बच्चों के साथ रोज बोले जाने वाले 90+ इंग्लिश सेंटेंस English Sentences For Kids “बच्चों से इंग्लिश में कैसे बोलूँ?” “बच्चों को इंग्लिश ग्रामर कैसे सिखाऊँ?” “बच्चों से इंग्लिश में बात कैसे करूँ?” “दैनिक अंग्रेज़ी वाक्य कैसे सिखाऊँ?”
नमस्कार…!!! मैं हूँ विभा शर्मा…!!!
सारे QUESTIONS हमें बहुत तंग करते हैं. मैं इसका एक़ आसान सा उपाय लेकर आयी हूँ, जो सालों पहले मैंने अपने बच्चों के साथ आज़माया था. अब मेरे तीनो बच्चे FLUENT ENGLISH बोलते हैं. मेरी बेटी HIGH COURT में जब बहस करती है, तो सब उसकी English सुनकर दंग रह जाते हैं.
जब मेरे बच्चों ने थोड़ा-थोड़ा बोलना शुरू किया और बातों को समझने लगे. यह उम्र रही होगी 2 साल की. मैंने उनसे दैनिक जीवन में प्रयोग किए जाने वाले अंग्रेज़ी वाक्य बोलने शुरू किए. मैंने छोटे-छोटे इंग्लिश सेंटेन्स की एक LIST बना ली, जो ENGLISH SENTENCES मुझे बच्चों से बोलने थे.
यहाँ मैं आपसे एक बात कहना चाहूँगी कि अब आपको अपने मन को मज़बूत करना है. कुछ लोग आपका मज़ाक़ उड़ा सकते हैं. लेकिन आपको अपने इरादे मज़बूत रखने होंगे. नहीं तो जीवन भर परेशान रहेंगी कि बच्चों को ENGLISH कैसे सिखाऊँ?
अपने बच्चों के FUTURE के लिए आपको ये प्रण लेना ही होगा. तो आशा है, अब आप तैयार है..! मेरे साथ बने रहिए, बच्चों के ENGLISH CONVERSATION का ख़ज़ाना आज खुलने वाला है.
- बच्चों के नर्सरी एडमिशन के लिए इंटरव्यू की तैयारी के 8 आसान तरीके
- छोटे बच्चों से इंग्लिश में कैसे बात करें l How To Talk To Our Kids In English
बच्चों को इंग्लिश (ENGLISH) बोलना सिखाना क्यों ज़रूरी है?
Parents, आप जानते ही हैं Technology बहुत तेज़ी से बदल रही है. सब कुछ online होता जा रहा है. युवाओं को services, Business, सब online करना आना चाहिए.
विदेशों में नौकरी पाने के लिए, Business करने के लिए, English ही ऐसी Language है जिसे सब बोलते और समझते हैं. यह एक International Language है.
हमारे India में भी ऐसे states हैं, जहां हिंदी नहीं बोली जाती. लेकिन इंग्लिश बोली और समझी जाती है.
- सबसे अच्छी Water Bottle For Kids-सुंदर,आकर्षक और टिकाऊ
- चुटकियों में सीखें स्कूल में रोज़ बोले जाने वाले इंग्लिश सेंटेंस
बच्चों को बचपन से ही English बोलने क्यूँ सिखानी चाहिए?
Parents, हमें अगर अपने बच्चे को success होने में मदद करनी है, तो जितनी जल्दी हो सके इंगलिश सिखानी शुरू करनी चाहिए. बच्चा बचपन में हर चीज़ बहुत जल्दी सीखता है, जैसे वह हिंदी बोलना सीखता है.
वैसे ही हमें English बोलनी सिखानी चाहिए. जितनी जल्दी शुरू करेंगे, उतनी ही बच्चे की vocabulary बढ़ती जाएगी. अगर बच्चा बड़ा हो चुका है और आपने इंग्लिश सेंटेंस बोलने शुरू नहीं किए है. तो कोई बात नहीं आज से शुरू करो.
अभी से, मेरे साथ आख़िर तक बने रहिए, तभी आप पूरी तरह सीख पाओगे. चलिए, शुरू करते हैं !
हम आपको बच्चे से सुबह से रात तक different scenario में बोले जाने वाले English Sentences बताएँगे. बच्चा जब सुबह सोकर उठता है, तो आप सबसे पहले उससे Good Morning बोलिए. उससे बाक़ी members को Good Morning करवाएँ. यह रोज़ का नियम बना ले.
- 1 दिन में एग्ज़ाम की तैयारी कैसे करे और अच्छे नम्बर लाए
- 2 months में छोटे बच्चों को इंग्लिश पढ़ना कैसे सिखाएं
बच्चों के साथ different situation में रोज़ बोले जाने वाले इंग्लिश सेंटेंस
अब हम आपको इस बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं कि कौन-कौन से अंग्रेजी वाक्यों को अलग-अलग स्थितियों में इस्तेमाल करना है. आपको अपने बच्चों के साथ संवाद करते समय उनका इस्तेमाल करना होगा।
हेल्दी हैबिट्स के लिए इंग्लिश सेंटेंस
Hygienic healthy habits बच्चे को बचपन से ही डालनी ज़रूरी है. आप बच्चे के दिन की शुरुआत इन English सेंटेंस से कर सकते हैं.
1) Put on your slippers – चप्पल पहनो
2) Go to the toilet – टॉयलट जाओ
3) Wash your hands – अपने हाथ धोलो
4) Brush your teeth – अपने दांत साफ़ करो
5) Wipe off your hands – अपने हाथ पौंछो
- बच्चों का दिमाग तेज करने के अनोखे टिप्स 2022 l Tips To Improve Child’s Brain Power
- 101 रोज बोले जाने वाले इंग्लिश सेंटेंस | बच्चे-बड़े zero से English सीखें
- सबसे अच्छे Lunch Box for kids-बच्चों की पहली पसंद
योगा के लिए और पौधों को पानी देने के लिए English वाक्य
जैसा कि मैंने अपने पिछले blog में आपको बताया था कि बच्चे के दिमाग़ को तेज करने के लिए योगा बहुत ज़रूरी है.Breathing exercise करने से Health अच्छी होती है.
पौधों में पानी डालने से बच्चा पौधों से प्यार करने लगता है. नीचे दिए हुए English के Sentences आप योगा करवाते हुए और पौधों को पानी डलवाते हुए बोले.
6) let’s do Yoga – चलो, योगा करते हैं
7) Help me in spreading The mat – मेट बिछाने में मेरी सहायता करो
8) Take off your slippers – चप्पल उतारो
9) Fold the mat, Please – मेट को तय कर दो
10) Thank you – धन्यवाद
11) Please, bring the mug – कृपया, मग लेकर आओ
12) Please, water the plants. कृपया, पौधों को पानी दो
13) Flowers always bloom Towards the sun – फूल हमेशा सूरज की ओर खिलते हैं
14) Green leaves are Healthy leaves – हरी पत्तियाँ स्वस्थ पत्तियाँ होती हैं
15) Yellow leaves are Unhealthy leaves – पीली पत्तियाँ अस्वस्थ पत्ती होती हैं
16) Oh! Sorry – माफ़ कर दो
सुबह की activities के लिए इंग्लिश सेंटेंस
सुबह-सुबह बच्चा ख़ुश रहे, Poem सुनकर नाचता-गाता स्कूल के लिए तैयार हो. उसके लिए घर पर एक ख़ुशनुमा environment बने.
जिससे वह poems भी याद कर लेगा और ख़ुश भी रहेगा. उसके कपड़े select करवाए, उसकी Decision Power develop होगी. इस situation के इंग्लिश के वाक्य ऐसे बोले.
17) Please, bring my phone – कृपया, मेरा फ़ोन ला दो
18) let’s listen to a poem – चलो पोयम सुनते है
यह भी पढ़े – बच्चे के नर्सरी स्कूल एडमिशन के वक्त पेरेंट्स से पूछे जाने वाले सवाल
नहाने के के समय यूज़ होने वाले इंग्लिश वाक्य
19) It is time to take a bath – नहाने का समय हो गया है
20) Go and turn on the tap – जाओ नल खोल आओ
21) Let the bucket fill up – बाल्टी भरने दो
22) Turn off the tap – नल बंद कर दो
23) Wow! Bucket is full – वाह! बाल्टी भर गयी
24) Please, bring your towel – कृपया, अपना तौलिया लाओ
25) Choose, which clothes Would you like to wear? Red or Blue?- चुनाव करो, कौन सी ड्रेस पहनोगी? लाल ओर नीली?
26) Thank you – धन्यवाद
27) Take a bath – नहा लो
28) Wipe off your body – अपना शरीर पौंछ लो
29) Wear your clothes – कपड़े पहन लो
30) May I help you – क्या मैं तुम्हारी सहायता करूँ
31) Wow! You have worn clothes yourself – वाह ! तुमने ख़ुद कपड़े पहन लिए
32) Comb your hair – कंघी कर लो
33) Put some cream on your Face – चेहरे पर क्रीम लगाओ
34) Put on your shoes/sandals – अपने जूते पहनो
नाश्ता करने के लिए यूज़ होने वाले इंग्लिश सेंटेंस
बच्चे को school जाने से पहले Breakfast कराना बहुत ज़रूरी है. उसको school में बहुत सारी activities करनी होती है, जिसके लिए उसे Breakfast से energy मिलेगी.
Dining Table पर बैठाकर नाश्ता कराएँ. बच्चा खाने के etiquettes सीखेगा. आप इस तरह से बच्चे से English में बात करे.
35) Come and sit the Dining table – आओ,डाइनिंग टेबल पर बैठो
36) Wait, it is hot – रुको, ये गर्म है
37) Hold your glass with both Hands – अपना ग्लास दोनो हाथों से पकडो
38) Take as much as you need – उतना लो जितना तुम्हें चाहिए
39) Chew it properly – चबाकर खाओ
40) Finish your Breakfast – नाश्ता खत्म करो
बच्चे को school भेजते समय आप इन इंग्लिश वाक्यों को बोले.
41) Are you ready to go to school – क्या तुम स्कूल जाने के लिए तैयार हो
42) Take your bag, lunch box, And water bottle – अपना बैग,लंच वाटर बोत्तल ले लो
43) Say, bye to everyone – सबसे बाय बोलो
44) Have a good day – तुम्हारा दिन अच्छा हो
45) Get into the car – कार के अंदर जाओ
46) Get on the bus – बस में चलो
स्कूल की बात करने के लिए इंग्लिश सेंटेंस
जब बच्चा school से आए तो आपको उससे उसके दिन के बारे में पूँछना चाहिए. उसका दिन कैसा रहा? बच्चा आपको school की बातें बताना शुरू कर देगा. आपकी bonding हो जाएगी. आप English में ऐसे बात करे.
47) Hi, how was your day – हाय, तुम्हारा दिन कैसा था
48) Did you enjoy your lunch today – क्या तुम्हें आज का लंच अच्छा लगा
49) Change your clothes – अपने कपड़े बदल लो
50) Take off your shoes – अपने जूते उतारो
51) Wash your hands – अपने हाथ धो आओ
52) Who did you play with today – तुम आज किसके साथ खेले
53) What all did you do today तुमने आज क्या-क्या किया?
54) You have coloured the Picture very well today – तुमने आज पिक्चर में अच्छा कलर भरा है
फल खाने के लिए English Sentences
55) Are you hungry – क्या तुम भूखे हो
56) What will you eat apple Or banana – तुम क्या खाओगे सेब या केला?
इंग्लिश सेंटेंस स्टोरी व नेप के लिए
बच्चे school से थका हुआ आता है, उसे एक nap की ज़रूरत होती है. Nap से पहले उसे एक story सुनाएँ. ये अब आप ऐसे बोले.
57) Bring your story book – अपनी कहानी की किताब लाओ
58) Lie down on the bed – बैड पर लेट जाओ
59) Have you enjoyed the story – तुम्हें स्टोरी में मज़ा आया
60) Put the story book back on The shelf – स्टोरी बुक को वापिस शेल्फ में रख दो
activities करने के लिए इंग्लिश वाक्य
आप बच्चे को उठाएँ और कुछ activities कराएँ.जैसे कि Park जाना, clay modelling etc. मैंने बहुत सारी activities अपने पिछले blog में बतायी है. आप वहाँ से choose कर सकते है. इनसे बच्चों का दिमाग़ तेज क़ाम करेगा. बच्चों से इस समय इंग्लिश में ऐसे बात करे.
61) Wake up – जाग जाओ
62) Finish your milk – अपना दूध ख़त्म करो
63) Colour your book, while I cook the dinner – कलरिंग करो मैं खाना खाऊँगी
64) Please, bring two tomatoes From the fridge – कृपया फ्रिज से दो टमाटर ले आएं
65) Excellent colouring – बहुत अच्छी कलरिंग की है
यह भी पढ़े – बच्चों को बिना रुलाए स्कूल भेजने के 7 सबसे आसान तरीके 2022
पार्क जाने के लिए इंग्लिश सेंटेंस
66) Let’s play – चलो खेलते है
67) Let’s go to the park – चलो पार्क चलते है
68) Share your ball with Mehul – अपनी बॉल मेहुल के साथ शेयर करे
69) Kick the ball – बॉल को किक करो
70) Be careful – सावधान रहो
71) Take a shower – शावर से नहाओ
72) Play with your blocks or Clay – अपने ब्लॉकसे/क्ले से खेलो
73) You have made such a Beautiful picture – तुमने बहुत सुंदर पिक्चर बनाया है
74) Let’s decorate it – चलो सजाते है
75) It is time to practice handwriting now – लिखने की प्रेक्टिस करते है
76) It is nice but we can Improve it little – बहुत अच्छा है लेकिन और अच्छा करते है
Dinner time में इन इंग्लिश वाक्यों का प्रयोग करे
77) Please pass the salt – नमक दो
78) What would you like for salad – सलाद में क्या खाओगे
79) Tomato or cucumber – टमाटर या खीरा
80) Why not both – दोनो क्यों नहीं
81) I have cooked your Favorite today – मैंने तुम्हारा मनपसंद खाना बनाया है
82) Do not spill your food On your clothes – अपने कपड़ों पर खाना मत गिराओ
83) Tell your dad about your day – पापा को अपने दिन के बारे में बताओ
84) Finish your food – अपना खाना ख़त्म करो
85) It is time to have a dessert – यह मीठा खाने का टाइम है
सोने से पहले बोन जाने वाले इंग्लिश वाक्य
86) Let’s pray to God – चलो भगवान की पूजा करते है
87) Wear your night suit – अपना नाइट सूट पहनो
88) Say Good Night to Grand parents – दादा -दादी को गुडनाइट बोलो
89) Which story will you Listen today – तुम कौन सी कहानी आज सुनोगे
90) Switch off the light please – कृपया, लाइट बंद कर दो
91) Do you want me to switch On the night lamp – नाइट लैम्प स्विच ऑन करूँ क्या
92) Good Night – गुड नाइट
निष्कर्ष – Conclusion
जब आप छोटे बच्चों से ये सारे रोज़ बोलने वाले English Sentences बोलेंगे, तो वह बहुत जल्दी इंगलिश बोलनी सीख़ जाएँगे. और हाँ ! आपको एक story book भी रोज़ ज़रूर सुननी है.
फिर देखिए कितनी जल्दी बच्चे की English की vocabulary बढ़ेगी. बच्चे को किसी भी subject को रटना नहीं पड़ेगा और वह समझ कर ही अपने words में लिखा करेगा.
अगर आपको story books ढूँढने में कोई परेशानी आ रही है, तो मुझे comment अवश्य करे.मैं आपको story books का link दे दूँगी.
अगर आपको जानकारी पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों से share ज़रूर करे. Subscribe करे, आपको अगले blog की update मिलती रहेगी. आप कुछ और पूँछना चाहते है तो please comment करे.
आपको जानकारी कैसी लगी? Comment करके अवश्य बताएँ.
आपका बच्चा बहुत अच्छी English सीखे,
बहुत सारे प्यार के साथ,
आपकी मित्र विभा
5 Comments
sitaram tripathi · July 27, 2023 at 1:39 pm
very nice
Thank you Sir
Vibha Sharma · March 18, 2024 at 2:55 pm
Thank you 😊
Roma · November 23, 2023 at 7:36 am
Advance
Ritu · March 17, 2024 at 6:35 pm
I scroll on Instagram reels. N u are giving few tips on kids . I just like that. After some time I checked ur posts. Those are very useful for growing kids. I just read all English words those are used in daily routine. I really appreciate you that you are doing well for growing kids .
Vibha Sharma · March 18, 2024 at 2:54 pm
Thank you dear for appreciating my work. It means a lot to me.