हम सबसे अच्छे Lunch Box For Kids – बच्चों की पहली पसंद पेश करने जा रहे हैं. हम सब moms ये चाहती हैं कि हमारा बच्चा स्कूल में अपना लंच बॉक्स फ़िनिश करके आए. इसके लिए हमें बच्चों का लंच बॉक्स ऐसा तैयार करना पड़ेगा, जिसे देखकर वे बहुत खुश हो. बच्चों को हमेशा अपने favourite cartoons वाली fancy चीज़ें बहुत पसंद आती हैं.
Pediatricians का कहना है कि अगर बच्चे अपना स्कूल टिफ़िन ठीक से खाते हैं तो वे अच्छी पढ़ाई और खेल-कूद कर पाते हैं. अब हमें ऐसे Lunch Box For Kids की ज़रूरत है, जिसमें अलग-अलग compartments हो और हम अपने बच्चों के लिए एक Colourful,Healthy and balanced diet रख सके, जिसे देखते ही बच्चे खाना चाहे और अपने दोस्तों व टिचर्स को भी share करे.
हमें ऐसे tiffin box for kids, चाहिए, जो Leak-Proof हो और उनके अंदर भी mixing न हो. हमें ऐसा School Tiffin box खोजना है, जिसमें खाना fresh रहे, बच्चे उसे easily खोल व बंद कर पाएं. हमें ऐसा stainless steel lunch box ढूँढना है जो बहुत अच्छे material से बना हो.
आजकल Companies इतने सुंदर Kids lunch box और tiffin box for girls बना रही है कि आपके बच्चों का मिनटों में मन मोह लेती हैं. बच्चों के लंच बॉक्स में Seasonal Fruits, ड्राई फ़्रूट्स, एक मिठाई, वेज स्टफ़्ड पराँठा, मिक्स वेज रोल, हरे-भरे कबाब, इडली, वड़ा, पनीर पकौड़ा, Pancake, खाने की रोज़ नई-नई varieties दें. फिर देखे आपके लाडले-लाडली कैसे गपागप अपना Lunch Box फ़िनिश करके आएँगे. आप भी टेन्शन-फ़्री हो जाएँगी.
- बच्चों के नर्सरी एडमिशन के लिए इंटरव्यू की तैयारी के 8 आसान तरीके
- बच्चे के नर्सरी स्कूल एडमिशन के वक्त पेरेंट्स से पूछे जाने वाले सवाल
- सबसे अच्छी Water Bottle For Kids-सुंदर,आकर्षक और टिकाऊ
सबसे अच्छे Lunch Box For Kids- बच्चों की पहली पसंद
हमने Research करने के बाद, आपके बच्चों के लिए सबसे अच्छे Lunch box for kids की लिस्ट तैयार की है, जिसमें से बहुत सारे मैं अपने बच्चों के लिए इस्तेमाल कर चुकी हूँ. आप पूरी लिस्ट चेक करे और सलेक्ट करे tiffin box for kids.
१) Milton Steely Deluxe Mini
ये बेहद ही खूबसूरत Lunch Box For Kids है. बाहर से प्लास्टिक बॉडी जिस पर बच्चों का कार्टून बना है. अंदर से स्टील की बॉडी है, एक कंटेनर, 1स्पून और एक फ़ॉर्क भी है. Orange, Pink और blue colour बच्चों का मन मोह लेगा. अपने लाडले/लाडली को दें उनके फ़ेवरेट स्नैक्स इस tiffin box for kids में डालकर. इसे आप बर्थ डे गिफ़्ट या रिटर्न गिफ़्ट में भी दे सकते हैं.
Stainless Steel Lunch Box की विशेषताएँ
- Leak-Proof है और इनर कंटेनर के साथ है.
- चारों तरफ़ से स्नैप लॉक है, जो लंच बॉक्स को मज़बूती से बंद रखता है.
- साफ़-सफ़ाई में बहुत आसान है.
- कई सारे कलर में उपलब्ध है.
- इसकी 400 ml capacity है.
- बच्चों को बिना रुलाए स्कूल भेजने के 7 सबसे आसान तरीक़े 2024
- 20 मिनिट में बच्चों का हेल्दी लंच बॉक्स कैसे तैयार करे
2) Spanker Unicorn Lunch Box Thermal Stainless Steel
Unicorn बच्चों का फ़ेवरेट कार्टून है और अगर ये लंच बॉक्स पर मिल जाए तो कहने ही क्या? क्यूट Unicorn डिज़ाइन Lunch box विद फ़ोक. ये स्टेन्लेस स्टील लंच बॉक्स बहुत प्यारे कलर कॉम्बिनेशन में है, इसमें खाना घंटो तक ताज़ा रहेगा.
Tiffin Box For Kids की विशेषताएँ
- Leak-Proof डिज़ाइन है. बच्चे बैग में आराम से लेकर जा सकते है.
- छोटे बच्चे भी इसे बड़ी आसानी से खोल-बंद कर सकते हैं.
- हाई क्वालिटी के स्टील से बना है.खाने को फ़्रेश रखता है.
- फ़्रूट्स और वेज़ीटेबल्ज़ को अलग-अलग रखता है.
- थर्मल इन्सुलेशन है, खाना बहुत देर तक गर्म रहेगा.
- साफ़-सफ़ाई में बहुत ही ईज़ी है.
- इसमें दो बच्चों का कार्टून और उपलब्ध है राइनो और डीनो.
- इसकी capacity 1000ml है.
- 101 रोज बोले जाने वाले इंग्लिश सेंटेंस | बच्चे-बड़े zero से English सीखें
- बच्चों के साथ रोज बोले जाने वाले 90+ इंग्लिश सेंटेंस
3) Jaypee Plus Missteel Hello Kitty
लड़कियों के लिए बहुत ही प्यारा-सा पिंक कलर का Kitty के प्रिंट वाला Tiffin Box For Girls है. यह शानदार Lunch Box For Kids – 3 Pieces वाला है. स्लीक सा डिज़ाइन, लीक -प्रूफ़ बड़े आराम से बैग में फ़िट हो जाएगा. बनाइए, अपनी Princess के लिए लाजवाब लंच. लड़कियों के बर्थ डे गिफ़्ट के लिए पर्फ़ेक्ट चोईस.
Stainless Steel Lunch Box for kids की विशेषताएँ
- 100% फ़ूड ग्रेड है, खाने की Purity को घंटो तक बनाकर रखता है.
- इनर स्टेन लेस स्टील का बना इंसुलेटेड लंच बॉक्स है जो खाने के temperature को कंट्रोल करता है.
- 1 leak-proof स्टेन्लेस स्टील कंटेनर भी है, आप उसमें फ़्रूट, सलाद कुछ भी रख सकते हैं.
- स्पिल-प्रूफ़ कॉम्पैक्ट साइज़ है.
- बच्चों के लिए एकदम पर्फ़ेक्ट है.
- मेरा पढ़ाई में मन नहीं लगता क्या करुं l पढ़ाई में मन लगाने के 9 अचूक मंत्र
- बच्चों को आसानी से लिखना कैसे सिखाएं? 12 बेहतरीन तरीके
4) Kistapo Insulated BPA Free Lunch Box & Water Bottle
SuperHero बच्चों के चहेते होते हैं. लंच बॉक्स व Water Bottle For Kids में मैचिंग सूपर हीरो मिल जाएँ तो बच्चों की ख़ुशी का ठिकाना नही रहेगा. हमने इस लंच बॉक्स को अपनी इस लिस्ट में इसलिए डाला है. इसमें Avengers, Disney Princess, Unicorn और बहुत सारे कार्टूंज़ हैं. आप इसे बर्थडे गिफ़्ट्स में भी दे सकते हैं और रिटर्न गिफ़्ट में भी.
Kids Lunch Box की विशेषताएँ
- यह फ़ूड ग्रेड लंच बॉक्स है.इसमें दो containers है एक बड़ा और एक छोटा.
- एक स्टाइलिश फ़ोर्क स्पून है.
- इसका लीक-प्रूफ़ डिज़ाइन है. चारों ओर साइड लाक्स है.
- मल्टी कलर है.
- इसकी capacity 800ml है.
- छोटे बच्चों से इंग्लिश में कैसे बात करें l How To Talk To Our Kids In English
- 2024 में पढ़ाई में तेज कैसे बने 95% लाने का बेस्ट तरीक़ा
5) Gaysons Cartoon Print Stainless Steel Lunch Box
बच्चों का लंच बॉक्स Gaysons ने बड़ी मेहनत से बनाया है. कम्पनी ने Lunch Box For Kids लड़के और लड़कियों, दोनो की पसंद को ध्यान में रखकर बनाया. बड़े ही आकर्षक रंगो से बच्चों का कार्टून Lunch Box पर बना है. दो containers खाने के आइटम्ज़ को आपस में मिलने से बचाते हैं. ये टिफ़िन बहुत सारे कार्टून में उपलब्ध हैं.
Tiffin Box For Kids की विशेषताएँ
- BPA फ़्री स्टेन लेस स्टील से बना, खाने को एकदम फ़्रेश रखता है.
- खाने को गर्म और ताज़ा रखता है.
- बहुत light weight है.
- बच्चे आराम से इसे ले जा सकते हैं.
- साफ़ करने में बहुत आसान है.
- बच्चों की मनोरंजक और मज़ेदार कहानियां सुनाकर दिमाग़ तेज करे मिनटों में
- बच्चों को बिना रुलाए स्कूल भेजने के 7 सबसे आसान तरीके 2024
6) Smily Kiddos Kids Stainless Steel Insulated
ये लंच बॉक्स लड़कियों और लड़कों के मनपसंद रंगो में बना है. Circus थीम सबसे पॉप्युलर है. इसका इन्सुलेशन खाने को तारो ताज़ा रखता है.चॉपस्टिक और स्पून, दोनो दी है. बच्चों की पहली पसंद बनेगा ये लंच बॉक्स. आप इसे रिटर्न गिफ़्ट में भी दे पाएँगे.
Kids Lunch Box की विशेषताएँ
- Leak-proof है, आप बच्चे को कोई गीला समान भी दे सकता है.
- इनर ट्रे को माइक्रोवेव में भी रख सकते हैं
- आप इसे डिश्वॉशर में भी साफ़ कर सकते हैं.
- 100% BPA फ़्री और फ़ूड ग्रेड है, खाने को फ़्रेश भी रखेगा.
- बैग में ले जाने में भी आसान है.
7) Zanic Leak-Proof 4 Compartments Lunch Box
इस Lunch Box For Kids में आप खाने की बहुत सारी varieties रख सकते हैं. बड़ा ही अट्रैक्टिव लगेगा और बच्चे बार-बार खोलकर खाना चाहेंगे. ये लंच बॉक्स चार रंगो में उपलब्ध है. खूब सारी वराइयटी से सजाएँ इस लंच बॉक्स को.
Kids Lunch Box की विशेषताएँ
- Leak-Proof है और internal मिक्सिंग भी नहीं होगी.
- पॉली प्रोपाइलीन से बना है, खाना सुरक्षित रहेगा.
- साफ़ करने में बहुत आसान है.
- स्कूल, पिकनिक और स्पोर्ट्स के लिए सबसे अच्छी चोईस है.
- चारों साइड्ज़ से लाक्स हैं.
- बच्चे इसे बहुत पसंद करते हैं.
निष्कर्ष – Conclusion
हमने अपने इस लेख में सबसे अच्छे Lunch Box For Kids-बच्चों की पहली पसंद की लिस्ट बतायी है. ये Stainless Steel lunch box बच्चों के खाने के temperature को घंटो तक बनाए रखते हैं. ऐसे tiffin box for kids बच्चों के खाने को फ़्रेश रखते है.
School tiffin box और steel tiffin box for kids बच्चे कही भी ले जा सकते हैं. ये सब लीक-प्रूफ़ है और बढ़िया क्वालिटी के बने है. ये Kids Lunch Box बहुत ही शानदार हैं. आप अपने लाडलों के लिए इनमे से कोई भी लंच बॉक्स पसंद कर सकते हैं.
अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों से share करे, like करे और comment करे. ऐसे ही और आर्टिकल्ज़ के लिए subscribe करे. आपको article पोस्ट होते ही mail आएगी.
By
Vibha Sharma,
Child Development Expert
अक्सर पूछें जाने वाले सवाल – FAQ
Q1. Kids Lunch Box with Compartments बताएँ?
Ans.आप ले सकते है, V-Cap Lunch Box For Kids 3 Compartments. आप इसमें बच्चों का मनपसंद स्नैक्स रखे. जो घंटो तक गर्म और ताजे रहेंगे, बिखरेगा भी नहीं. साफ़ करने में भी बहुत आसान है.
Q2. बच्चों का स्टेन लेस स्टील का लंच बॉक्स बताएँ?
Ans. Cello Click it Stainless Steel Lunch Pack, Cello कम्पनी पीढ़ियों से बर्तन बना रही है और अपनी क्वालिटी के लिए मशहूर है.
Cello lunch box for kids की विशेषताएँ
- 100% फ़ूड ग्रेड है.
- Leak-proof है, बढ़िया स्टील से बना है.
- Dishwasher में भी साफ़ कर सकते है.
- लाने ले जाने में बहुत आसान है.
Q3.बच्चों के लिए किस प्रकार का लंच बॉक्स सबसे अच्छा है?
Ans. स्टील के लंच बॉक्स बच्चों के लिए सबसे अच्छे है. ये खाने की प्युरिटी को बनाए रखते हैं.
Q4. मैं लंच बॉक्स कैसे चुनूँ?
Ans. लंच बॉक्स BPA फ़्री होना चाहिए. इसमें खाना ताज़ा रहना चाहिए. साफ़ सफ़ाई में आसान होना चाहिए. साइज़ ऐसा हो कि बैग में फ़िट हो जाए.
Q5. बच्चों के लिए स्वास्थ्यप्रद दोपहर का भोजन क्या है?
Ans. बच्चों के स्वास्थ्यप्रद भोजन में बैलन्स्ड डाइयट यानी संतुलित भोजन होना चाहिए. इसमें ध्यान रखे कि बच्चे को प्रोटीन, कार्बोहाईड्रेट्स, विटमिंस, मिनरल्ज़ और फ़ैट्स मिलने चाहिए. आप ऐसा लंच तैयार करे जिसमें सब कुछ शामिल हो. बच्चा ऐसा भोजन खाकर अच्छी पढ़ाई व खेल कूद कर पाएगा.
0 Comments