बच्चों के लिए हनुमान जी के नाम


Hello friends!! हिन्दु बच्चों के लिए हनुमान जी के नाम पर मॉडर्न, अद्भुत व साहसी नाम

आजकल के युग में आपको हर तरह के संकट से हनुमान जी बचाते हैं. ज्योतिष शास्त्र, अंक शास्त्र सब हनुमान जी की उपासना करने की सलाह देते हैं. हनुमान चालीसा आपके हर तरह के दु:ख और क्लेश का विनाश करता है.

ऐसे राम भक्त हनुमान जी जो अपनी शक्ति, विनम्रता और भक्ति के लिए जाने जाते हैं. ऐसे देवता के नाम पर अगर हम हिन्दु बच्चों के नाम रखेंगे, तो बच्चे भी हनुमान जी जैसे साहसी बनेंगे.

हम आपके लिए बहुत रिसर्च करके हनुमान जी के नाम पर बच्चों के नाम लाए हैं.
ये Hanuman ji ke naam par baby boy name छोटे और आसान है. जिन्हें पुकारना भी आपको बहुत अच्छा लगेगा.

Hanuman ji ke naam par bachchon ke naam बहुत अनूठे हैं और हरेक नाम हनुमान जी के गुणों में से एक का प्रतीक है.

हिन्दु बच्चों के लिए हनुमान जी के नाम पर मॉडर्न, अद्भुत व साहसी नाम

चलिए, चुनिए अपने लाडले के लिए सबसे मॉडर्न नाम

1) आंजनेय
अंजना का पुत्र, दिव्य माँ और बेटे का अटूट संबंध

2) अजेश
मज़ाक़ करने वाला व ज़िंदगी को खुल कर जीने वाला

3) अतुलित
जिसकी तुलना न की जा सके, जिसके सामने कोई टिक न सके

4) अनिल
हवा, शुद्ध वायु के देवता

5) अतुल्य
जिसकी तुलना न की जा सके

6) आंजय
कभी पराजित न होने वाला

7) अभ्यंत
निडर और संकटमोचन

8) अमित
अनंत, अद्वितीय, अविनाशी, असीम

9) अनंत
शाश्वत, धर्मी, पृथ्वी, विष्णु जो अमर है

10) आदिलेश
हनुमान जी का दूसरा नाम

11) अमृत्य
मृत्यु से रहित

12) अनादि
आदि से रहित

13) अव्यग्र
कभी व्यग्र न होने वाला

14) अमल
दोष रहित

15) अक्षहन्त्रे
रावण के पुत्र अक्षय का अंत करने वाले

Hanuman ji ke naam par bachchon ke naam

16) बजरंग
सशक्त, तीव्र ऊर्जा और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है

17) भक्तवत्सल
भक्तों से प्रेम व रक्षा करने वाला

18) भविष्यचतुराननाय
जो भविष्य के प्रति जागरूक हो

19) बलवंत
भगवान हनुमान के समान शक्तिशाली और मज़बूत

20) भविष्य
आगे की जानने वाला

21) बजरंगी
भगवान राम की शक्ति

22) भीमसेन
शक्तिशाली और पराक्रमी

23) भक्तव
भगवान के भक्त, आध्यात्मिक विश्वास करने वाले

Hanuman ji ke naam for boy in Hindi

24) चतुर्बहवे
चार भुजाओं वाले

25) चिरंजीवी
अमर, हनुमान जी को अमर माना जाता है

26) चतुर्भुज
बहुमुखी प्रतिभा का स्वामी

27) धीरा
साहसी हनुमान जी की तरह

28) धनंजय
ध्यानपूर्ण मनोदशा

29) धूला
चमकदार, उज्ज्वल, चकाचौंध और मनमोहक उपास्थिति

30) दांता
तीक्ष्ण, सटीक और बाधाओं को काटने वाला

31) दीनबांधव
दीन-दुखियों का मित्र, ज़रूरतमंद लोगों के लिए करूणा रखने वाला

Modern Hanuman names for baby boy in Hindi

32) ज्ञानी
ज्ञान से सम्पन्न

33) ज्ञानद
ब्रह्म ज्ञान के दाता

34) गुणातीत
सत्त्वादि गुणों से रहित

35) गुणाकार
गुणों की खान हनुमान जी की तरह

36) गदा
ताक़तवर, बाधाओं को क़ाबू करने वाला

37) गजानंद
गौरी का पुत्र, हनुमान का दूसरा नाम

38) गुणसागर
गुणों के सागर वाला व्यक्ति

39) ज्ञान सागर
ज्ञानी, बुद्धिमान

Hanuman ji ke naam par bachchon ke naam

40) हरि
पापों को हरने वाले

41) हेतु
कारणरूप

42) हिरण्मय
स्वर्ण के समान कान्ति वाले

43) हिरण्यगर्भ
विश्व को उत्पन्न करने वाले ब्रह्मा

44) हयग्रीव
अश्व के समान गर्दन वाले

45) हरिग
प्रभु को प्राप्त करने वाला

46) हनु
जो चुनौतियों का सामना करने के लिए दृढ़ संकल्प वाला

47) हनुमंत
हनुमान का दूसरा नाम

48) हनवंता
शक्तिशाली देवता

49) हनुमानदिये
हनुमान के भक्त

50) हनुमत
देवता के प्रति प्रेम और श्रद्धा

51) हार्विन
शक्ति और भक्ति के लिए प्रसिद्ध देवता

52) हेत्विक
तीव्र बुद्धि और ज्ञानी

हिन्दु बच्चों के नाम

53) इरी
महान, दूसरों के लिए विनम्र स्वभाव रखने वाला

54) इरावेटा
चपल, तेज़, हवा का वंशज

55) इरापुत्र
दृढ़ प्रकृति वाला व तीव्र

56) इराज
चपल और तेज़ स्वभाव वाला

57) ज्यांशु
ऊर्जा और उत्साह से भरा हुआ

58) जीतेन्द्रियाय
आत्म नियंत्रित, अनुशासन प्रिय, आवेग पर महारत सिद्ध

59) जानिसुत
दिव्य माँ का पुत्र

60) जनाश्रय
समस्त जनों को आश्रय देने वाला

61) जगन्नेता
संसार के नेता

62) जनेश्वर
भक्तों के ईश्वर

63) जगद्वित
संसार का हित करने वाले

64) जयप्रद
जय प्रदान करने वाले

भगवान के नाम पर बच्चों के नाम

65) कल्याणप्रकृति
कल्याण करने का स्वभाव रखने वाला

66) कलाधर
कलाओं को धारण करने वाला

67) कपिश्रेष्ठ
वानरों में श्रेष्ठ

68) कल्पस्थायी
कल्प पर्यन्त रहने वाला

69) कीर्तिदायक
कीर्ति प्रदान करने वाला

70) कीर्ति
ख्याति

71) कीर्तिप्रद
यशस्वी बनने वाला

72) कपिल
काले-पीले रंग के रोम से मुक्त

73) कपिश
काले-पीले रंग से मिला हुआ

74) कुज
मंगल ग्रह स्वरूप

75) कपि
जल से पृथ्वी की रक्षा करने वाला

76) कपिल
कपिल मुनि के स्वरूप वाला

77) कालानाभ
गहरे रंग की नाभि वाला

78) कपिह
बंदरों का प्रधान, चपल और चंचल

79) कपिन्द्र
नेतृत्व करने वाला और बुद्धिमान

80) कराग्रह विभोवत्रे
जो शुक्र के चंगुल से मुक्ति दिलाए

81) केसरीसुता
केसरी का बेटा, दिव्य वंशज, शक्तिशाली

82) कुचित
सकारात्मक ऊर्जा से भरा हुआ

Hanuman ji ke naam for boy in Hindi

83) कुमारब्रह्मचारिण
अनुशासित, पवित्र और आध्यात्मिक

84) कामरूपिन
हनुमान जी की तरह बड़ा और छोटा आकार करने वाला

85) कंचनाभ
गोल्डन नाभि वाला, चमकीला

86) कपीश
भगवान हनुमान का दूसरा नाम

87) कपीश्वर
मज़बूत, सुरक्षा करने वाला

Hanuman ji ke naam par Bete ka naam

88) लय
चराचर को ख़त्म करने वाला

89) लोकेश
लोकों के स्वामी

90) लघु
लघु रूप धारण करने वाला

91) लोकपूज्य
सबसे प्रशंसा पाने वाला, संसार से पूजने वाला

92) महोक्ष
दोषों का अंत करने वाला

93) महेश्वर
महान ईश्वर

94) मरूत
वायु जैसा

95) मधुसूदन
अशुभ कर्मों का विनाश करने वाला

96) महावीर
बड़े बलवान

97) मनु
मंत्र स्वरूप

98) महाद्युति
अत्यंत तेजस्वी

99) मानवविष
शक्ति और भक्ति के लिए जाने वाले देवता

100) महाद्युत
असाधारण गुणों का स्वामी, शानदार

101) महातपसी
बड़ी तपस्या करने वाला

102) महातेजस
महान प्रतिभा वाला

103) महावित
अत्यंत ज्ञानी और बुद्धिमान

104) मनोजवय
चपल और तेज बुद्धि

105) मारूति
मौलिक शक्तियों और दृढ़ प्रकृति वाला

106) महाकाय
विशाल शरीर वाला

107) महातपसे
अनुशासित और महान तपस्वी

108) मरूतात्मजा
पवन का पुत्र

हिन्दु बच्चों के नाम व बच्चों के नाम पढ़ें

109) निरामय
नीरोग

110) निरन्जन
अज्ञान से रहित

111) निर्मल
दोष रहित

112) नीया
शाश्वत और चिरस्थायी गुणों का प्रतिनिधि

113) निर्वे
भव्यहीन, साहसी, निडर

114) प्रणव
ओंकार स्वरूप

115) पूर्ण
पूर्णकाम

116) पार्थध्वज
अर्जुन के ध्वज चिन्ह

117) पुण्य
कीर्तन से विश्व को पवित्र करने वाला

118) पुण्यकीर्ति
जिसके यश का गान हो

119) पुण्यगति
जिनकी उपासना पुण्य का फल है

120) प्राण्द
बल प्रदान करने वाला

121) प्रलयान्तक
प्रलय का अन्त करने वाला

122) पवन
तेज़ और परिवर्तन करने वाली ऊर्जा

123) पवनपुत्र
पवन का बेटा, तीव्र, चपल

124) पवनेश
पवन के स्वामी, दृढ़ स्वभाव वाले

125) पिंगाक्ष
गुलाबी नयनों वाला

126) प्रागन्य
महान विद्वान

127) प्राज्ञाय
बुद्धिमान, विद्वान

128) प्रज्ञा
ज्ञानी, बुद्धिमान

129) प्रसन्नम्
ख़ुश और आनंद

130) प्रतापवते
शक्ति और साहस

131) प्रावि
ज्ञानी

132) प्रतापवते
बड़ी ताक़त रखने वाला

133) प्रावि
ज्ञान से भरा हुआ

134) रामदूत
राम का दूत

हनुमान जी के नाम पर बच्चों के नाम

135) रसाधर
पृथ्वी को धारण करने वाला

136) रवि
सूर्य के स्वरूप वाला

137) रामेष्ठ
जिनके राम इष्ट देव हैं

138) रक्षोध्न
राक्षसों का नाश करने वाला

139) राजस
राजसरूप में उत्पन्न करने वाला

140) रसज्ञ
रस को जानने वाला

141) रत्नकुडालाय
गहनों और कुंडलों से सुसज्जित

142) ऋतम्
सत्यनिष्ठ और ईमानदार

143) रूद्रांश
रूद्र का आशीर्वाद

144) रूद्राय
दैवीय और शुभ गुणों वाला

145) रामभक्त
भगवान राम के भक्त

146) सचिवा
वफ़ादार, समर्पित और सेवा

147) श्रुतिगम्य
श्रुतियों द्वारा जानने वाला

148) श्रीश
शोभा के स्वामी

149) श्रीपद
बुद्धि या ऐश्वर्य प्रदान करने वाला

150) शान्तिपद
शान्ति प्रदान करने वाला

Hanuman ji ke naam par bachchon ke naam

151) शूरा
शक्ति और बहादुरी से चुनौतियों का सामना करने वाला

152) श्रितिक
अच्छाई और समृद्धि को आकर्षित करने वाला

153) समीरतनुज
चमक और प्रबुद्ध प्रकृति वाला

154) स्नेहांग
प्यार और करूणा से भरा

155) तेजस
सकारात्मक ऊर्जा वाला

156) तत्त्वम्
ब्रह्मस्वरूप

157) तत्त्व प्रकाश
तत्त्व का प्रकाश करने वाला

158) तत्त्वज्ञ
तत्त्वज्ञानी

159) वन्य
वन्दन करने योग्य

160) वटु
ब्रह्मचारीस्वरूप

161) वच
वाणी स्वरूप

162) विश्वप
विश्व के पालक

163) विभु
सर्वव्यापक

164) वीर
साहसी

165) वामन
वामनस्वरूप

166) योगी
आत्मिक अनुशासित और आंतरिक शांति पाने वाला

Conclusion

हम अपने इस लेख में बहुत सारे मॉडर्न, यूनिक, अद्भुत व साहसी नाम लेकर आए हैं. हिन्दु बच्चों के नाम, हनुमान जी के नाम पर बच्चों के नाम और Hanuman ji ke naam par baby boy name लेकर आए हैं.

हमने बहुत रिसर्च की और Hanuman ji ke naam par bachchon ke naam और hanuman ji ke naam for boy in hindi इकट्ठे किए.
‍अगर आपको ये नाम पसन्द आए तो
Like❤️, Save & Share

Follow maonduty for more such articles


Vibha Sharma

Hi, मैं Vibha Sharma हूँ. मैं एक Child Development Expert और Mom Influencer हूँ. मैं Maonduty की Founder हूँ. मैं तीन बच्चों की माँ हूँ. मेरी बड़ी बेटी Mechanical Engineer है, छोटी बेटी Lawyer है और बेटा Reputed College से Law कर रहा है. मेरे बच्चे हमेशा Scholar रहे. उन्होंने बहुत सारे इनाम जीते Debates, Essay writing, sports, arts, story telling, fancy dress and Theatre etc मैं यहाँ आपको Parenting के पर्सनल अनुभव share कर रही हूँ. मेरा mission 100000000+Parents की parenting journey को Happy and Easy बनाना है 🙏😊❤️ आप मुझे Instagram पर भी follow कर सकते है. मैं वहाँ Calm Parenting tips देती हूँ.😊💐

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Summer Vacation में बच्चों से कराएं ये 5 चीज़ें और उन्हें बनाएं Confident और Independent बच्चों को Mentally strong बनाने के लिए इनमें से 1 चीज़ ज़रूर सिखाएं हनुमान जी के नाम पर बच्चों के मॉडर्न, अद्भुत और साहसी नाम