नर्सरी स्कूल ADMISSION


2024 में बच्चों के नर्सरी स्कूल एडमिशन(दाख़िले) के लिए माता-पिता से interview में पूछे जाने वाले important सवाल और उनके जवाब | Very important Nursery school admission questions & answers for parents in 2024

हम सब माता-पिता बच्चों की शिक्षा को लेकर बहुत चिंतित रहते हैं और जब सवाल हो, नर्सरी स्कूल एडमिशन(दाख़िले) का, तो हमारी चिंताए और बढ़ जाती है. आख़िर बच्चे के 13-14 साल का निर्णय हम लेने जा रहे होते हैं. अब प्रश्न आता है, माता-पिता के interview का. हमारे मन में तरह-तरह के सवाल चल रहे होते हैं:

“हमसे किस तरह के प्रश्न पूँछे जाएँगे?” “हम उनकी तैयारी कैसे करें?” “किससे पूँछे?” ये सारे सवाल आपको डराते हैं. नमस्कार!! मैं हूँ विभा शर्मा!!

धैर्य और प्यार ही माता-पिता की कुंजी है. आपको घबराने की बिल्कुल भी ज़रूरत नहीं है. मैं इस आर्टिकल में आपको important questions & answers of parents interview for Nursery admission (दाख़िले) के बारे में बताने वाली हूँ. मैं भी इसी process से तीन बार गुजर चुकी हूँ, मेरे तीनों बच्चों का एडमिशन (दाख़िला) बड़ी सरलता से हो गया. बहुत ही general से questions पूँछे जाते हैं जो आप बड़े ही आराम से तैयार कर लेंगे. यहाँ मैंने अपने अनुभव से आपके लिए सब कुछ तैयार किया है. बस आप अपना confidence बनाएँ रखें और patience के साथ आख़िर तक मेरे साथ बने रहिए.

Table of Contents

बच्चे के नर्सरी स्कूल एडमिशन के वक्त पेरेंट्स से पूछे जाने वाले 12 सवाल | Top 12 questions for Parents during Nursery Admissions

Q.1] आपकी educational qualification क्या है? आप किस profession में हैं?

Ans. आप दोनो अपना educational qualifications बताएँ और अपने profession के बारे में बताएँ. स्कूल जानना

चाहता है कि आप फ़ीस भर पाएँगे या नहीं. बच्चे को घर पर पढ़ाई में help मिलेगी या नहीं.

Q.2] आप Nuclear family में रहते हैं या Joint family में?

Ans. आपको इस प्रश्न का उत्तर कुछ इस तरह से देना होगा।

  1. अगर आप nuclear family में रहते हैं तो आप बताएँ कि आपकी nuclear family है लेकिन जब भी आपको बच्चे की help के लिए कोई ज़रूरत होती है, तो आपके पास क्या-क्या solution है.
  2. अगर आप joint family में रहते हैं तो आप बताएँ कि आपकी family में कौन-कौन है, जो आपकी बच्चे की देखभाल में सहायता करते हैं.

Q.3] क्या आप दोनो working हैं?

Ans. अगर आप दोनो working हो,तो आप बताओ कि

  1. अगर आपकी joint family है तो आप बताएँ कि बच्चे के दादा-दादी साथ रहते हैं, जो बच्चे का ध्यान रखते हैं.
  2. यदि बच्चा Day care में जाता है तो आप कहें कि Day care के लोग बहुत friendly हैं और बच्चे को बिल्कुल homely लगता है.
  3. आप बताएँ कि आप दोनो बहुत adjusting है और आप अपने बच्चों की सारी ज़रूरतों का मिल-जुलकर ध्यान रखते हैं.

Q.4] आप अपने बच्चे को two lines में describe करें?

Ans. यहाँ आप अपने बच्चे की तारीफ़ें करना न शुरू कर दें, आपको अपने बच्चे की एक-दो positive nature बतानी है, मैं आपको यहाँ कुछ examples दे रही हूँ. आप उससे relate कर सकते हैं.

  1. अगर आपका बच्चा caring है,तो आप कहे कि बच्चा बहुत caring है और वह सबकी help करने की कोशिश करता है जैसे अपनी दादी का spectacles उन्हें ढूँढ कर दे देता है.
  2. अगर गाता अच्छा है तो आप बताएँ कि बच्चा songs or poems के साथ-साथ गाने की कोशिश करता है और सबको बहुत अच्छा लगता है.
  3. अगर आपका बच्चा dance करता है, तो आप बताएँ कि वह music लगते ही movements करना शुरू कर देता है और वे rhythm में होते हैं.

Q.5] क्या आप अपने बच्चे के बारे में 1 strength and 1 weakness बता सकते हैं?

Ans. बच्चे की strength तो आप ans. no.4 में से ही बता सकते हैं. weakness बताने के लिए, आप कह सकते हैं कि कई बार वह अपनी favorite chocolate लेने क़े लिए बहुत तरकीबें लगाता है और box कितनी भी ऊँची जगह रख दो वह उस तक पहुँच कर ही दम लेता है.

Q.6] आपके बच्चे की eating habits क्या हैं, क्या वह खाने में नख़रे तो नहीं करता?

Ans. आजकल काफ़ी स्कूल बच्चों को meals देने लगे हैं तो वे बच्चे की eating habits जानना चाहते हैं. आप बताएँ कि working days में बच्चा घर का बना खाना ही खाता है लेकिन कभी-कभी आप burger और pasta भी खिलाती हैं.

Q.7] आप अपने बच्चे के tantrums को कैसे handle करते हैं?

Ans. आप बताएँ कि ऐसी situation में आप बच्चे क़े ध्यान को divert करने की कोशिश करते हो. उसको एक-दो और options देते हो. अगर वह मान जाता है तो बहुत अच्छा है.  अगर वह नहीं मानता तो ignore करने की कोशिश करते हो क्योंकि boundaries तो set करनी ही पड़ेंगी.

Q.8] आप अपने बच्चे को values कैसे सिखाते हो?

Ans. आप कहें कि जो भी values आप बच्चे को सिखाना चाहते हैं, वे आप अपने जीवन में करते भी हैं. बच्चा आपको देखकर copy करता है. इसके अलावा आप बच्चे को values की story books सुनाते हैं, जिससे वह उन्हें सीख जाता है.वह उन्हें real life में करने की कोशिश करता है.

Q.9] अगर आपके बच्चे की किसी से लड़ाई हो जाती है या दूसरा बच्चा आपके बच्चे को मारता है तो आप क्या करेंगे?

Ans.आप कहें कि सबसे पहले तो आप अपने आपको शांत रखेंगे. फिर बच्चे से पता लगाएँगे कि क्या मामला है? School authorities से और दूसरे बच्चे के parents से मिलेंगे. उनसे सारी बात करेंगे. फिर दोनो बच्चों को समझाने की कोशिश करेंगे.

Q.10] आपने हमारे ही school को choose क्यों किया?

Ans. आप इनमे से कोई भी जवाब दे सकते है जो आपसे relate करता हो.

  1. हमें आपके स्कूल के Academic results के बारे में पता चला कि पिछले कई सालो से आपके स्कूल के बच्चों का बहुत अच्छा result आया है.
  2. अगर स्कूल में sport facilities  अच्छी है तो आप कहें कि आपके स्कूल में sports facilities बहुत अच्छी है और आपके बच्चों ने बहुत medals जीते हैं. आप भी चाहते है कि आपका बच्चा sports सीखें.
  3. आपके बच्चे की Drawing अच्छी है और आपको किसी senior बच्चे से पता लगा है कि school में Drawing और craft  पर बहुत ध्यान देते हैं. Competitions करवाते रहते हैं.

Q.11] आप हमारे स्कूल से क्या expect करते हैं?

Ans. आप बताएँ कि आप स्कूल में बच्चे के लिए safety चाहते हैं. आप चाहते हैं कि बच्चा पढ़ाई के साथ-साथ extracurricular activities में भी part ले सके. अपनी life में success or failure को positive रूप से ले सकें.

Q.12] क्या आपके बच्चे को कोई medical problem है?

Ans. अगर आपके बच्चे को कोई medical problem या किसी चीज़ से allergy है, तो स्कूल को पूरी detail बताएँ जिससे school authorities बच्चे का ध्यान रख सकें.

Interview में सफलता पाने के लिए कुछ टिप्स| Important tips for getting success in interview

1] समय पर पहुँचे (Be on time)

Interview के लिए समय पर पहुँचे. स्कूल बहुत सारे parents का interview ले रहे होते हैं. उन्होंने पूरा एक schedule बनाया होता है, जिसे वे follow करते हैं. अगर आप late पनहुचेंगे तो आपका scheduled time निकल सकता है.

2] एक दूसरे को टोके नहीं (Do not interrupt each other)

जब interviewer आप लोगों से questions से पूँछे तो वही जवाब दे जिस parent से पूँछा जाए. एक दूसरे की बात न काटे.

3] अनावश्यक दिखावा न करें (Do not show off)

आपसे आपके profession के बारे में पूँछा जाता है, अतः उतना ही जवाब दे. पैसे का दिखावा करने की कोशिश न करें.

4] धर्म और जातिवाद से बचे (Avoid religion and Casteism)

धर्म और जाति बहुत sensitive topics है. इस पर बिल्कुल बात न करें. स्कूल उन बच्चों को नहीं लेना चाहता है जिसके माता-पिता धर्म या जाति को reflect करते हैं.

5] Formal dress पहने

साफ़-सुथरे formal dress पहने. पिता shirt trousers पहने. माँ भी Normal कपड़े पहने जैसे साढी,सूट, shirt jeans आदि. ज़्यादा तड़क भड़क होकर न जाएँ.

6] आत्मविश्वास रखें (Be Confident)

आप बिल्कुल न डरें. पूरे confidence के साथ interview देने जाएँ, वहाँ बहुत ही आसान questions पूँछे जाएँगे. आप पूरे आत्मविश्वास के साथ जवाब दे.

7] भाषा (language)

आप जिस language में comfortable हैं उसी में जवाब दे, impression जमाने के चक्कर में English में रटे रटाए answer न दे. वे तुरंत आपको पकड़ लेंगे.

अनिवार्य दस्तावेज | Important documents for नर्सरी स्कूल एडमिशन in 2024

ये कुछ ज़रूरी दस्तावेज हैं जो आपके बच्चे का नर्सरी स्कूल में एडमिशन(दाख़िला) करवाने में अनिवार्य हैं:

१] जन्म प्रमाण पत्र ( Birth Certificate )

यह सबसे important document है. आप अपने बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की कुछ photocopies निकलवा कर कई स्कूलो में जमा करवा दें और  real Birth certificate को अपने पास रखें जो कि अंत में आप जिस school में बच्चे का admission ( दाख़िला) कराना चाहते है वहाँ जमा करना होगा.

२] आवास प्रमाण पत्र ( Address Proof )

माता-पिता अपने एक-दो address proof बच्चे के admission(दाख़िले) के लिए तैयार रखें. इसके लिए आप अपना या अपनी पत्नी का Passport, Aadhar card, Voter Id card, Ration card, पिछले महीने का बिजली का बिल, पानी का बिल, MTNL बिल, domicile certificate का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

३] एलूमनाई कोटा (Alumni Quota)

अगर माता-पिता दोनो ही उस स्कूल के पूर्व छात्र रह चुके हों तो उनका Xth या XIIth class का Passing Certificate दिखाना होगा.

४] सिंगल पैरेंट ( Single Parent)

कुछ स्कूलों में single parent के भी points होते हैं. इसके लिए आपको अपने  documents दिखाने होंगे.

विशेष आवश्यकता वाले बच्चे | Physically challenged child

इसके लिए आपको Govt. hospital से Physically challenged होने के real documents लाने होंगे.

पहला बच्चा ( First Kid )

अगर आप अपने पहले बच्चे का नर्सरी स्कूल में admission(दाख़िला) करवा रहे हैं तो कुछ स्कूलों में इसके लिए भी points मिलते हैं. आपको इसके लिए affidavit जमा करना होगा.

पासपोर्ट फ़ोटो ( Passport Photo )

इसके लिए माता-पिता की, बच्चे की Passport size photo चाहिए होती हैं. आप 15-20 photos निकलवाले. ये बच्चे के admission(दाख़िले) के काम आएगी.

ऊपर दिए गए सारे documents एक अच्छी सी display file में लगाएँ और interview के टाइम साथ ले कर जाएँ. अब आप पूरी तरह से तैयार है. आप पूरे confidence के साथ जायें.

आपका बहुत अच्छा interview होगा. आपके बच्चे का बड़े आराम से नर्सरी स्कूल में  एडमिशन( दाख़िला) हो जाएगा. अगर आपको कोई सुझाव चाहिए या देना हो, तो आप बेझिझक पूँछ सकते हैं.

आपको ये जानकारी कैसी लगी? Comment करके अवश्य बताएँ. मेरे इस Blog को like, share, subscribe करना न भूलें.

आपका interview बहुत अच्छा हो,
बहुत सारे प्यार के साथ,
आपकी मित्र विभा

अक्सर पूछें जाने वाले सवाल – FAQ

Q1. स्कूल में माता-पिता के साक्षात्कार के लिए कौन से प्रश्न-उत्तर पूँछे जाते है?

Ans. 1. अपने बच्चे के बारे में बताएँ?
2.आप एक संयुक्त या एकल परिवार में रहते हैं ?
3.परफेक्ट पेरेंटिंग से आप क्या समझते है?
4.क्या आपका बच्चा पोटी ट्रेंड है?
5.आपका बच्चा इंटरोवर्ट है या एक्स्ट्रोवर्ट?
आप ये सब सवाल सच-सच तैयार करके ले जाएं. आपके बच्चे का एडमिशन बड़े आराम से होगा.

Q2. पेरेंट्स इंटरव्यू में क्या पूछा जाता है?

Ans. बच्चे के बारे में, उसकी आदतों के, आपके परिवार के प्रश्न पूछे जाएँगे.

Q3. आप इस स्कूल में एडमिशन क्यों लेना चाहते हैं?

Ans. आपका स्कूल बच्चों के ब्रेन और फ़िज़िकल डबलपमेंट के लिए आदर्श स्कूल है. 


Vibha Sharma

Hi, मैं Vibha Sharma हूँ. मैं एक Child Development Expert और Mom Influencer हूँ. मैं Maonduty की Founder हूँ. मैं तीन बच्चों की माँ हूँ. मेरी बड़ी बेटी Mechanical Engineer है, छोटी बेटी Lawyer है और बेटा Reputed College से Law कर रहा है. मेरे बच्चे हमेशा Scholar रहे. उन्होंने बहुत सारे इनाम जीते Debates, Essay writing, sports, arts, story telling, fancy dress and Theatre etc मैं यहाँ आपको Parenting के पर्सनल अनुभव share कर रही हूँ. मेरा mission 100000000+Parents की parenting journey को Happy and Easy बनाना है 🙏😊❤️ आप मुझे Instagram पर भी follow कर सकते है. मैं वहाँ Calm Parenting tips देती हूँ.😊💐

2 Comments

  • Amreen · August 21, 2022 at 5:32 pm

    Nice vibha mam,u are doing great job.👍

      Vibha Sharma · August 21, 2022 at 10:23 pm

      Thank you Amreen. I am glad you liked it. I hope it will help parents.

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Summer Vacation में बच्चों से कराएं ये 5 चीज़ें और उन्हें बनाएं Confident और Independent बच्चों को Mentally strong बनाने के लिए इनमें से 1 चीज़ ज़रूर सिखाएं हनुमान जी के नाम पर बच्चों के मॉडर्न, अद्भुत और साहसी नाम