रोज बोले जाने वाले इंग्लिश सेंटेंस

101 रोज बोले जाने वाले इंग्लिश सेंटेंस | बच्चे-बड़े zero से English सीखें इंग्लिश बोलना हुआ बहुत ही आसान! घर बैठे free में रोज़ बोले जाने वाले हिंदी वाक्य अंग्रेज़ी में,रोज़ प्रैक्टिस करो, सुबह से शाम तक घर में बोलने वाले English Sentences.

Success की सबसे ख़ास बात है कि वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है

इंग्लिश बोलना बहुत ही आसान है!! जैसे बचपन में हमने हिंदी सुन-सुनकर बोलनी सीख ली थी. बिना हिंदी की ग्रामर सीखे ऐसे ही आप इंग्लिश सेंटेन्स बोलना भी सीख जाएँगे.

बस आपके पास रोज बोले जाने वाले इंग्लिश सेंटेंस हमेशा available होने चाहिए. जिन्हें आप जब मर्ज़ी पढ़ सकें और practice कर सकें.

हम यहाँ आपको घर में बोले जाने वाले Daily use English Sentences free में दे रहे है. आपको बस रोज़ अपने परिवार से, अपने दोस्तों से, अपने बच्चों से इंग्लिश में बात करने की practice करनी है. आपका पूरा परिवार fluent English Speaker बन जाएगा.

यक़ीन मानिए मेरे आस-पास रहने वालों ने भी मेरी website का लिंक ले लिया है. roj bole jane vale English Sentences practice कर रहे हैं और बहुत ख़ुश हैं.

बच्चे-बड़े zero से सीखे | 101 रोज़ बोले जाने वाले इंग्लिश सेंटेन्स

Is + ing के रोज़ बोले जाने वाले इंग्लिश सेंटेन्स

यहाँ हम आपको is + ing के रोज़ बोले जाने वाले अंग्रेज़ी वाक्य बता रहे हैं, जिन्हें आप रोज़ practice करके fluent speaker बनेंगे और पूरे परिवार को इंग्लिश बोलनी सिखा देंगे.

1) Mummy is taking a bathमम्मी नहा रही है.

2) Papa is shaving his beardपापा दाढ़ी बना रहे है.

3) Grandfather is reading the newspaperदादा जी अख़बार पढ़ रहे है.

4) Grandmother is praying to Godदादी जी भगवान की पूजा कर रही है.

5) Mummy is giving a bath to my sisterमम्मी मेरी बहन को नहला रही है.

6) Grandmother is chopping ladyfingers for lunch दादी जी दोपहर के खाने के लिए भिंडी काट रही है.

7) Mummy is preparing breakfastमम्मी नाश्ता बना रही है.

8) Mummy is washing mint,coriander, Ginger, lemons and green chillies for Chutneyमम्मी चटनी के लिए पुदीना, धनिया, अदरक,नींबू और हरी मिर्च धो रही हैं.

9) She is going to make chutneyवह चटनी बना रहीं हैं.

10) Papa is going to the officeपापा ऑफ़िस जा रहे हैं.

इसी तरह से 101 रोज बोले जाने वाले इंग्लिश सेंटेंस की प्रैक्टिस करते चलिए और मेरे साथ आगे बढ़ते रहिए.

11)Mummy is peeling potatoesमम्मी आलू छील रही हैं.

12) The maid is sweeping the floorमेड फ़र्श पर झाड़ू लगा रही है.

13) The maid is mopping the floorमेड फ़र्श पर पौंछा लगा रही है.

14) Dadi is watching devotional songs on The televisionदादी जी टेलिविज़न पर भक्ति के गाने देख रही हैं.

15) Didi is working on her laptopदीदी अपने लैप्टॉप पर काम कर रही है.

हम आपको यहाँ बेसिक इंग्लिश सेंटेन्स दे रहे है. जिन्हें आप रोज़ बोल सकें. इंग्लिश सेंटेन्स इन हिंदी सब समझ सकें.

16) Mummy is washing clothes मम्मी कपड़े धो रही हैं.

17) Mummy is laying the clothes in the Sun to dryमम्मी धूप में कपड़े सूखा रही हैं.

18) Dada Ji is watering the plantsदादा जी पौधों को पानी दे रहे हैं.

19) Dadi is bringing vegetables from the Market दादी जी बाज़ार से सब्ज़ियाँ ला रही हैं.

20) He is eating his breakfastवे अपना नाश्ता कर रहे हैं.

21) Dada Ji is sleepingदादा जी सो रहे हैं.

22) Mummy is reading a magazineमम्मी मैगज़ीन पढ़ रही हैं.

23) She is making green teaवह चाय बना रही है.

24) She is ironing the clothesवह कपड़े इस्तरी/प्रेस कर रही है.

25) Birds are chirpingचिड़िया चहचहा रही हैं.26) It is rainingबारिश हो रही है.

हम यहाँ आपको 101+ रोज़ बोले जाने वाले English Sentences, 101+ रोज बोले जाने वाले इंग्लिश सेंटेंस practice के लिए दे रहे है. हम आपको इंग्लिश बोलना सिखाकर ही दम लेंगे.

तुम उड़ने की सोचों तो सही उड़ान पंखो से नहीं होंसलों से भरी जाती है

27) Dadi is making dessertदादी जी मीठा बना रही हैं.

28) Aunty is washing the utensilsआंटी जी बर्तन धो रही हैं.

29) Dadi is watching a daily soup on the Televisionदादी जी टेलिविज़न पर डेली सीरीयल देख रही हैं.

30) Kushagr is riding a bikeकुशाग्र साइकिल चला रहाँ है.

31) My A.C. is not workingमेरा ऐ सी नहीं चल रहा/ख़राब है.

32) Mechanic is repairing A.C./Fridge/R.Oमैकेनिक ऐ सी/फ्रिज/आर ओ ठीक कर रहा है.

किसी भी चीज़ को ठीक करने की इंग्लिश Repair use कर सकते है और बहुत सारे Daily use English Sentences बना सकते हैं.

33) Tanu is going to dance classतनु डांस क्लास जा रही है.

34) Kushagr is studying at his tution classकुशाग्र ट्यूशन क्लास में पढ़ रहा है.

35) Laavanya is going to the officeलावण्या आफिस जा रही है.36) Didi is driving a carदीदी कार चला रही है.

37) Dad is going for a walkडैड सैर करने जा रही हैं.

अब हम आपको बता रहे है कि इंही 101+ रोज बोले जाने वाले इंग्लिश सेंटेंस से कैसे सवाल बना सकते है. इंही Daily use English Sentences with Hindi को नहीं वाले अंग्रेज़ी वाक्य में बदल सकते है. हम ऊपर वाले इंग्लिश सेंटेन्स को फिर से देखेंगे.

37) Dad is going for a walk – डैड सैर करने जा रहे हैं.

38) Is dad going for a walkक्या डैड सैर पर जा रहे हैं?

39) No, he is not going for a walkनहीं, वे सैर पर नहीं जा रहे हैं.

आप इसी तरह ऊपर दिए गये. बेसिक इंग्लिश सेंटेन्स को प्रश्नों में और नहीं वाले इंग्लिश सेंटेन्स में बदल सकते है. है ना! कितना आसान! पूछो प्रश्न इंग्लिश में अपने बच्चों से, दोस्तों से, मम्मी से, पापा से, सब से और fluent English Speaker बन जाओ.

Am + ing के 101+रोज़ बोले जाने वाले इंग्लिश सेंटेन्स

I के साथ हमेशा am का use होता है. Am और किसी के साथ नहीं लगा सकते है. बहुत आसान है ना!! हम यहाँ आपको am + ing के रोज बोले जाने वाले English Sentences बता रहे हैं. बस आप जम कर बोलने की प्रैक्टिस करो. बच्चे-बड़े zero से इंग्लिश सीखें.

40) I am getting upमैं उठ रहाँ हूँ.

41) I am brushing my teethमैं दांत साफ़ कर रहा हूँ.

42) I am getting ready for schoolमैं स्कूल जाने के लिए तैयार हो रहा हूँ.

43) I am putting on my slippersमैं चप्पल पहन रहा हूँ.

44) I am taking a bath/showerमैं नहा रहा हूँ या शॉवर ले रहा हूँ.

45) I am eating/having my breakfastमैं अपना नाश्ता खा रहा हूँ.

46) I am tying my shoelacesमैं जूते के फ़ीते बाँध रहा हूँ.

47) I am setting my school bagमैं अपना स्कूल बैग लगा रहा हूँ.

48) I am sharpening my pencilमैं अपनी पेन्सल शार्प कर रहा हूँ.

49) I am getting late for schoolमुझे स्कूल को देर हो रही है.

50) I am switching off my room’s lightमैं अपने कमरे की लाइट बंद कर रहा हूँ.

51) I am cleaning my study tableमैं अपनी स्टडी टेबल साफ़ कर रहा हूँ.

52) I am going to schoolमैं स्कूल जा रहा हूँ.

53) I am going into the class-room/office/Shopमैं क्लासरूम/आफिस/दुकान के अंदर जा रहा हूँ.

54) I am eating a snack from my lunch Boxमैं अपने लंच बॉक्स से स्नैक खा रहा हूँ.

55) I am coming home from schoolमैं स्कूल से घर आ रहा हूँ.

हम आपको यहाँ Ghar mein Roj bole jane wale English Sentence बता रहे हैं. आप इन्हें रोज़ बोलिए देखिए. कितनी जल्दी आप और आपके बच्चे इंग्लिश सेंटेन्स बोलने लगेंगे.

56) I am changing my school Uniformमैं स्कूल यूनफ़ॉर्म बदल रहा हूँ.

57) I am untying my shoelacesमैं जूते के फ़ीते खोल रहा हूँ.

58) I am washing my handsमैं अपने हाथ धो रहा हूँ.

59) I am eating lunchमैं लंच खा रहा हूँ.

60) I am reading a story bookमैं एक स्टोरी बुक पढ़ रहा हूँ.

61) I am taking a napमैं थोड़ा-सा सो रहा हूँ.

62) I am waking upमैं जाग रहा हूँ.

63) I am drinking a milkshakeमैं मिल्क शेक पी रहा हूँ.

64) I am going to the washroomमैं वाश-रूम जा रहा हूँ.

65) I am getting out of bedमैं बेड से उतर रहा हूँ.

हम Daily Use English Sentences With Hindi बता रहे हैं.

66) I am looking for my slippersमैं अपनी चप्पल ढूँढ रहा हूँ.

67) I am making the bed nowमैं बिस्तर ठीक कर रहा/रही हूँ.

68) I am doing my home-workमैं अपना होमवर्क कर रहा हूँ.

69) I am finishing my home-workमैं अपना होमवर्क ख़त्म कर रहा हूँ.

70) I am going to play footballमैं फ़ुटबाल खेलने जा रहा हूँ.

71) I am playing the guitarमैं गिटार बजा रहा हूँ.

72) I am applying face wash on my faceमैं चेहरे पर फ़ेसवाश लगा रही/रहा हूँ.

74) I am going to see a movie with my friendsमैं अपने दोस्तों के साथ पिक्चर देखने जा रहा हूँ.

75) I am wiping off my faceमैं अपना चेहरा पौंछ रहा हूँ.

76) I am going to gym/ do yoga/exercise/Work outमैं जिम/योगा/एकसरसाईज/वर्क आउट करने जा रहा हूँ.

77) I am going to have dinnerमैं डिनर करने जा रहा हूँ.

78) I am going to watch a web-seriesमैं एक वेब-सीरिज़ देखने जा रहा हूँ.

79) I am going to sleepमैं सोने जा रहा हूँ.

Are + ing 101+ रोज़ बोले जाने वाले इंग्लिश सेंटेन्स

हम यहाँ आपको are + ing के बेसिक इंग्लिश सेंटेन्स बताने जा रहे हैं. जिनसे आप अपने बच्चों से, अपने घरवालों से बोल-बोलकर प्रैक्टिस कर सकते है और उन्हीं से बहुत सारे रोज बोले जाने वाले English Sentences बना सकते है.

80) We are going to have fun todayहम आज मज़े करने जा रहे हैं.

81) They are going for a picnicवे पिकनिक पर जा रहे हैं.

82) Didi and I are going to shop at the Mallदीदी और मैं आज शॉपिंग ले लिए मॉल जा रहे हैं.

83) Mummy and Papa are going for a Partyमम्मी और पापा पार्टी के लिए जा रहे हैं.

84) Mummy and papa are getting readyमम्मी और पापा तैयार हो रहे हैं.

85) My parents are going to their officesमेरे मम्मी-पापा अपने अपने दफ़्तर जा रहे हैं.

86) My parents are not freeमेरे मम्मी-पापा फ़्री नहीं हैं.

87) We are going out to have dinnerहम डिनर करने बाहर जा रहे हैं.

88) They are going to meet their friendsवे अपने दोस्तों से मिलने जा रहे हैं.

89) The workers are not coming todayवरकर्स आज काम पर नहीं आ रहे हैं.

90) They are picking up milk on their Wayवे रास्ते में दूध लेकर आ रहे हैं.

91) They are reaching homeवे घर पहुँच रहे हैं.

92) They are changing into their night Dressesवे अपनी नाइट ड्रेस पहन रहे हैं.

93) My grandparents are going for a Walkमेरे दादा-दादी सैर करने जा रहे है.

हम यहाँ आपको 100+ Daily use English Sentences with Hindi बता रहे है. आप इन रोज़ बोले जाने वाले अंग्रेज़ी वाक्य को बोल-बोलकर practice करे और कराएँ.

94) They are watching T.V. – वे टेलिविज़न देख रहे हैं.

95) My mother & grand mother are Preparing dinnerमेरी माँ और दादी रात का खाना तैयार कर रही हैं.

96) My parents are setting the alarmमेरे माता-पिता अलार्म सेट कर रहे हैं.

97) We are playing carrom-boardहम सब कैरम-बोर्ड खेल रहे है.

98) We are singing a songहम सब गाना गा रहे हैं.

99) They are having dinnerवे रात का खाना खा रहे हैं.

100) They both are watching Ramayanवे दोनों रामायण देख रहे हैं.

101) Dada Ji and I are going to buy medicine/Icecream/fruitsदादा जी और मैं दवाई/आइसक्रीम/फ़्रूट लेने जा रहे हैं.

102) We are going to sleepहम सोने जा रहे हैं.

अब आप इन बेसिक इंग्लिश सेंटेन्स से प्रश्न बनाओ और नहीं के इंग्लिश सेंटेन्स भी लिखो.

103) Are we going to sleepक्या हम सोने जा रहे हैं ?

104) No, we are not going to sleepनही, हम सोने नहीं जा रहे है.

Story Books

read with me

Buy on Amazon

आपको बच्चे को रोज़ एक story-book सुनानी है. “Read with me” by Ladybird एक ऐसी key
Words Reading Scheme है. जिससे बच्चे और आप भी छोटे-छोटे सेंटेन्सेज़ से इंग्लिश बोलना सीख जाएँगे.

ये books की ऐसी series है,जिसमें रोज़ बोले जाने वाली इंग्लिश है. इनमे धीरे – धीरे बड़े और difficult sentence की तरफ़ बढ़ते है.

आपकी और बच्चे की vocabulary बढ़ती चली जाएगी. मेरे बच्चों ने भी इन books से fluently इंग्लिश बोलना सीख लिया. तीनों बच्चों के बहुत काम आयी है ये किताबें.

निष्कर्ष – Conclusion

आपको हमने यहाँ सुबह से शाम तक घर पर होने वाली activities के सारे English sentences बताएँ हैं.

Is,am,are + ing के sentences बताएँ हैं 101+ रोज बोले जाने वाले इंग्लिश सेंटेंस दिए हैं. आपको अपने बच्चों से,अपने दोस्तों से, अपने घरवालों से इंग्लिश बोलने की खूब practice करनी है.

अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो, तो like करे और अपने दोस्तों को share करे. Comment करे, बहुत motivation मिलता है.

आप हमारे इस ब्लॉग को Subscribe करे, जिससे आपको अगले articles की जानकारी मिलती रहे. अगर आपका कोई सवाल है, तो अवश्य पूँछे हम आपसे सिर्फ़ एक comment दूर है.

आपका pura परिवार Fluent English Speaker बने
बहुत सारे प्यार के साथ
आपकी मित्र विभा

अक्सर पूछें जानें वाले सवाल – FAQ

आपको हमने Daily Use English sentences with Hindi दिए हैं. जिन्हें आपको रोज़ बोलना है.
नहीं, जैसे हिंदी बोलना सिखाने के लिए हमें हिंदी ग्रामर सीखने की ज़रूरत नहीं होती. वैसे ही इंग्लिश भी सीखी जा सकती है.
आपको घर पर छोटे-छोटे इंग्लिश सेंटेन्स बोलने शुरू करने चाहिए.

Vibha Sharma

Hi, मैं Vibha Sharma हूँ. मैं एक Child Development Expert और Mom Influencer हूँ. मैं Maonduty की Founder हूँ. मैं तीन बच्चों की माँ हूँ. मेरी बड़ी बेटी Mechanical Engineer है, छोटी बेटी Lawyer है और बेटा Reputed College से Law कर रहा है. मेरे बच्चे हमेशा Scholar रहे. उन्होंने बहुत सारे इनाम जीते Debates, Essay writing, sports, arts, story telling, fancy dress and Theatre etc मैं यहाँ आपको Parenting के पर्सनल अनुभव share कर रही हूँ. मेरा mission 100000000+Parents की parenting journey को Happy and Easy बनाना है 🙏😊❤️ आप मुझे Instagram पर भी follow कर सकते है. मैं वहाँ Calm Parenting tips देती हूँ.😊💐

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बच्चों से ये 3 बातें कभी न बोलें नहीं तो बच्चों का Confidence बहुत कम हो जाएगा 5 Steps – ज़िद्दी बच्चों के Tantrum को कैसे Handle करें? Summer Vacation में बच्चों से कराएं ये 5 चीज़ें और उन्हें बनाएं Confident और Independent