बच्चों का दिमाग

बच्चों का दिमाग तेज करने के अनोखे उपाय l Fantastic Tips to improve Child’s Brain Power 2023 बच्चों का दिमाग तेज़ कैसे करें? बच्चे की ब्रेन (Brain Power) कैसे बढ़ाएँ? बच्चे का मानसिक विकास (mental Development) कैसे करे? छोटे बच्चों की क्या-क्या activities होनी चाहिए? 3 साल के बच्चों को कैसे पढ़ाएँ? बच्चों को कैसे लिखना सिखाएँ ? बच्चे को इंटेलिजेंट (Intelligent) कैसे बनाएँ?

ये सारे Questions हम Parents को परेशान किए रखते है. जब दोनो Parents working हो तो problem और भी बढ़ जाती है.  Parents को guilt होने लगती है. हम Parents को अपने बच्चों की Full Development की बहुत चिंता रहती है.  Full Development से मेरा मतलब है: बच्चों का शारीरिक, भावनात्मक और मानसिक विकास.

बच्चों के अच्छे मानसिक विकास ( Brain Development ) से उनमें Confidence, Self-Respect और Positivity की भावना जन्म लेती है. कुछ Activities ग्रोईंग एज के बच्चों के Brain Cells का विकास करने में तेज़ी से मदद करती है. उनका दिमाग़ तेज़ी से क़ाम करने लगता है, जिससे बच्चों की Memory भी strong होती है.

इस Article में मैं सिर्फ़ “बच्चों का दिमाग तेज (Brain Development) कैसे करें” के बारे में बहुत महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रही हूँ. आप मेरे साथ आगे पढ़ते रहिए.

बच्चों का दिमाग़ तेज करने के अनोखे उपाय l Fantastic Tips for Kid’s Mental or Brain  Development

“तेज दिमाग़” Brain Development: इसका meaning क्या है?

दिमाग़ से ऐसी ​activities करना, जिसमें बच्चे को मज़ा आए, उसे कुछ सीखने को, solve करने को, imagine करने को मिले और वह ख़ुश हो.

मैं यहाँ आपको ऐसी ​activities​ बताने जा रही हूँ, जो सभी Parents कर सकते हैं. चाहे वे Working Parents हो या Homemaker. 

ये सभी Activities 15 minutes की है और बहुत ही आसान है. ये activities बच्चे की Brain cells active करती हैं, जिससे उसका दिमाग़ तेज क़ाम करता है और मानसिक विकास (Mental Development) के लिए जादू है.

इन activities को 2.5 साल से 3 साल का बच्चा शुरू कर सकता है. मैं यहाँ 12 activities बता रही हूँ जिसमें से आप कोई भी 5-6 ऐक्टिविटीज़ का चुनाव करके अपने बच्चे से रोज़ करवा सकते है.खुद भी उसके साथ involve हो सकते है.

१. योगा (Yoga)

आप अपने बच्चे के साथ सूर्य नमस्कार व ताड़ आसन करें. Perfection की ओर ध्यान न दें, बच्चा जैसे भी करें, उसे करने दें. “Healthy Brain lives in Healthy Body”.

योगा करने से Blood circulation अच्छा होता है और यह दिमाग़ तेज करने का अनोखा उपाय है .हमें सिर्फ़ बच्चे को आदत डालनी है, जिससे बच्चों का मानसिक विकास होगा.

२. पौधों को पानी डलवाएँ (Watering the Plants) 

बच्चों को छोटा-सा मग या glass देकर पौधों में पानी डलवाएँ. वे पौधों का ध्यान रखना सीखेंगे व उनके आने वाले जीवन में Environment के लिए alert हो जाएँगे. फूलों का खिलना, बीज से पौधा बनना, इस activity से बच्चों में curiosity पैदा होगी और मानसिक विकास होगा.

३. किताब पढ़कर सुनाएँ (Read a story Book)

बच्चों को कहानी सुनना बहुत अच्छा लगता है. आप कोई भी छोटी-सी Story Book लेकर पढ़कर सुनाएँ. ध्यान रखें, Book में Photo ज़्यादा हो और written matter बहुत कम हों.

आवाज़ें बदलें, expressions बदलें, story को interesting बना कर सुनाएँ. Book Reading से बच्चे की vocabulary और imagination बढ़ती है. आप दोनो में Bonding होगी.

बच्चे के पापा को दोनों मिलकर story सुनाएँ, बच्चे की memory sharp होती हैं. मेरी बेटी अपने पापा को स्टोरी सुनाती थी और बहुत ख़ुश होती थी. ये बच्चों का dimag tej karne ka tarika है

४. रंग भरें (Coloring)

बच्चे को छोटी-सी Study Table and chair दें, जिस पर वह आराम से बैठकर क़ाम कर सके. आपको कोई एक छोटी-सी shape बनानी है, आसान सी, जैसे: Sun, Orange, Apple, etc.

आपको बच्चे को 1 crayon देना है और उसे colour fill करने के लिए बोलना है. आप खुद भी same picture ​में colour भर कर दिखाएं. बच्चे की fingers और brain का coordination बहुत अच्छा होता है. 

५. FreeHand Drawing

आप बच्चे को एक Drawing notebook दीजिए. 1 crayon बच्चे को choose करने दीजिए. बच्चे से कहिए उसका जो मन करे, वह बनाए. अब देखिए बच्चे की imagination कैसे उड़ान भरती है.

वह जो भी बनाए टेढ़ा- तिरछा, उसे बनाने दीजिए. रोज़ उसकी Drawing पर stars   दीजिए. बच्चे को और आपको इसमें बहुत मज़ा आने वाला है. बनें रहिए मेरे साथ, अभी और भी अच्छी-अच्छी activities की बात होने वाली है. इस activity से बच्चों का मानसिक विकास होगा.

६. बच्चों का दिमाग तेज करने का उपाय – पज़ल (Puzzles)

बच्चे को 5-6 pieces वाला Puzzle दीजिए. उसे खुद से लगाने दो. लेकिन अगर उससे पूरा solve न हो पाए तो अब आप उसकी help कीजिए. आपको सिर्फ़ hint देना है. बच्चे की logical ability बढ़ती है और उसका दिमाग़ तेज (Brain Develop) होता है.

Our Suggestions 

  • KRIDEZ Mini Travel Puzzles for Kids

Buy on Amazon

७. ब्लॉक्स और खिलौने (Blocks and Toys)

बच्चे को colours, shapes, alphabets,​number के blocks दीजिए. लेकिन एक बार में एक ही चीज़ देनी है. इस time बच्चे के साथ बैठिए और उसके साथ खेलिए, recognition करवाएँ.आप बड़ी आसानी से उसे सब सीखा देंगी.

८. बच्चे से बात-चीत (Communication)

ढाई – तीन साल का बच्चा Play School जाने लगता है. आप 10 minutes उससे school के बारे में बात करें. आज उसने कौन सा ​game​ खेला? किस friend के साथ खाना खाया?

वह अपने आप school के बारे में बताना शुरू कर देगा. उसे क्या अच्छा लगा, क्या बुरा लगा? यह communication आप दोनों में बहुत Bonding कराएगा. बच्चा पूरी life आपसे सब बातें share करेगा.

९. क्ले मॉडलिंग (Clay ​Modelling)

आप बच्चे को रंग- बिरंगी clay दें. वह अपने आप imagination से कुछ बनाएगा. Clay modelling से motor skills मज़बूत होती है. Brain Development तेज़ी से होता है. आप भी clay से alphabets या numbers बना कर दिखा सकती है. ये dimag tej karne ka tarika है.

Our Suggestions

  • Imagimake Clay Murals

Buy on Amazon
  • Pidilite Plastic Rangeela Creative Clay Pack

Buy on Amazon

१०. बच्चों का दिमाग तेज करने का अनोखा उपाय Music & Dance

आप कोई Music लगाएँ या Poem लगाएँ और बच्चे को Free Dance करने दें. आपको कोई भी Action सिखाने की ज़रूरत नहीं है. बच्चे को enjoy करने दें.

उसे अपने actions करने दें. बच्चा बहुत enjoy करेगा. मेरा बेटा kushagr भी Pretty woman पर बहुत dance करता था, जब वह 2.5 साल का था. इससे बच्चों का मानसिक विकास होता है.

११. मौजे पहनना (Putting on Socks) 

बच्चे को socks दें colorful. उससे खुद पहनने को बोले. बच्चे को left वाली right वाली socks समझने में थोड़ी परेशानी होगी. लेकिन उसमें ही तो दिमाग़ लगाना है.

ये एक problem solving skill है, इससे ही दिमाग़ तेज होता है यानी brain cells काम करती है. इस activity से बच्चे को बहुत मज़ा आने वाला है.

१२. मनपसंद कहानी सुनाना (Read Favorite Story Book)

अब रात को सोने से पहले नहलाकर, ढीला-ढीला सा night suit पहनाकरBaby bed पर लिटाए. फिर एक छोटी सी favorite story book सुनाएँ. उसमें से 4-5 words अगले दिन use करते रहे.

उनके छोटे छोटे sentences बनाएँ. Story में से questions पूँछे, interactive बनाएँ. बच्चे की concentration बढ़ेगी. और ……..दिमाग़ तेज होगा.

Suggested Books

  • Brain Activity Book for Kids

Buy on Amazon

Activities करने का तरीक़ा 

इन activities के बीच में आपको बहुत सारा Gap देना है. बच्चे को free Play करने देना है.अगर आपका बच्चा 15 minutes से ज़्यादा कोई activity करना चाहता है, तो करने दें. हरेक activity के बाद बच्चे को praise करें. उसकी help करने के लिए न दौड़े, उसे खुद करने दें. जब वह खुद कोई activity पूरी करेगा तो उसकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. आप भी ​enjoy​ करेंगे.

निष्कर्ष – Conclusion

हमने अपने इस लेख में बच्चों का dimag tej karne ka tarika बताया है. बच्चों का दिमाग तेज करने का उपाय करने के लिए ऊपर दी हुई Activities में से कोई भी 5-6 Activities आप choose कीजिए. अपने according रोज़ बदल- बदल कर करवाएँ. कुछ भी करवाने की जल्दी न करे. सब बच्चे अपने अपने pace पर सीखते है. न आपको पता चलेगा न बच्चे को और बच्चा enjoy करते हुए सब कुछ सीखेगा, magically. चलिए शुरू कीजिए और मज़े कीजिए बच्चे के साथ!!

आपको blog में दी हुई जानकारी कैसी लगी ? अगर आपको जानकारी पसंद आयी हो तो like करे,share करे और ​Subscribe​ करे. जिससे मैं e-mail के द्वारा next blog के बारे में आवश्यक जानकारी देती रहूँगी. आप इस विषय में कोई सुझाव देना चाहते है तो comment अवश्य करें.

बच्चे का दिमाग़ तेज क़ाम करे,
बहुत सारे प्यार के साथ,
आपकी मित्र विभा

 


Vibha Sharma

Hi, मैं Vibha Sharma हूँ. मैं एक Child Development Expert और Mom Influencer हूँ. मैं Maonduty की Founder हूँ. मैं तीन बच्चों की माँ हूँ. मेरी बड़ी बेटी Mechanical Engineer है, छोटी बेटी Lawyer है और बेटा Reputed College से Law कर रहा है. मेरे बच्चे हमेशा Scholar रहे. उन्होंने बहुत सारे इनाम जीते Debates, Essay writing, sports, arts, story telling, fancy dress and Theatre etc मैं यहाँ आपको Parenting के पर्सनल अनुभव share कर रही हूँ. मेरा mission 100000000+Parents की parenting journey को Happy and Easy बनाना है 🙏😊❤️ आप मुझे Instagram पर भी follow कर सकते है. मैं वहाँ Calm Parenting tips देती हूँ.😊💐

2 Comments

  • Rajender kumar Sharma · July 9, 2022 at 1:43 pm

    Excellent work

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    बच्चों से ये 3 बातें कभी न बोलें नहीं तो बच्चों का Confidence बहुत कम हो जाएगा 5 Steps – ज़िद्दी बच्चों के Tantrum को कैसे Handle करें? Summer Vacation में बच्चों से कराएं ये 5 चीज़ें और उन्हें बनाएं Confident और Independent