Fancy dress competition l बच्चों को ऐसे जिताएं फैंसी ड्रेस कंपटीशन Fancy dress competition ideas, prize winning fancy dress competition ideas, fancy dress competition ideas and dialogues.

जैसे ही fancy dress competition(फ़ैन्सी ड्रेस कंपटीशन) का नाम आता है, बच्चों के व parents के चेहरे खिल जाते है. सभी Parents बच्चों को ऐसा कुछ बनाना चाहते है, जिससे बच्चे कोई award जीत पाएँ और उनका confidence बढ़े. बच्चे भी तैयारी में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते है.

fancy dress competition

हम आपको इस article में prize winning fancy dress competition ideas, फ़ैन्सी ड्रेस कंप्टीशन आइडियाज़ एंड डायलॉग्स ​​ देने वाले है. आप आख़िर तक इस article में बने रहे. 

Table of Contents

Fancy dress competition क्यों कराए जाते है?

1) 3-5 साल के बच्चों को school में  बिना selection किए mass participation के लिए motivate किया जाता है. जिससे ज़्यादा से ज़्यादा बच्चे ​participate​ कर पाएँ. 

2) फ़ैन्सी ड्रेस कंप्टीशन से बच्चों की overall personality develop होती है. 

3) ऐसे कॉम्पटिशन में participate करने से बच्चों की  performance anxiety दूर होती है. 

5) बच्चे और parents के बीच में Bonding होती है. जब बच्चा और parents मिलकर तैयारी करते है, तो teamwork का experience होता है. 

6) बच्चे का confidence बढ़ता है. 

हम अब आपको आगे  fancy dress competition ideas की tips दे रहे है, जिससे आपका बच्चा Best Perform कर पाएगा. 

Fancy dress competition for kids की तैयारी कैसे करे?

1) Fancy dress costume

फ़ैन्सी ड्रेस कंपटीशन सिर्फ़ उस dress के बारे में नहीं है , जो बच्चे ने पहनी है. बल्कि उस character को बच्चा  कैसे represent करता  है, जिसकी dress उसने पहनी है. 

बच्चा उस character के style में चल सकता है, dialogue बोल सकता है और अपने gestures दे सकता है. 

ऐसी dress बच्चे को  पहनाएँ जिसमें वह comfortable  हो. बच्चे को ज़्यादा tight या ज़्यादा loose कपड़े न पहनाएँ, नहीं तो वह uncomfortable हो जाएगा. वह अपने dialogues और actions भूल सकता है. 

2) Character के अनुसार dialogues

बच्चे को character  व बच्चे की age के ​ अनुसार dialogues याद कराएँ. इससे वह जल्दी से डाय​लॉग्स याद कर पाएगा. उसके जीतने के chances बढ़ेंगे. 

हम यहाँ आपको फ़ैन्सी ड्रेस कंपटीशन की तैयारी age-wise कैसे करे, के बारे में बता रहे हैं. 

Fancy dress competition ideas(for 3-5 years old)

Fancy dress competition ideas

Buy on Amazon

फ़ैन्सी ड्रेस कंपटीशन छोटे बच्चों के लिए एक excited event है, छोटे बच्चों को हम कोई भी object, कोई भी fruit, कोई national leader, cartoon character, movie character बना सकते है. 

ये सारी dress आपको rent पर भी मिल सकती है या आप ख़रीद भी सकते है. आप इन सब characters के according छोटे -छोटे dialogues या poems बच्चे को याद कराएँ. 

हम आपको दो Prize winning fancy dress competition ideas के examples दे रहे हैं. 

१) Clock 

इन ideas से मेरे बच्चों ने first prize लिए, मैं आपके साथ share करती हूँ. आज वे बेबाक़ होकर stage पर जाते हैं.

tomato fancy dress competition

ये मेरी बेटी की fancy dress competition की तस्वीर है. उसने 2.5 वर्ष की उम्र में first prize जीता था.

हम यहाँ एक cardboard box लेंगे. बच्चे के size का,उसका एक तरफ़ से कवर बिल्कुल काट देंगे व दूसरी तरफ़ से दो बड़े वाले कवर रखेंगे.

उस पर हम red glace paper चिपका देंगे. एक circular sheet लेकर उस पर clock के mark लगाएँगे और बीच में दो needles जैसी strips तैयार करके Board Pin से लगा देंगे. 

box के ऊपर वाले part में ​ribbons​ लगाकर, उसे बच्चे के shoulders के according बांध देंगे. नीचे बच्चे को T-shirt और एक legging पहना सकते हैं. थोड़ा-सा make-up करे. 

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में घड़ी के डायलॉग्स

“घड़ी लगी दीवार पर,टिक-टिककर  तू चलती है,
हर घंटे के बाद तू,टिंग-टिंग करके बजती है ,
तुझे देखकर पता है चलता,
कब खाना? कब पढ़ना है?
तुझे देखकर पता है चलता,
कब उठना? कब सोना है ?
घड़ी लगी दीवार पर, टिक-टिककर  तू चलती है
हर घंटे के बाद तू, टिंग – टिंग करके बजती है”

२) टमाटर 

आपको टमाटर या किसी भी fruit या vegetable की dress rent पर मिल जाएगी. उसे बच्चे को पहनाकर check कर ले.  

फ़ैन्सी ड्रेस कंपटीशन में टमाटर के डायलॉग्स

“लाल – लाल हूँ पका टमाटर,
खुश हो जाओ विटामिन-C को  पाकर,
जल्दी खाओ मुझको आकर,
लाल – लाल तुम बन जाओगे,
पहन कर टोपी सज जाओगे “

आप इस तरह से बच्चे को कोई भी fancy dress पहना सकते है और dialogues सिखा सकते हैं.

2) Fancy dress competition ideas (6-10 years old)

बड़े बच्चों के लिए हम बहुत ही Prize-winning fancy dress competition ideas लेकर आएँ है, जो मेरे बच्चों ने खुद किए और first prize winner रहे.

1) महंगाई

hangaai fance dress competition

महँगाई का costume – आप बच्चे को फ़ैन्सी ड्रेस कंपटीशन के लिए black colour के कपड़े पहनाएँ. Thermocol की sheet  काटकर, उस पर black paint करके, white colour से महँगाई लिख दें.

एक cone की shape में cap भी बना दें, black paint करें. बड़ी-बड़ी मूँछे बना दें black marker से. 

फ़ैन्सी ड्रेस कंपटीशन आइडियाज़ महंगाई डायलॉग्स

“मैं हूँ महँगाई
दिन-दूनी रात-चौगुनी बढ़ती हूँ,
सिर्फ़ सेठ लोगों के हाथ आती हूँ,
ग़रीबों के तो चूल्हे भी जलने नहीं देती हूँ,
माध्यम -वर्ग पिस कर रह जाता है,
अपनी status को बचा नहीं पाता है,
मुझे तुम कभी न पकड़ पाओगे,
मेरे पीछे भागते-भागते थक जाओगे!!”

बच्चा ये dialogues जोश में बोले.

यहाँ हम आपको और भी फ़ैन्सी ड्रेस कंपटीशन आइडियाज़ (6-10 years old) के लिए बता रहे हैं. 

2) Credit Card

Credit card costume – बच्चे को light blue colour की T-shirt और Black colour की legging पहनाएँ. एक cardboard बच्चे के chest के according काट ले. उस पर paper चिपकाएँ और उस पर अपने credit card की तरह paint करे और fake number आदि लिखे. 

Fancy dress competition ideas Credit Card dialogues

“टिंग-टाँग मैं हूँ credit card,
Congratulations!!
आप X bank के क्रेडिट कार्ड के लिए select हो गए है,
अब आप पाँच करोड़ के लोन के लिए applicable हो गए है,
आप अपनी मनचाही गाड़ी,
बंगला कुछभी ले सक ते है,
मनचाही vacation पर जा सकते है,
आपको सिर्फ़ और सिर्फ़ चार लाख की
किश्त हर महीने भरनी पड़ेगी,
और थोड़ा-सा ब्याज
वो भी सिर्फ़ बीस साल के  लिए,
टिंग टाँग,टिंग टाँग,टिंग टाँग”

आपको ये dialogues बच्चे को थोड़ा सा humorous way में याद कराने है. 

3) बाल मज़दूर

बाल मज़दूर costume – आप बच्चे को कोई पुराने घिसे हुए कपड़े पहनाएँ. उस पर आप पुराने कपड़ों में से patches काटकर सिल दें. Competition वाले दिन बच्चे को न नहलाएँ और  comb भी न करें.  

Fancy dress competition में बाल मज़दूर के dialogues

“मैं हूँ बाल मज़दूर
मैं पास की बीड़ी बनाने की factory में
काम करती/करता हूँ,
मैं भी आप लोगों की तरह स्कूल जाना
चाहती हूँ, पढ़ना चाहती हूँ ,
लेकिन मेरे माँ-बाप बहुत गरीब है,
वे मुझे स्कूल नहीं भेज सकते,
ये देखो मेरे जले हुए हाथ,
क्या मैं आपको गंदी लगती हूँ?
क्या आप मेरी मदद करोगे?”

ये dialogues बच्चे को request करते हुए बोलने हैं.

भगत सिंह बनाने के लिए आप सफ़ेद कुर्ता पजामा पहना सकते है और “सरफ़रोशी की तमन्ना” वाला गाना याद करा सकते है 

Nehru Ji बनाएँ  तो उनकी midnight speech का कुछ भाग याद करा दें 

fancy dress competition important tips

  • आप जब भी बड़े बच्चों के लिए Topic select करें fresh topic पर काम करें
  • आप बच्चे के dialogues humourous कर सकते है, serious कर सकते है या कविता लिख सकते है.
  • बच्चे को expressions सिखाएँ साथही dress पहनाकर भी dialogues की practice कराएँ.
  • बच्चों को आँखो से expressions भी सिखाएँ.
  • Voice modulation भी ज़रूरी है, जिससे वे अच्छा perform कर सकें.

जीतना और हारना तो हर competition में होता ही है. लेकिन जीतने से ज़्यादा ज़रूरी है Participation,बच्चा जब इस process से गुजरता है तो बहुत कुछ सीखकर बाहर निकलता है.

अपने बच्चे को जीतने के लिए pressurise मत करना. बस उसे participation enjoy करने दो और smoothly perform करने दो. वह अपना बेस्ट परफ़ोरम करेगा और उसका confidence बढ़ेगा. 

निष्कर्ष – Conclusion

हमने इस article में आपको fancy dress competition l फ़ैन्सी ड्रेस कंपटीशन के बच्चों के age-wise सारे ideas आपको बताएँ है. हमने आपको fancy dress competition ideas, fancy dress competition ideas and dialogues भी बताएँ है.

इस तरह से आप बहुत कुछ लिख सकते है. अगर आप हमारे बताए  हुए सारे steps follow करेंगे, तो निश्चित ही आपका बच्चा award जीतेगा. 

अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों से ज़रूर share करे. Subscribe करे, जिससे आपको अगले article की जानकारी मिलती रहे.

आप अपने सुझाव हम तक comment के द्वारा ज़रूर पहचाएँ या आप कुछ पूँछना चाहते है, तो comment करे. हमें बहुत motivation मिलता है like ज़रूर करें. 

आपका बच्चा बहुत सारे awards जीते
बहुत सारे प्यार के साथ
आपकी मित्र विभा


अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ

Ans. हाँ, Fancy dress rent पर मिल जाती है. हमने आपको link दिया है. बस आप लेते हुए बच्चे को पहना कर ज़रूर देखें, बच्चा comfortable है या नहीं.
Ans. आपको हमेशा current topic चुनने चाहिए, age के अनुसार.
Ans. छोटे बच्चों के लिए तो आप internet से छोटी-छोटी poem ले सकते है. Character के according famous dialogue ले सकते हैं.
Ans. जिन words को बच्चा clear बोल पाए, ऐसे dialogues ले.
Ans. बच्चों का fancy dress का ​topic​, dress selection, dialogues का voice modulation, बच्चे के expressions, बच्चे के actions, बच्चे का confidence. इन सबको evaluate करके ही बच्चे को इनाम दिया जाता है.

 


Vibha Sharma

Hi, मैं Vibha Sharma हूँ. मैं एक Child Development Expert और Mom Influencer हूँ. मैं Maonduty की Founder हूँ. मैं तीन बच्चों की माँ हूँ. मेरी बड़ी बेटी Mechanical Engineer है, छोटी बेटी Lawyer है और बेटा Reputed College से Law कर रहा है. मेरे बच्चे हमेशा Scholar रहे. उन्होंने बहुत सारे इनाम जीते Debates, Essay writing, sports, arts, story telling, fancy dress and Theatre etc मैं यहाँ आपको Parenting के पर्सनल अनुभव share कर रही हूँ. मेरा mission 100000000+Parents की parenting journey को Happy and Easy बनाना है 🙏😊❤️ आप मुझे Instagram पर भी follow कर सकते है. मैं वहाँ Calm Parenting tips देती हूँ.😊💐

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Summer Vacation में बच्चों से कराएं ये 5 चीज़ें और उन्हें बनाएं Confident और Independent बच्चों को Mentally strong बनाने के लिए इनमें से 1 चीज़ ज़रूर सिखाएं हनुमान जी के नाम पर बच्चों के मॉडर्न, अद्भुत और साहसी नाम