is this?
बेटी ने जवाब दिया,”Onion! मेरी mummy जब इसे काटती है, तो उनकी आँखों में आँसू आ जाते है. बस फिर क्या था टीचर ख़ुश हो गयी. बच्चा जितना ज़्यादा observe करेगा उतना ज़्यादा सीखेगा.
Questions about Animals and Birds
1. What is your favorite animal?
Ans. My favorite animal is …
2. What animal is this?
Ans. This animal is …..
3. What bird is this?
Ans. This bird is …..
4. Do you have a pet at home?
Ans. I have a….at home.
आप books से animals और birds पहचानना ज़रूर बताएँ. लेकिन दो-तीन बार चिड़ियाघर ज़रूर लेकर जाएँ. सैक्लोजिस्ट का कहना है कि बच्चा जो चीज़ें देख लेता है, वह कभी नहीं भूलता. कुछ जानवरों की आवाज़ निकालकर सिखाएँ. बच्चों को ये खेल बहुत पसंद आते हैं.
Maonduty Suggestions –
Questions about letters, shapes, numbers, and toys
1. Which number is this?
Ans. This number is ….
2. Which letter is this?
Ans. This letter is ….
3. Which shape is this?
Ans. This shape is …
4. What is your favorite toy?
Ans. My favorite toy is …
5. Can you pick up the biggest toy from this?
Ans. The biggest toy from this is….
इन सब प्रश्नों को सिखाने के लिए आपके पास Blocks and books होनी चाहिए. ये सब बाज़ार में available हैं.फिर से एक गेम बनाइए और बच्चे से अलग-अलग शेप, alphabets, numbers पूँछिए. फिर बच्चे से कहिए वह आपसे पूँछे.
वह सब चीज़ों को बहुत आराम से पहचानना सीख जाएगा. आपको जहाँ number दिखाईं दें वहीं गेम शुरू कर दीजिए. कार का नम्बर .,alphabet आदि. रोज़ एक चीज़ सिखाइए, सारी एक साथ नहीं. बच्चा confuse हो जाएगा. बच्चे के साथ A,B,C,D गाइए, नम्बर गाइए, वह झट से याद कर लेगा.
Maonduty Suggestions –
Questions about Drawing
1. Do you like to draw?
Ans. Yes, I like to draw./ No, I don’t like to draw.
दिन में एक बार बच्चे को colouring ज़रूर कराइए. कोई भी शेप बनाकर उसमें रंग भरवाइए. आप खुद भी रंग भरिए.
बच्चे को मज़ा आने लगेगा.तारीफ़ करना न भले. कलर करने से बच्चे की मोटर स्किल develop होती है बच्चा नर्सरी की पढ़ाई के लिए तैयार हो जाएगा.
Questions about stories and poems
1. Which bedtime story is your favorite?
Ans. My favorite bedtime story is….
2. Can you recite your favorite poem?
Ans. Yes My favourite poem is…
बच्चे को एक या दो stories व poems आप actions करके व आवाज़ें बदल-बदल कर सुनाएँ. जो भी poem या story बच्चे को ज़्यादा पसंद आए. वह उससे सुनाने को बोले और उसकी खूब तारीफ़ करें. बच्चा बहुत जल्दी दोनों चीज़ें याद कर लेगा. उसके पापा को सुनवाएँ, बच्चे पिता को सुनाकर बहुत ख़ुश होते हैं.
Maonduty Suggestions –
Mix Questions
1. What is the best thing do you like to eat?
Ans. I love to eat …..
2. When you grow up, what do you want to become?
Ans. When I grow up I want to become …..
3. What is your favorite game?
Ans. My favorite game is ….
4. Can you tell me what the man is doing in this picture?
Ans. The man is…..in this picture.
5. How many wheels does a car have?
Ans. A car has four wheels.
6. Can you give me a high five/can you shake my hands?
Ans. Yes, sure!
इन सब प्रश्नों को तैयार करने के लिए ज़रूरी है कि आप अपने बच्चे से खूब बातें करें. आप उससे कुछ न कुछ discuss करें. बाहर घुमाने फिराने ले जाएँ. पार्क में खेलने के लिए जाएँ. जितना ज़्यादा बच्चा बाहर आएगा जाएगा, उसका confidence उतना बढ़ जाएगा.
यह भी पढ़े – बच्चों के साथ रोज बोले जाने वाले 90+ इंग्लिश सेंटेंस
बच्चे को नर्सरी एडमिशन (दाख़िले) के interview के लिए तैयार करने के लिए very very important tips | VVIP tips for interview of nursery admission
1] Basic manners
बच्चे को basic manners सिखाएँ जैसे Good morning, Good afternoon, Good evening, Good night, thank you, please, Sorry. इन सब की शुरुआत आप खुद करें. बच्चे से ये सारे शब्द आप खुद बोले, देखते-देखते बच्चा भी बोलने लगेगा. आप जानते ही हैं कि बच्चा वही follow करता है जो आप करते हैं.
एक क़िस्सा आप से share करती हूँ, मेरी बेटी का interview था, interview लेने के बाद principal ने बेटी को toffee दी और उसने wrapper खोलकर toffee मुँह में डाली और dustbin खोजने लगी. फिर अचानक बोली,”Sir, Where is dustbin?” अब Principal भी सक़्ते में आ गया, उनका Peon dustbin रखना भूल गया था.
उन्होंने मेरी बेटी को Thank You बोला और बेटी के manners क़ो देखकर बहुत impress हुए. शाम तक बेटी नर्सरी स्कूल में select हो चुकी थी.
2] Interview के लिए कपड़े (Dress for Interview)
बच्चे के व आपके कपड़े interview के लिए Formal होने चाहिए और उनका colour ऐसा हो जो आपका बच्चा झट से पहचान जाए. कोशिश करें कि उस पर कोई cartoon या कोई picture न बनी हो और अगर हो तो, बच्चा उसके बारे में अच्छी तरह जनता हो. Interview में उससे related प्रश्न पूँछा जा सकता है.
3] प्लेस्कूल भेजे (Send to Playschool)
अगर आपके घर के आसपास कोई Playschool है, तो आप बच्चे को वहाँ ज़रूर भेजें. बच्चे का confidence बदेगा, उसकी social skills, motor skills बढ़ेगी. वह आपसे दूर रहना सीख जाएगा. अपना ध्यान रखना सीखेगा. अन्य बच्चों के साथ मित्रता करना सीखेगा. उसकी vocabulary बढ़ने लगेगी. Interview की तैयारी में भी playschool आपकी बहुत मदद करेगा.
4] नर्सरी स्कूल का टूर (Tour of Nursery School)
जिस भी स्कूल का interview होना है, वहाँ पहले एक-दो बार बच्चे को ज़रूर ले जाएँ, जिससे बच्चा स्कूल से familiar हो जाएगा और वहाँ जाकर बच्चा अजनबी महसूस नहीं करेगा. वह उन स्कूलों में आराम से इन interview दे आएगा.
5] नर्सरी स्कूल के एडमिशन(दाख़िले) के लिए आप उत्साहित रहे परेशान नहीं (Be excited for Nursery School admission)
बच्चे से बात करते रहें कि वह अब नर्सरी स्कूल जाने वाला है, वहाँ बहुत सारे games खेलने को मिलेंगे. वह स्कूल बहुत सुंदर है. वहाँ आपके बहुत सारे दोस्त बनेंगे. स्कूल में बहुत सारे झूले हैं. स्कूल जाते हुए बच्चों से मिलवाएँ. बच्चा भी उत्साहित हो जाएगा.
6] नक़ली interview (Mock Interview)
घर पर interview का setup बनाएँ. बच्चे को बताएँ कि आपको एक आँटी interview के लिए एक कमरे में ले जाएँगी, वहाँ एक सर या मैडम होंगी जो आपसे कुछ प्रश्न पूँछेगी और उसके बाद वह आपको टॉफ़ी देंगे. लेकिन मम्मी-पापा अंदर नहीं जाएँगे. बस, आपका एडमिशन हो जाएगा. बच्चे को ये प्रक्रिया बहुत आसान लगेगी. वह सहजता से interview दे पाएगा।
बस अब आप Nursery Admission 2024 के interview की तैयारी शुरू करें, देखिए आपका बच्चा कितना अच्छा interview देकर आएगा और उसका झट से Nursery school में एडमिशन हो जाएगा. आगर आपको कोई सुझाव चाहिए या देना हो तो बेझिझक पूँछ सकते हैं.
आपको ये जानकारी कैसी लगी? Comment करके अवश्य बताएँ. अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो like करें और share करें. आप मेरे blog को subscribe करें, जिससे मैं e-mail के द्वारा बच्चों की पढ़ाई व लिखाई के बारे में आवश्यक जानकारी देती रहूँगी.
बच्चों का अच्छे से स्कूल में एडमिशन(दाख़िला) हो!!
बहुत सारे प्यार के साथ,
आपकी मित्र विभा !
अक्सर पूछें जाने वाले सवाल – FAQ
Q1. नर्सरी में बच्चा कितने साल का होना चाहिए?
Ans. नर्सरी में बच्चा कम से कम 3 साल, केजी में 4 साल और क्लास 1 में 5 साल का होना चाहिए. नर्सरी के लिए अपर एज लिमिट 4 साल से कम, केजी के लिए 5 साल से कम और क्लास 1 के लिए 6 साल से कम होनी चाहिए.( 31 मार्च तक) हेड मास्टर 30 दिन की छूट दे सकते है.
Q2. नर्सरी एडमिशन के लिए बच्चे की तैयारी कैसे करें?
Ans. बच्चे को रंग, एनिमल, बर्ड, प्लांट्स, नेशनल फ़्लैग आदि को पहचानना आना चाहिए. एल्फाबेट्स, 1-10 नम्बर भी आने चाहिए. उन्हें शेयरिंग का महत्तव भी सिखाएं.
Q3. नर्सरी के लिए कौन-सी उम्र सबसे अच्छी है?
Ans. नर्सरी के लिए बच्चे की आयु 3 साल या 3 साल से ऊपर होनी चाहिए. इस उम्र का बच्चा ख़ुद खाना खा सकता है, बोलना सीख जाता है. घर से दूर रह सकता है.
Q4. बच्चे को प्ले स्कूल भेजने की सही उम्र क्या है?
Ans. प्री स्कूल भेजने की सही उम्र 2.5 – 3.5 वर्ष है. प्री स्कूल में बच्चे का Language development और Social development तेज़ी से होता है.
Q5. कक्षा 1 में बच्चे की उम्र कितनी होनी चाहिए?
Ans. कक्षा 1 के लिए बच्चे की उम्र कम से कम 6 वर्ष होनी चाहिए.
0 Comments