हिंदू बच्चों के नाम – लड़कों के प्रभावशाली नए नाम 2024 Hello New Parents!! माता-पिता बनना संसार का सबसे सुखद अनुभव है. बच्चे का नाम रखना किसी उत्सव से कम नहीं.हिंदू रीति के अनुसार, बच्चे का नामकरण संस्कार पंडित जी करते है. वे बच्चे के जन्म की तिथि, समय और स्थान के अनुसार जन्म कुंडली बनाते हैं. पंडित जी दो -तीन अक्षर बताते हैं, जिनमे से किसी एक अक्षर पर आपको नाम रखना होता है. हम अपने maonduty के इस लेख में लड़कों के नाम बताने जा रहे हैं, जो बेहद प्रभावशाली और नए हैं. हमने ऐसे बच्चों के नामों की लिस्ट बनायी है जो बच्चों के स्वभाव को ऐसा बनाएँगे कि वे सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ते चले जाएँगे.
ऋषि मुनियो का कहना था कि बच्चों के नाम ऐसे चुनने चाहिए, जिससे उनके व्यक्तित्व में निखार आए. हिंदू लड़कों के नाम दिन में कम से कम पाँच सौ बार पुकारे जाते है. छोटे बच्चों के नाम के उच्चारण से जो साउंड निकलती है, वह atmosphere में अपना प्रभाव छोड़ती है. जिसे सुनकर बच्चा बड़ा होता है और नाम के अनुसार बनता जाता है.
हम बहुत रीसर्च के बाद ऐसी बच्चों के नाम की लिस्ट लेकर आए है, जिसमें हिंदू लड़कों के नाम है. हमने इस लेख में अ से लड़कों के नाम, ब से लड़कों के नाम, ह से लड़कों के नाम, स से लड़कों के नाम, र से लड़कों के नाम, बच्चों के नाम K अक्षर से 2024, प से लड़कों के नाम, म से लड़कों के नाम, ड से लड़कों के ना शमिल किए हैं.
तो चलिए, चुनिए आप अपने Prince का नाम!!
- बच्चों के नर्सरी एडमिशन के लिए इंटरव्यू की तैयारी के 8 आसान तरीके
- बच्चे के नर्सरी स्कूल एडमिशन के वक्त पेरेंट्स से पूछे जाने वाले सवाल
- मेरी बेटी का बेबी शॉवर (गोद भराई) Best Baby Shower Gift ideas in Hindi
हिंदू बच्चों के नाम-लड़कों के प्रभावशाली नए नाम 2024
बच्चो के नाम हमेशा ऐसे चुनने चाहिए, जिसका कोई अर्थ हो. जो बच्चों पर अपनी अमिट छाप छोड़े. ये माता-पिता द्वारा वह पहला तोहफ़ा है, जो बच्चे के साथ जीवन भर रहना है.
अ से लड़कों के नाम
हमने लड़कों के नाम और बच्चों के नाम की लिस्ट हीरे-मोती की तरह बनायी है. लीजिए पेश करते हैं अ से लड़कों के नाम. हमने हिंदू बच्चों के नाम व उनके अर्थ बताए है. ये बच्चों पर पॉज़िटिव प्रभाव डालने वाले नाम है.
1) अदम्य – जिसका दमन न हो सके, जिसे कोई दबा न सके
2) अचलेंद्र – हिमालय जैसा अडिग, जिसे कोई हिला न सके, दृढ़ निश्चयी
3) अकलेस्वर – भगवान शिव के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान शिव का दूसरा नाम
4) अभ्यूदेव – सूरज का दूसरा नाम, जो पूरे संसार को प्रकाश से भर दे
5) अच्युत – भगवान के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान विष्णु का दूसरा नाम, अविनाशी, जिसका विनाश न हो सके
6) अभिराम – भगवान शिव का दूसरा नाम, सबसे सुंदर, आकर्षक,ख़ुशी देने वाला
7) अभिराज – निडर राजा, निर्भीक, जो किसी से न डरें
8) अमन – शांति का प्रतीक, रक्षा. (अमन बच्चों के नाम में बहुतसुंदर नाम है)
9) अम्र – आशा, पोजीटिविटी
10) अंबुज – कमल का फूल, ब्रह्मा
11) अमृत – अमृत एक ऐसी औषधि, जिसे पीकर कभी न मरे
12) अनिरुद्ध – जिसे कोई न रोक पाए
13) अभिजात – योग्य, कुलीन
14) अंशुमन – सूर्य का दूसरा नाम, प्रकाश
15) अर्जुन – पांडवो में से एक, जो सबसे बड़ा धनुर्धारी था
16) अतुल्य – जिसकी तुलना न की जा सके
17) अक्षत – जिसका कभी विनाश न हो जैसे आत्मा
18) अरिजित – शत्रुओं को हराने वाला
19) अग्नि – ब्रह्मांड की आग, तपिश गर्मी
20) अंजनेय – भगवान हनुमान के नाम पर बच्चों के नाम, अंजना के पुत्र
21) अनमोल – अमूल्य, क़ीमती, जिसकी क़ीमत न लगा सके
22) अंशुल – मज़बूत, ताकतवर, शक्तिशाली
23) अभ्यंक – भगवान का नाम
24) अभिसार – साथी, दोस्त
25) अमय – निपुण, सम्पूर्ण
26) आन – सूर्य, आदित्य
27) अभय – निर्भीक, निडर
28) अक्षित – सुरक्षित, स्थायी, जिसे आसानी से तोड़ा न जा सके
29) अरूल – देवताओं का आशीर्वाद, भाग्यशाली
30) अकुल – भगवान शिव के नाम पर बच्चों का नाम
31) अजिश – भगवान हनुमान,जो अजय है
(ऊपर दिए हुए बच्चों के नाम की लिस्ट से बढ़िया सा नाम छाँटकर बच्चों के नाम रखे)
- 101 रोज बोले जाने वाले इंग्लिश सेंटेंस | बच्चे-बड़े zero से English सीखें
- राजपूत लड़कों के राजघराने वाले-राजकुमारों जैसे नाम
- देवियों के नाम पर लड़कियों के प्रभावशाली और मॉडर्न नाम 2024
ब से हिंदू लड़कों के नाम
हिंदू लड़कों के नाम रखना भी एक कला है. ऐसा नाम, जो बच्चे की अच्छी छवि बना सके.
1) बहुरजा – ऊर्जावान, शक्तिशाली, मज़बूत
2) बाँकेबिहारी – भगवान कृष्ण
3) बालादित्य – उगता हुआ सूरज
4) बाहुल्य – भगवान कार्तिकेय
5) भुविक – स्वर्ग और दिव्य रूप
6) बद्री – भगवान विष्णु का दूसरा नाम
7) बासु – धनवान, अमीर, समृद्ध और सूर्य का दूसरा नाम
8) बंधु – दोस्त, सखा, मित्र
9) बकुल – फूल, चतुर, चौकस, शिव के लिए एक और नाम
10) बमन – जिसका मन महान हो, महान व्यक्तित्व
11) बिदित – बुद्धिमान,तेज
12) बिजॉय – आनंदित, खुशहाल
13) बरिन – महान सेनानी, योद्धा
14) बबत – सौभाग्यशाली, भाग्यवान
15) भानुदत्त – उज्ज्वल, ज्ञानवर्धक
16) भानुमित्र – सूर्य का मित्र, बुध ग़्रह
17) भरत – श्री राम के भाई
18) बोध – जागृति, धारणा, ज्ञान, बुद्धि, प्रबुद्धता
19) बिशाख – भगवान कार्तिकेय, प्रसार शाखाओं, शिव के नाम
20) बरून – पानी, नेप्च्यून का स्वामी, आकाश
(तो इस बच्चों के नाम की लिस्ट से छाँटिए, अपने लड़कों के नाम. दे दीजिए एक प्यार सा तोहफ़ा अपने लाड़ले को)
- सबसे अच्छे LUNCH BOX FOR KIDS-बच्चों की पहली पसंद
- सबसे अच्छी WATER BOTTLE FOR KIDS-सुंदर,आकर्षक और टिकाऊ
- 25 लड़कियों के नाम : लड़कियों के नाम सबसे प्रभावशाली और मॉडर्न
ह से लड़कों के नाम
लड़कों के नाम से ही समाज में उनकी एक पहचान बनती है. ह अक्षर नाम के लड़कों का पॉज़िटिव इफ़ेक्ट पड़ता है. वे सफलता को हासिल करके ही दम लेते हैं.
1) हृषिकेश – जो इंद्रियों को नियंत्रित कर सकता हो
2) हृदयांशु – दिल, चंद्रमा की रोशनी
3) हृदयेश – दिल के राजा, दिल के भगवान
4) हरिमन – धनी, सम्पन्न
5) हर्ज़ित – विजयी, विक्टर
6) हश्विन – सबसे अच्छा लड़का
7) हिमंत राज – बुद्धिमान, चतुर, बुद्धिमत्तापूर्ण
8) हुनर – अच्छे गुण
9) ह्रत्विक – इच्छा, आकांक्षा,अभिलाषा, लालसा
10) हिरेंद्र – हीरे का स्वामी, प्रतिभा
11) हिरेसा – रत्नों के राजा
12) हेमदेव – धन के भगवान
13) हेमल – सुनहरा
14) हन्षित – शहद की तरह
15) हनीश – भगवान शिव, महत्तवकांक्षा
16) हितांशु – शुभचिंतक
17) हेतविक – भगवान शिव
18) हरजस – भगवान की प्रार्थना
19) हरिसाई – भगवान साईं
20) हर्षक – बहुत सुंदर, रमणीक
(Baby boy names hindu, Indian Baby Boy names ह से लड़कों के नाम चुनिए और छोटे बच्चों के नाम रख डालिए)
- बच्चों को Success दिलाए Sanskrit Shlok With Hindi Meaning
- लड़कियों के आकर्षक नाम – हिन्दु लड़कियों के सबसे सुन्दर नाम 2024
- मां और बच्चा सोए चैन की नींद – जब बच्चा पहने Best Baby Diapers Brands 2024
स से लड़कों के नाम 2024
पेरेंट्स को हमेशा ऐसा छोटे बच्चों का नाम रखना चाहिए, जिसका कोई अर्थ हो. एक अच्छा नाम व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य से सम्बंध रखता है.
1) संश्रय – उद्देश्य
2) स्वर्णिम – सोने की चमक
3) स्वनंद – भगवान गणेश का नाम
4) स्वाक्ष – भगवान विष्णु का नाम
5) सुयश – शानदार
6) सुवीर – साहसी, भगवान शिव
7) सम्पत – धन
8) संयम – प्रयास, नियंत्रण
9) सजीव – जीवन से भरा, ख़ुशियों से भरा
10) सत्या – सच्चाई, ईमानदारी से, पुण्य
11) साधिक – विजेता, पवित्र, प्रवीण
12) साकेत – भगवान कृष्ण
13) सामिर – सुबह की ख़ुशबू, हवा
14) सानल – तेजस्वी, ऊर्जावान, शक्तिशाली, जोश
15) समृद्ध – निपुण, उत्तम, सम्पन्न
16) सुमेध – बुद्धिमान, चतुर, समझदार, होशियार
17) सुयश – ख्याति, प्रसिद्धि
18) संजीत – जो हमेशा विजयी हो, चारों दिशाओं का विजेता
19) शर्दुल – शेर, शेर की तरह बहादुर
20) श्री – ये नाम लड़कों और लड़कियों दोनो का हो सकता है, श्री का अर्थ देवी लक्ष्मी, शुभ,आलोक,समृद्धि, प्रथम, श्रेष्ठ, सौंदर्य, अनुग्रह, पॉवर, प्रतिभा, गरिमा, शक्ति, सरस्वती
21) सुरम्य – अनोखा, निराला, फुर्तीला
(Baby Names 2024 Boy बच्चों के नाम की लिस्ट में से चुन डालिए, हिंदू लड़कों के नाम)
- बच्चों के लिए आसान भाषा में रामायण की 7 अच्छी-अच्छी कहानियां
- भगवान के नाम पर बच्चों के प्रभावशाली और मॉडर्न नाम 2024
र से boys name 2024
लड़कों का नाम हमेशा ऐसा होना चाहिये जिससे बच्चे में ऊर्जा भर जाए. वह अपने नाम पर गर्व करे. अपने नाम को सार्थक करे. इसलिए पेरेंट्स को बहुत ही अच्छे अर्थ वाला नाम चुनना चाहिए, जिसे सुनकर ही बच्चा वैसा बनता जाए.
1) रणवीर – लड़ाई के नायक, योद्धा
2) रत्नम – गहना, क़ीमती वस्तु
3) ऋषि – प्रकाश की किरण, समझदार
4) ऋषित – सबसे अच्छा, विद्वान
5) ऋतजित – ज्ञान का विजेता
6) राजुल – प्रतिभाशाली
7) राधिक – उदार, सफल, धनी
8) रंजय – एक विजेता
9) रजक – उज्जवल राजकुमार, शानदार, शासक, रोशन
10) रणछोड़ – भगवान कृष्ण
11) रणबीर – युद्ध में विजेता, बहादुर योद्धा
12) रमित – आकर्षक, सुंदर
13) राजवर्धन – सूपर किंग
14) राजवीर – बहादुर राजा, देश के नायक, योद्धा, राज्य के नायक
15) रिद्धिमान – ईश्वर का आशीर्वाद, अच्छी क़िस्मत, एक धनी
16) राहुल – बुद्ध के पुत्र, सक्षम, एक कुशल व्यक्ति
17) रुद्र – भगवान शिव का नाम, भगवान महादेव, तूफ़ान, गर्जना
18) रणदीप – युद्ध के नायक, आधुनिक, रचनात्मक
19) रावी – सूरज, विशेषज्ञ, कुशल
20) रंगनाथ – भगवान विष्णु का नाम
(हमने मोती जैसे नाम चुनकर बच्चों के नाम की लिस्ट बनायी है. लड़कों के नाम, हिंदू लड़कों के नाम, र से लड़कों के नाम छाँट लीजिए)
ग से लड़कों के नाम नए
बच्चों के नाम, लड़कों के नाम अ र्थ सहित. पेश कर रहे है, बच्चों को success दिलाने वाले नाम.
1) गुणित – प्रतिभाशाली, बहुत बढ़िया, गुणी
2) गुनासेकर – गुणी, अच्छा राजा
3) गर्वित – गौरव का प्रतीक
4) गृहित – ज्ञान, प्रतिभा, बुद्धि
5) ज्ञान – बुद्धि, परामर्श, बुद्धिमत्ता
6) गितिक – आकर्षक, अद्भुत आवाज़
7) गामिल – सुंदर, अच्छा दिखने वाला, तेजस्वी
8) गौहर – क़ीमती पत्थर, हीरा
9) गनी – अमीर, सम्पन्न
10) गगन – आकाश
11) गौरीश – शिव
12) गिरी – पर्वत, अचल, जिसे हिलाया न जा सके
13) गणेश – भगवान शिव के पुत्र
14) गतिक – गति, तेज, प्रगतिशील
15) गीत – गाना
16) गौतम – भगवान बुद्ध
(हिंदू लड़कों के नाम, हिंदू बच्चों के नाम बच्चों को जीवन में सफलता की राह दिखाते हैं. उन पर नाम का प्रभाव देखने को मिलता है. यहाँ ग से लड़कों के नाम 2024 देखिए)
बच्चों के नाम K अक्षर से 2024
हिंदू बच्चों के नाम, लड़कों के नाम अर्थ सहित लाए है हम.
1) कुशाग्र – कुश की नोक जैसा नुकीला और तीखा, नुकीला, अति तीक्ष्ण, जिसकी बुद्धि बहुत तेज हो, चतुर, होशियार
2) कार्तिकेय – भगवान शिव के पुत्र
3) केशव – भगवान विष्णु का नाम
4) केतन – खरा सोना
5) कनव – बुद्धिमान, चतुर और सुंदर
6) कुशाल – चालाक, चतुर, बुद्धिमान, निपुण, समझदार
7) कनिष्क – शांत, आनंदित, प्यारा
8) कविश – कवि, बुद्धिमान
9) कृशांत – राजा, शासक
10) कार्तिक – साहसी, खुशहाल
(नाम चुनते समय पेरेंट्स ये ध्यान रखे कि लड़कों का नाम ऐसा हो जिससे उनका समाज पर अच्छा प्रभाव पड़े)
म से लड़कों के नाम
हम यहाँ पर आपको मॉडर्न हिंदू बच्चों के नाम और बच्चों के नाम की लिस्ट दे रहे हैं. आप अपनी पसंद से लड़कों को नाम दें.
1) मणि – बहुमूल्य रत्न, जवाहिर, सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति
2) मधिवेंदन – बुद्धिमान
3) माहिर – विशेषज्ञ, बहादुर
4) मांडव – एक सक्षम, प्रशासक, योग्य, निपुण
5) मानवीर – बहादुर
6) मारुत – वायु, भगवान विष्णु का दूसरा नाम
7) मधुजा – शहद से बना
8) मादवन – हर्षक
9) महाद्युत – सबसे दीप्तिमान
10) मन्दार – भगवान गणेश
(बच्चों के नाम की लिस्ट 2024, हिंदू लड़कों के नाम बेहतरीन होने चाहिए)
ड से लड़कों के नाम
1) दानीश – चतुर, ज्ञान और बुद्धि से भरा
2) दक्ष – उत्कृष्ट
3) धन्नजय – जो धन को जीतता है
4) दर्शिल – शांत और अच्छा
5) देबजीत – जिसने देवताओं को जीत लिया है
6) देबाशीष – भगवान का आशीर्वाद
7) दीनदयाल – विनम्र और दयालु
8) दीपन – दीपक, दीप्तिमान
9) दीपेश – सूर्य, रोशनी के भगवान
10) देवक – देव्य
(छोटे बच्चों के नाम और हिंदू लड़कों के नाम आप इस लिस्ट में से ले सकते हो)
प से हिंदू बच्चों के नाम
अगर आपको अपने लड़कों का नाम प से रखना है तो हम आपको बेहतरीन नाम की लिस्ट देने वाले हैं.
1) पृथ्वी – धरती
2) प्रणव – भगवान विष्णु, ओम्
3) प्रयास – कोशिश करना
4) प्रयण – बुद्धि
5) प्रवीर – एक उत्कृष्ट योद्धा, बहादुर
6) प्रवीण – विशेषज्ञ, कुशल
7) प्रवाल – मज़बूत, शक्तिशाली
8) प्रतीत – प्रसिद्ध
9) पनव – राजकुमार
10) पार्थ – अर्जुन का दूसरा नाम
(हिंदू बच्चों के नाम आप इस लिस्ट में से ले सकते हो)
निष्कर्ष – Conclusion
हम अपने इस लेख में हिंदू बच्चों के नाम, लड़कों के नाम मोती की तरह चुनकर लाए है. जो बच्चों को success दिलाएँगे. हमने बच्चों के नाम और हिंदू लड़कों के नाम की बहुत रीसर्च की. उसके बाद बच्चों के नाम की लिस्ट बनायी है. बच्चों के नाम की लिस्ट 2024 बनायी है जिसमें बिल्कुल नए और प्रभावशाली छोटे बच्चों के नाम है.
इस लिस्ट में हमने अ से लड़कों के नाम, ब से लड़कों के नाम, ह से लड़कों के नाम, स से लड़कों के नाम, र से लड़कों के नाम, ग से लड़कों के नाम नए, बच्चों के नाम K अक्षर से 2024, म से लड़कों के नाम, ड से लड़कों के नाम, प से हिंदू बच्चों के नाम शामिल किए है. आपको अपने लाड़लों के नाम चुनने में बहुत मादद मिलेगी.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ
Q1. सबसे फ़ेमस नाम कौन सा है?
Ans. दुनियाभर में 64,73,133 लोग श्री नाम के हैं, दूसरे नम्बर पर राम नाम के लोग सबसे ज़्यादा हैं. 57,43, 057 राम नाम के लोग हैं.
Q2. शुभ नाम क्या है?
Ans. शुभ का अर्थ है -भाग्यशाली, शानदार, आकर्षक, शुभ, अमीर. इसका प्रभाव आपको शुभ नाम के व्यक्ति पर दिखायी देगा.
Q3. दुनिया में सबसे खूबसूरत नाम क्या है?
Ans. संयुक्त राज्य अमेरिका के शोध के अनुसार सबसे सुंदर लड़कों का नाम “मैथ्यू” है और लड़कियों का “सोफ़िया” है.
Q4. हैंडसम लड़के का अच्छा नाम क्या है?
Ans. स्वनिक – सुंदर, रूपवान, और खूबसूरत
कृत्विक – सबका दिल जीतने वाला, हमेशा ख़ुश रहने वाला
Q5. लड़कों के नाम मॉडर्न 2024?
Ans. रेयांश, प्रतीक, शौर्य, आर्यन, ईशान, कुणाल
2 Comments
Durgesh · November 1, 2023 at 11:25 pm
बच्चे का नाम अ, मा , ता से
Vibha Sharma · March 18, 2024 at 2:58 pm
आप हमारे दूसरे लेख में चेक करे 😊