छोटे बच्चों से इंग्लिश में कैसे बात करें

छोटे बच्चों से इंग्लिश में कैसे बात करें l How To Talk To Our Kids In English क्या आप अपने बच्चों को English बोलना सिखाना चाहते हैं? आपके मन में कुछ questions चल रहे है.

जैसे की  “बच्चों से इंग्लिश में कैसे बात करते है?” “छोटे बच्चों को इंग्लिश पढ़ना कैसे सिखाएं?” “छोटे बच्चों को इंग्लिश में कैसे बात करें?”

किसी ने सच ही कहा है “उड़ने दो परिंदो को अभी हवाओं में, फिर लौट के वो जमाने नहीं आते.”
हमें बच्चों के English बोलने की चिंता इतनी नहीं बढ़ानी कि उनका बचपन ही suffer कर जाएँ. लेकिन हमें इंग्लिश सिखाने की तरफ़ बहुत सहजता से आगे बढ़ना है. बहुत धीरज और प्यार के साथ. हम इस आर्टिकल में ,बच्चों को English में बोलना कैसे सिखांए, बताने वाले हैं.

Table of Contents

छोटे बच्चों से इंग्लिश में कैसे बात करें l How To Talk To Our Child In English

नमस्कार!! मैं हूँ विभा शर्मा !!

मेरी दो प्यारी-सी बेटियाँ हैं और एक नटखट-सा बेटा है मेरी बड़ी बेटी Mechanical Engineer है, छोटी बेटी Lawyer है और बेटा B.B.A L.L.B में पढ़ रहा है. तीनो बच्चे Fluent English बोलते है.

मेरे सामने भी यही problem आयी थी कि छोटे बच्चों को English में बोलना कैसे सिखाएँ? लेकिन मैंने इसका कोई pressure नहीं लिया. मैं चाहती थी कि बच्चों ने जितनी ख़ुशी से हिंदी सीखी है, उतना ही ख़ुश होकर वे इंगलिश सीखें.

5 साल की उम्र तक, बच्चे के Brain का बहुत तेज़ी से development होता है. इस समय बच्चे बहुत जल्दी नई चीज़ें सीखते हैं. कोई भी Language सिखाने में हमारे emotions, हमारे संकेत काम आते हैं.

आपको article पसंद आ रहा है न ! आप मेरे साथ बने रहिए.

छोटे बच्चों को इंग्लिश पढ़ना कैसे सिखाएं Bacho se English me kaise bole

अगर हम बच्चे को सेब दिखाकर कहते है कि Will you eat apple?  वह समझ जाता है कि खाने की बात हो रही है.

अपने दादू-दादी की, नानू-नानी की सारी language समझता है, चाहे उनकी language हमसे different हो. English सिखाने के लिए बच्चों से आप छोटे-छोटे अंग्रेज़ी वाक्य बोलिए.

बस आपको ज़रूरत है, ऐसे इंगलिश सेंटेन्सेज़ की जो आप बच्चे से बोलना चाहती हो, वे सब आपके पास होने चाहिए.

मैंने अपने पिछले Blog में सुबह से शाम तक different situations में Bacchon Ke sath roj bole jane Wale Sentence लिखे है. आप उनको भी जाकर पढ़े. आपको और बच्चे को बहुत मदद मिलेंगी.

बच्चे को इंग्लिश सिखाने की सही उम्र क्या है?

बच्चा जैसे ही थोड़ा बहुत आपकी Language समझने लगता है या बोलने लगता है. आपको
English Sentences बोलने शुरू कर देने चाहिए. बच्चे बड़ी ख़ुशी-ख़ुशी सीखते जाएँगे. आपको पता भी नहीं चलेगा कि कब बच्चों ने English बोलनी शुरू कर दी.

छोटे बच्चों से इंग्लिश में बात कैसे करे, और न करे तो क्या होगा?

छोटे बच्चों से English में बात करने से वह इंग्लिश में बात कर पाएँगे. उनका English Language पर
command अच्छा हो जाएगा. बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में बहुत help होगी.

उन्हें कोई भी subject रटना नहीं पड़ेगा. वे सारे subjects समझकर अपने words में आराम से लिख पाएँगे. वे सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ते चले जाएँगे.

अगर बच्चे English Language नहीं सीख पाए,तो बहुत बड़ी problem बन जाएगी. बहुत सारे बच्चे English न समझने के कारण पढ़ाई में पिछड़ जाते है.

चलिए! मिलकर शुरू करते है, बच्चों की सफलता की ओर एक नया कदम.

बच्चों से इंग्लिश में कैसे बात करे how to talk in English to Our kids?

जब हम बच्चों को shopping के लिए mall लेकर जाते हैं. वहाँ different-different shops पर जाते हैं. आज हम यहाँ मॉल जाकर बच्चों से English में कैसे बात करे? बताने वाले हैं.

हम सभी को घूमना-फिरना पसंद होता है और जब बात शॉपिंग की आती है तो यह काम हम सभी का पसंदीदा होता है। इसी बिच हमेंबच्चों के साथ वक्त बिताने का मौका मिलेगा और हम बच्चो से इंग्लिश में बात भी कर सकेंगे।

बाहर market/mall जाने से पहले घर पर इंग्लिश में बोले जाने वाले वाक्य

पहले हम mall जाने से पहले घर में तैयारी करते हैं. कपड़े बदलते है, list बनाते है, इस सारे process से बच्चों को organize होना आता है. वह सीख रहा होता है कि market जाने से पहले क्या-क्या करना चाहिए. अब आप इन अंग्रेज़ी वाक्यों का प्रयोग करे.

1) Everyone, please Change your clothes – सब लोग कपड़े बदल लो.

2) Please, get ready – तैयार हो जाओ.

3) Kushagra, please fill Up your water bottle – कुशाग्र,कृपया अपनी वॉटर बोतल भर लो.

4) Please don’t forget Your handkerchief – कृपया, रूमाल लेना मत भूलना.

5) Please, put your dirty clothes in the laundry – गंदे कपड़ों को टोकरी में डालों.

6) Shopping bag is kept in the rack, bring it for me – शॉपिंग बैग को रैक में रखा गया है, मेरे लिए ले आओ.

7) Let’s make a list – चलो लिस्ट बनाते हैं.

8) What all do we need To buy –  क्या-क्या सामान लाना है?

9) Please, switch off the Lights and ACs –  कृपया, लाइट, A.C सब बंद कर दो.

10) Please, bolt the door – कृपया,दरवाज़े की कुँडी लगा दो.

11) Please, Lock the main door – मेन दरवाज़े का ताला लगाओ।

12) Go and sit in the car With your sister – जाओ और अपनी बहन के साथ कार में बैठो.

गाड़ी में मॉल जाते हुए, रास्ते में होती हुई बातचीत के लिए बच्चे से English में ऐसे बात करे.

13) There is so much Traffic – बहुत ट्रैफ़िक है.

14) What would you guys Like to eat at the mall – तुम लोग आज मॉल में क्या खाओगे?

15) The trees are looking So beautiful – पेड़ कितने सुंदर लग रहे हैं.

16) Please, don’t roll down The glass of the window – कृपया, शीशा नीचे मत उतारो.

17) Please, don’t take your Hand out of the window – कृपया, हाथ बाहर मत निकलो.

18) We have to visit 4 shops today – आज हमें चार दुकानों पर जाना है.

19) Please take the parking ticket – कृपया, पार्किंग वाले से टिकेट लो.

20) Keep the parking ticket carefully – टिकट संभाल कर रखो.

21) We will need it, when we leave – वापिसी में देनी पड़ेगी.

कपड़ों की शॉप में खरीदारी करते वक्त बोले जाने वाले इंग्लिश सेंटेंस

आप सबसे पहले बच्चों के कपड़ों की shop पर जाते हो. वहाँ बच्चा कपड़े पहन कर देखता है. वह समझता है कि कपड़ों को ख़रीदने से पहले उनका size, colour check करना होता है. हम discount के बारे में भी salesman से ​पूँछते है. ये सारी चीज़ें बच्चा बिना सिखाए ही सीख रहा होता है. बच्चों से ये इंग्लिश सेंटेंस बोले।

22) Please show me my son’s size clothes. is there any discount – कृपया मुझे मेरे बेटे के साइज के कपड़े दिखाओ. क्या कोई छूट है?

23) Kushagr, please go to Try- room – कुशाग्र आप ट्राई रूम में चलो.

24)You need to try on the Clothes to check the size – कपड़े पहनकर साइज़ चेक करेंगे.

25)Which colour shirt do ou like, red or blue – आपको लाल शर्ट पसंद है या नीली?

26)The green shirt is not Available in your size – बेटे हरी वाली शर्ट आपकी साइज़ की नहीं है.

27)You have to choose Between these 2 only – आपको इन 2 में से ही चुनाव करना है.

Shop पर बिल देते हुए बोले जाने वाले इंग्लिश के वाक्य 

आप जानते है बच्चे में ऐसे ही decision power develop होती है. वह patience सीखता है कि अगर कोई चीज़ न मिले तो आपको कुछ और चूस करना होता है. Bachon se English Bole 

28) We need to pay the bill – हमें बिल का भुगतान करना होगा.

29) Please, count the money – पैसों की गिनती करो.

30) Let’s match the clothes With the bill – कपड़ों से बिल मिलाते है.

31) This is very important – यह बहुत ज़रूरी होता है.

बच्चों को लेकर बेटी के कपड़ों की shop पर जाते हो वहाँ अपने बेटे से इंग्लिश में ऐसे बात करे

32) Kushagr, Don’t trouble Your di – कुशाग्र,दीदी को तंग मत करो.

33) Good kids sit down Quitely – अच्छे बच्चे चुपचाप बैठते है.

34) Help your sister in Choosing the color Of her dress –  दी की कलर चूस करने में मद्द करो.

आपने देखा, बच्चा सिर्फ़ English ही नहीं बहुत कुछ सीख रहा है. अच्छा behave करना, help करना, decision लेना. मेरा बेटा बचपन से ही बताता था कि मुझे black कलर की shirt लेनी है. मैं उसके decision की इज्जत करती थी.

आप बच्चों के साथ बुक शॉप पर जाते हो तब बच्चों से Bachon se English Bole

अब आप बच्चो की Book Shop पर जाते हो. आप बच्चों को खुद उनके interest की book choose करने दो. बच्चे से ये इंग्लिश सेंटेस बोले 

37) Kushagr, You can buy 4 books today – कुशाग्र, आज आप 4 पुस्तकें खरीद सकते हैं

38) Choose which One you want to buy – चूस कर लो तुम्हें क्या ख़रीदना है?

39) Have you liked these Books – क्या आपको ये किताबें पसंद आई हैं?

40) They look really nice – ये सच में बहुत अच्छी लग रही है.

41) Let’s take a coloring ​Book also – कलरिंग बुक भी लो.

42) 24 shades of color are Available here – यहाँ तो कलर ​24 शेड के मिल रहे है.

43) Do you want them – आपको चाहिए?

44) This pencil box is very Pretty – यह पेन्सल बॉक्स बहुत सुंदर है.

45) oh ! do you want this Alphabet book also – ओह ! क्या आपको भी यह अल्फाबेट्स की किताब चाहिए

46) Okay – ठीक है!

47) Ask the salesman – भैया से पूछो

48) Okay! Take everything To the counter – ओके! सब कुछ काउंटर पर लेकर चलो.

49) Are you happy – तुम ख़ुश हो.

Super Market में जाने के बाद बोले जाने वाले इंग्लिश सेंटेंस

अब आप घर का सामान लेने के लिए Super Market जाते हैं. देखिए बच्चे आपके साथ involve होंगे और सामान को recognize करना सीखेंगे. बच्चों से English में बात करे.

50) Kushagr, Please bring A cart – कुशाग्र,कृपय एक ट्राली ले लाओ.

51) You enjoy pushing the Cart around – तुम्हें कार्ट ला ने में मज़ा आता है.

52) Let’s pick up the things We wrote in the list – चलो सब लोग लिस्ट में लिखा सामान लाओ

53) Please, keep it in the cart – कृपया, ट्राली में रखो.

54) Pick up all the pulses – सारी दाले
लाओ.

55) We need packets of 1 kg – हमें 1kg के पैकेट चाहिए.

56) We need the 5 kg packet Of rice – हमें 5kg का चावल का पैकेट चाहिए.

57) You will not be able to Lift it – ये तुम नहीं उठा पाओगे.

58) Take help from your sister – बहन से मदद लें.

59) You please pick up The light stuff – तुम हल्का सामान उठाओ.

60) Take the tea leaves Of Red Label – रेड लेबल की चाय की पत्तियां लो.

61) Please, bring 100gms Packets of cardamom Cinnamon and cloves – कृपया, इलायची, लौंग, काली मिर्च के 100gm के पैकेट लाओ.

हम bring से बहुत सारे इंगलिश सेंटेन्स बना सकते है आप bring की बहुत practice कर सकते है

62) Oh! my God, this is a lot Of stuff – अरे ये तो बहुत सामान हो गया.

63) Let’s get it billed – चलो ​Bill​ बनवा लेते है.

आप देख रहे है कि बच्चे मॉल में मज़े कर रहे है, आपकी help कर रहे है, नई चीजों के नाम सीख रहे है, teamwork कर रहे है और बच्चे English में कैसे बात करते है, सीख रहे है. आशा करती हूँ कि आपको भी मज़ा आ रहा होगा.

बच्चे को Restaurant लेकर जाने के बाद बोले जाने अले इंग्लिश सेंटेंस

अब आप बच्चे को Restaurant लेकर जाते है. बच्चा सीखता है कि बाहर खाना कैसे order किया जाता है? खाने का क्या तरीक़ा होता है? कैसे hygiene का ध्यान रखते है?

64) I am very hungry, Kushagr Do you – बड़ी ज़ोर से भूख लगी है, तुम्हें कुशाग्र.

65) Tell me what would you Like to eat Pizza or Kadhai paneer – मुझे बताओ कि आप पिज़्ज़ा या कढ़ाई पनीर क्या खाना पसंद करेंगे?

66) Sanitize your hands. अपने हाथ सैनिटायज़ कर लो.

67) Spread the napkin on Your lap – अपनी गोद में नैपकिन बिछाओ.

68) Hold the fork in your Right hand – अपने दाहिने हाथ में कांटा पकड़ो

69) Hold the knife in your Left hand – बाएँ हाथ में छुरी पकड़ो.

70) First order the food Ask for the menu – पहले खाना ऑर्डर करो मेन्यू के लिए पूछो

71) Wait, I will cut it into small pieces for you – ठहरो,मैं छोटे टुकड़े कर देती हो.

72) Eat carefully – सावधानी से खाओ.

73) Don’t spill food on your clothes – कपड़ों पर मत गिराना.

74) Which flavored ice cream Do you want to eat Mango or orange – आइसक्रीम कौन-सी की खानी है आम या संतरा?

75) Go and take it from The salesman – जाओ और भैया से ले लो.

जब बच्चा खुद salesman से order करता है, उसका confidence बढ़ता है. उसकी decision लेने की power बढ़ती है. कुछ चीज़ें बच्चे को खुद ख़रीदने दीजिए.

76) Let’s go home – चलो घर चलते है.

77) It’s very late – बहुत देर हो चुकी है.

आपको एक story book बच्चे को रोज़ सुनानी है. book में से questions पूँछने है. जो भी new words आएँ. उन्हें अगले दिन use करते रहना है. देखिए, बच्चे की vocabulary कैसे बढ़ती जाएगी और इंग्लिश ग्रामर भी सीखता जायेगा।

निष्कर्ष – Conclusion

आज का दिन बहुत मज़ेदार था. आप इन English Sentences से ही बहुत सारे सेंटेंस बना सकते हो और बच्चे से इंग्लिश में बात कर सकते हो.

बच्चा धीरे-धीरे English language से familiar होता जाएगा. आपको ये सारे sentences किसी न किसी रूप में बोलने है. आशा है, आपको article पसंद आया होगा.

अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो, तो like करे और अपने दोस्तों को share करे. Comment करे, बहुत motivation मिलता है.

आप हमारे इस ब्लॉग को Subscribe करे, जिससे आपको अगले articles की जानकारी मिलती रहे. अगर आपका कोई सवाल है, तो अवश्य पूँछे हम आपसे सिर्फ़ एक comment दूर है.

बच्चा बहुत जल्दी English Speaker बने,
बहुत सारे प्यार के साथ,
आपकी मित्र विभा शर्मा


Vibha Sharma

Hi, मैं Vibha Sharma हूँ. मैं एक Child Development Expert और Mom Influencer हूँ. मैं Maonduty की Founder हूँ. मैं तीन बच्चों की माँ हूँ. मेरी बड़ी बेटी Mechanical Engineer है, छोटी बेटी Lawyer है और बेटा Reputed College से Law कर रहा है. मेरे बच्चे हमेशा Scholar रहे. उन्होंने बहुत सारे इनाम जीते Debates, Essay writing, sports, arts, story telling, fancy dress and Theatre etc मैं यहाँ आपको Parenting के पर्सनल अनुभव share कर रही हूँ. मेरा mission 100000000+Parents की parenting journey को Happy and Easy बनाना है 🙏😊❤️ आप मुझे Instagram पर भी follow कर सकते है. मैं वहाँ Calm Parenting tips देती हूँ.😊💐

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बच्चों से ये 3 बातें कभी न बोलें नहीं तो बच्चों का Confidence बहुत कम हो जाएगा 5 Steps – ज़िद्दी बच्चों के Tantrum को कैसे Handle करें? Summer Vacation में बच्चों से कराएं ये 5 चीज़ें और उन्हें बनाएं Confident और Independent