101 रोज बोले जाने वाले इंग्लिश सेंटेंस | बच्चे-बड़े zero से English सीखें इंग्लिश बोलना हुआ बहुत ही आसान! घर बैठे free में रोज़ बोले जाने वाले हिंदी वाक्य अंग्रेज़ी में,रोज़ प्रैक्टिस करो, सुबह से शाम तक घर में बोलने वाले English Sentences.
“Success की सबसे ख़ास बात है कि वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है“
इंग्लिश बोलना बहुत ही आसान है!! जैसे बचपन में हमने हिंदी सुन-सुनकर बोलनी सीख ली थी. बिना हिंदी की ग्रामर सीखे ऐसे ही आप इंग्लिश सेंटेन्स बोलना भी सीख जाएँगे.
बस आपके पास रोज बोले जाने वाले इंग्लिश सेंटेंस हमेशा available होने चाहिए. जिन्हें आप जब मर्ज़ी पढ़ सकें और practice कर सकें.
हम यहाँ आपको घर में बोले जाने वाले Daily use English Sentences free में दे रहे है. आपको बस रोज़ अपने परिवार से, अपने दोस्तों से, अपने बच्चों से इंग्लिश में बात करने की practice करनी है. आपका पूरा परिवार fluent English Speaker बन जाएगा.
यक़ीन मानिए मेरे आस-पास रहने वालों ने भी मेरी website का लिंक ले लिया है. roj bole jane vale English Sentences practice कर रहे हैं और बहुत ख़ुश हैं.
- बच्चों के नर्सरी एडमिशन के लिए इंटरव्यू की तैयारी के 8 आसान तरीके
- बच्चे के नर्सरी स्कूल एडमिशन के वक्त पेरेंट्स से पूछे जाने वाले सवाल
- सबसे अच्छी Water Bottle For Kids-सुंदर,आकर्षक और टिकाऊ
बच्चे-बड़े zero से सीखे | 101 रोज़ बोले जाने वाले इंग्लिश सेंटेन्स
Is + ing के रोज़ बोले जाने वाले इंग्लिश सेंटेन्स
यहाँ हम आपको is + ing के रोज़ बोले जाने वाले अंग्रेज़ी वाक्य बता रहे हैं, जिन्हें आप रोज़ practice करके fluent speaker बनेंगे और पूरे परिवार को इंग्लिश बोलनी सिखा देंगे.
1) Mummy is taking a bath – मम्मी नहा रही है.
2) Papa is shaving his beard – पापा दाढ़ी बना रहे है.
3) Grandfather is reading the newspaper – दादा जी अख़बार पढ़ रहे है.
4) Grandmother is praying to God – दादी जी भगवान की पूजा कर रही है.
5) Mummy is giving a bath to my sister – मम्मी मेरी बहन को नहला रही है.
6) Grandmother is chopping ladyfingers for lunch – दादी जी दोपहर के खाने के लिए भिंडी काट रही है.
7) Mummy is preparing breakfast – मम्मी नाश्ता बना रही है.
8) Mummy is washing mint,coriander, Ginger, lemons and green chillies for Chutney – मम्मी चटनी के लिए पुदीना, धनिया, अदरक,नींबू और हरी मिर्च धो रही हैं.
9) She is going to make chutney – वह चटनी बना रहीं हैं.
10) Papa is going to the office – पापा ऑफ़िस जा रहे हैं.
इसी तरह से 101 रोज बोले जाने वाले इंग्लिश सेंटेंस की प्रैक्टिस करते चलिए और मेरे साथ आगे बढ़ते रहिए.
11)Mummy is peeling potatoes – मम्मी आलू छील रही हैं.
12) The maid is sweeping the floor – मेड फ़र्श पर झाड़ू लगा रही है.
13) The maid is mopping the floor – मेड फ़र्श पर पौंछा लगा रही है.
14) Dadi is watching devotional songs on The television – दादी जी टेलिविज़न पर भक्ति के गाने देख रही हैं.
15) Didi is working on her laptop – दीदी अपने लैप्टॉप पर काम कर रही है.
हम आपको यहाँ बेसिक इंग्लिश सेंटेन्स दे रहे है. जिन्हें आप रोज़ बोल सकें. इंग्लिश सेंटेन्स इन हिंदी सब समझ सकें.
16) Mummy is washing clothes – मम्मी कपड़े धो रही हैं.
17) Mummy is laying the clothes in the Sun to dry – मम्मी धूप में कपड़े सूखा रही हैं.
18) Dada Ji is watering the plants – दादा जी पौधों को पानी दे रहे हैं.
19) Dadi is bringing vegetables from the Market – दादी जी बाज़ार से सब्ज़ियाँ ला रही हैं.
20) He is eating his breakfast – वे अपना नाश्ता कर रहे हैं.
21) Dada Ji is sleeping – दादा जी सो रहे हैं.
22) Mummy is reading a magazine – मम्मी मैगज़ीन पढ़ रही हैं.
23) She is making green tea – वह चाय बना रही है.
24) She is ironing the clothes – वह कपड़े इस्तरी/प्रेस कर रही है.
25) Birds are chirping – चिड़िया चहचहा रही हैं.26) It is raining – बारिश हो रही है.
हम यहाँ आपको 101+ रोज़ बोले जाने वाले English Sentences, 101+ रोज बोले जाने वाले इंग्लिश सेंटेंस practice के लिए दे रहे है. हम आपको इंग्लिश बोलना सिखाकर ही दम लेंगे.
” तुम उड़ने की सोचों तो सही उड़ान पंखो से नहीं होंसलों से भरी जाती है“
27) Dadi is making dessert – दादी जी मीठा बना रही हैं.
28) Aunty is washing the utensils – आंटी जी बर्तन धो रही हैं.
29) Dadi is watching a daily soup on the Television – दादी जी टेलिविज़न पर डेली सीरीयल देख रही हैं.
30) Kushagr is riding a bike – कुशाग्र साइकिल चला रहाँ है.
31) My A.C. is not working – मेरा ऐ सी नहीं चल रहा/ख़राब है.
32) Mechanic is repairing A.C./Fridge/R.O – मैकेनिक ऐ सी/फ्रिज/आर ओ ठीक कर रहा है.
- बच्चों के साथ रोज बोले जाने वाले 90+ इंग्लिश सेंटेंस
- चुटकियों में सीखें स्कूल में रोज़ बोले जाने वाले इंग्लिश सेंटेंस
किसी भी चीज़ को ठीक करने की इंग्लिश Repair use कर सकते है और बहुत सारे Daily use English Sentences बना सकते हैं.
33) Tanu is going to dance class – तनु डांस क्लास जा रही है.
34) Kushagr is studying at his tution class – कुशाग्र ट्यूशन क्लास में पढ़ रहा है.
35) Laavanya is going to the office – लावण्या आफिस जा रही है.36) Didi is driving a car – दीदी कार चला रही है.
37) Dad is going for a walk – डैड सैर करने जा रही हैं.
अब हम आपको बता रहे है कि इंही 101+ रोज बोले जाने वाले इंग्लिश सेंटेंस से कैसे सवाल बना सकते है. इंही Daily use English Sentences with Hindi को नहीं वाले अंग्रेज़ी वाक्य में बदल सकते है. हम ऊपर वाले इंग्लिश सेंटेन्स को फिर से देखेंगे.
37) Dad is going for a walk – डैड सैर करने जा रहे हैं.
38) Is dad going for a walk – क्या डैड सैर पर जा रहे हैं?
39) No, he is not going for a walk – नहीं, वे सैर पर नहीं जा रहे हैं.
आप इसी तरह ऊपर दिए गये. बेसिक इंग्लिश सेंटेन्स को प्रश्नों में और नहीं वाले इंग्लिश सेंटेन्स में बदल सकते है. है ना! कितना आसान! पूछो प्रश्न इंग्लिश में अपने बच्चों से, दोस्तों से, मम्मी से, पापा से, सब से और fluent English Speaker बन जाओ.
Am + ing के 101+रोज़ बोले जाने वाले इंग्लिश सेंटेन्स
I के साथ हमेशा am का use होता है. Am और किसी के साथ नहीं लगा सकते है. बहुत आसान है ना!! हम यहाँ आपको am + ing के रोज बोले जाने वाले English Sentences बता रहे हैं. बस आप जम कर बोलने की प्रैक्टिस करो. बच्चे-बड़े zero से इंग्लिश सीखें.
40) I am getting up – मैं उठ रहाँ हूँ.
41) I am brushing my teeth – मैं दांत साफ़ कर रहा हूँ.
42) I am getting ready for school – मैं स्कूल जाने के लिए तैयार हो रहा हूँ.
43) I am putting on my slippers – मैं चप्पल पहन रहा हूँ.
44) I am taking a bath/shower – मैं नहा रहा हूँ या शॉवर ले रहा हूँ.
45) I am eating/having my breakfast – मैं अपना नाश्ता खा रहा हूँ.
46) I am tying my shoelaces – मैं जूते के फ़ीते बाँध रहा हूँ.
47) I am setting my school bag – मैं अपना स्कूल बैग लगा रहा हूँ.
48) I am sharpening my pencil – मैं अपनी पेन्सल शार्प कर रहा हूँ.
49) I am getting late for school – मुझे स्कूल को देर हो रही है.
50) I am switching off my room’s light – मैं अपने कमरे की लाइट बंद कर रहा हूँ.
51) I am cleaning my study table – मैं अपनी स्टडी टेबल साफ़ कर रहा हूँ.
52) I am going to school – मैं स्कूल जा रहा हूँ.
53) I am going into the class-room/office/Shop – मैं क्लासरूम/आफिस/दुकान के अंदर जा रहा हूँ.
54) I am eating a snack from my lunch Box – मैं अपने लंच बॉक्स से स्नैक खा रहा हूँ.
55) I am coming home from school – मैं स्कूल से घर आ रहा हूँ.
हम आपको यहाँ Ghar mein Roj bole jane wale English Sentence बता रहे हैं. आप इन्हें रोज़ बोलिए देखिए. कितनी जल्दी आप और आपके बच्चे इंग्लिश सेंटेन्स बोलने लगेंगे.
56) I am changing my school Uniform – मैं स्कूल यूनफ़ॉर्म बदल रहा हूँ.
57) I am untying my shoelaces – मैं जूते के फ़ीते खोल रहा हूँ.
58) I am washing my hands – मैं अपने हाथ धो रहा हूँ.
59) I am eating lunch – मैं लंच खा रहा हूँ.
60) I am reading a story book – मैं एक स्टोरी बुक पढ़ रहा हूँ.
61) I am taking a nap – मैं थोड़ा-सा सो रहा हूँ.
62) I am waking up – मैं जाग रहा हूँ.
63) I am drinking a milkshake – मैं मिल्क शेक पी रहा हूँ.
64) I am going to the washroom – मैं वाश-रूम जा रहा हूँ.
65) I am getting out of bed – मैं बेड से उतर रहा हूँ.
हम Daily Use English Sentences With Hindi बता रहे हैं.
66) I am looking for my slippers – मैं अपनी चप्पल ढूँढ रहा हूँ.
67) I am making the bed now – मैं बिस्तर ठीक कर रहा/रही हूँ.
68) I am doing my home-work – मैं अपना होमवर्क कर रहा हूँ.
69) I am finishing my home-work – मैं अपना होमवर्क ख़त्म कर रहा हूँ.
70) I am going to play football – मैं फ़ुटबाल खेलने जा रहा हूँ.
71) I am playing the guitar – मैं गिटार बजा रहा हूँ.
72) I am applying face wash on my face – मैं चेहरे पर फ़ेसवाश लगा रही/रहा हूँ.
74) I am going to see a movie with my friends – मैं अपने दोस्तों के साथ पिक्चर देखने जा रहा हूँ.
75) I am wiping off my face – मैं अपना चेहरा पौंछ रहा हूँ.
76) I am going to gym/ do yoga/exercise/Work out – मैं जिम/योगा/एकसरसाईज/वर्क आउट करने जा रहा हूँ.
77) I am going to have dinner – मैं डिनर करने जा रहा हूँ.
78) I am going to watch a web-series – मैं एक वेब-सीरिज़ देखने जा रहा हूँ.
79) I am going to sleep – मैं सोने जा रहा हूँ.
Are + ing 101+ रोज़ बोले जाने वाले इंग्लिश सेंटेन्स
हम यहाँ आपको are + ing के बेसिक इंग्लिश सेंटेन्स बताने जा रहे हैं. जिनसे आप अपने बच्चों से, अपने घरवालों से बोल-बोलकर प्रैक्टिस कर सकते है और उन्हीं से बहुत सारे रोज बोले जाने वाले English Sentences बना सकते है.
80) We are going to have fun today – हम आज मज़े करने जा रहे हैं.
81) They are going for a picnic – वे पिकनिक पर जा रहे हैं.
82) Didi and I are going to shop at the Mall – दीदी और मैं आज शॉपिंग ले लिए मॉल जा रहे हैं.
83) Mummy and Papa are going for a Party – मम्मी और पापा पार्टी के लिए जा रहे हैं.
84) Mummy and papa are getting ready – मम्मी और पापा तैयार हो रहे हैं.
85) My parents are going to their offices – मेरे मम्मी-पापा अपने अपने दफ़्तर जा रहे हैं.
86) My parents are not free – मेरे मम्मी-पापा फ़्री नहीं हैं.
87) We are going out to have dinner – हम डिनर करने बाहर जा रहे हैं.
88) They are going to meet their friends – वे अपने दोस्तों से मिलने जा रहे हैं.
89) The workers are not coming today – वरकर्स आज काम पर नहीं आ रहे हैं.
90) They are picking up milk on their Way – वे रास्ते में दूध लेकर आ रहे हैं.
91) They are reaching home – वे घर पहुँच रहे हैं.
92) They are changing into their night Dresses – वे अपनी नाइट ड्रेस पहन रहे हैं.
93) My grandparents are going for a Walk – मेरे दादा-दादी सैर करने जा रहे है.
हम यहाँ आपको 100+ Daily use English Sentences with Hindi बता रहे है. आप इन रोज़ बोले जाने वाले अंग्रेज़ी वाक्य को बोल-बोलकर practice करे और कराएँ.
94) They are watching T.V. – वे टेलिविज़न देख रहे हैं.
95) My mother & grand mother are Preparing dinner – मेरी माँ और दादी रात का खाना तैयार कर रही हैं.
96) My parents are setting the alarm – मेरे माता-पिता अलार्म सेट कर रहे हैं.
97) We are playing carrom-board – हम सब कैरम-बोर्ड खेल रहे है.
98) We are singing a song – हम सब गाना गा रहे हैं.
99) They are having dinner – वे रात का खाना खा रहे हैं.
100) They both are watching Ramayan – वे दोनों रामायण देख रहे हैं.
101) Dada Ji and I are going to buy medicine/Icecream/fruits – दादा जी और मैं दवाई/आइसक्रीम/फ़्रूट लेने जा रहे हैं.
102) We are going to sleep – हम सोने जा रहे हैं.
अब आप इन बेसिक इंग्लिश सेंटेन्स से प्रश्न बनाओ और नहीं के इंग्लिश सेंटेन्स भी लिखो.
103) Are we going to sleep – क्या हम सोने जा रहे हैं ?
104) No, we are not going to sleep – नही, हम सोने नहीं जा रहे है.
Story Books
आपको बच्चे को रोज़ एक story-book सुनानी है. “Read with me” by Ladybird एक ऐसी key
Words Reading Scheme है. जिससे बच्चे और आप भी छोटे-छोटे सेंटेन्सेज़ से इंग्लिश बोलना सीख जाएँगे.
ये books की ऐसी series है,जिसमें रोज़ बोले जाने वाली इंग्लिश है. इनमे धीरे – धीरे बड़े और difficult sentence की तरफ़ बढ़ते है.
आपकी और बच्चे की vocabulary बढ़ती चली जाएगी. मेरे बच्चों ने भी इन books से fluently इंग्लिश बोलना सीख लिया. तीनों बच्चों के बहुत काम आयी है ये किताबें.
निष्कर्ष – Conclusion
आपको हमने यहाँ सुबह से शाम तक घर पर होने वाली activities के सारे English sentences बताएँ हैं.
Is,am,are + ing के sentences बताएँ हैं 101+ रोज बोले जाने वाले इंग्लिश सेंटेंस दिए हैं. आपको अपने बच्चों से,अपने दोस्तों से, अपने घरवालों से इंग्लिश बोलने की खूब practice करनी है.
अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो, तो like करे और अपने दोस्तों को share करे. Comment करे, बहुत motivation मिलता है.
आप हमारे इस ब्लॉग को Subscribe करे, जिससे आपको अगले articles की जानकारी मिलती रहे. अगर आपका कोई सवाल है, तो अवश्य पूँछे हम आपसे सिर्फ़ एक comment दूर है.
आपका pura परिवार Fluent English Speaker बने
बहुत सारे प्यार के साथ
आपकी मित्र विभा
0 Comments