राजपूत लड़कों के नाम


राजपूत लड़कों के राजघराने वाले-राजकुमारों जैसे नाम. Hello Parents!! राजपूत अपने साहस, बुद्धिमानी और वीरता के लिए जाने जाते हैं. राजपूत,क्षत्रिय लोग बहुत अच्छे और प्रसिद्ध राजा बने. ऐसे शूरवीर राजाओं पर आज भी टी.वी. सीरीयल और फ़िल्में बनायी जा रही हैं. उनकी वीरगाथायें हम सबके रोंगटे खड़े कर देती हैं. 

क्यों न हम अपने लड़कों के नाम साहसी और शक्तिशाली राजाओं वाले रखें? हम maonduty के इस लेख में आपको राजपूत लड़कों के नाम बता रहे हैं  जो बिल्कुल राजकुमारों जैसे लगते हैं. 

आपको इस राजपूत नाम लिस्ट में, द से राजपूती नाम देखने को मिलेंगे. ऐसे नाम जिनमें राजाओं वाले गुण होंगे. आप हमारी राजपूत बॉय नाम लिस्ट में, म से राजपूत लड़कों के नाम अर्थ सहित देख पाएँगे. 

तो चलिए, ढूँढिए अपने Prince का नाम. अगर और किसी को भी नामों की ज़रूरत है, तो उन्हें भी share कीजिए. पढ़िए बढ़िया-बढ़िया बच्चों के नाम end तक.


राजपूत लड़कों के राजघराने वाले-राजकुमारों जैसे नाम 

हमने बहुत रीसर्च के बाद, पॉप्युलर और यूनिक नामों की लिस्ट बनायी है. ये नाम बहुत दमदार और मॉडर्न भी लगते हैं.

  • अदम्य – जिसका दमन न हो सके, साहसी
  • अभिजीत – विजयी, जिसकी जीत निश्चित है
  • अचलेंद्र – अपने इरादों का पक्का, दृढ़ निश्चयी
  • अजीत – सफल, अजय
  • अभयराज – जो साहसपूर्वक राज्य पर शासन कर सके
  • अमरेन्द्र – अमर और देवताओं के राजा इंद्र का संयोजन है


म से राजपूत लड़कों के नाम 

  • महेंद्रपाल – अद्वितीय, दूरदर्शी, अनोखा
  • महीपाल – राजा, शासक
  • मानवीर – बहादुर, वीर
  • मानवेंद्र – लोगों के बीच राजा
  • मेहान – बादल, मेघ
  • माल्विक – क़ीमती, अद्भुत
  • महरविन – यशस्वी, तेजस्वी
  • माणिक्य – रत्न, अद्भुत
  • मनस्विन – चतुर, बुद्धिमान
  • मिकिन – बलवान, बहादुर
  • मुनेंद्र – ईश्वर का तोहफ़ा, प्रिय
  • मृगिंद – शक्तिशाली शासक
  • महीप – शासक
  • मनराज – सम्राट, राजा, मन पर राज करने वाला
  • मिरिख – चालक, बुद्धि का उपयोग करने वाला
  • मानसिंह – अलौकिक शक्ति 


र से राजपूती नाम

  • राज्यवर्धन – सुपर किंग
  • राजबहादुर – बहादुर – साहसी 
  • रतन – क़ीमती पत्थर, सोना, गहना और धन
  • रावल – राजा, बलवान, सूरमा
  • राघवेंद्र – भगवान राम
  • रतजीत – सच्चाई का विजेता
  • रंजीव – विजयी, विजयपूर्ण
  • राजबीर – बहादुर राजा
  • राज्येश्वर – राजा, सरदार
  • रीथवीन – बुद्धिमान का राजा, विजय
  • राजदीप – सर्वश्रेष्ठ राजा
  • रणवीर – विजेता, योद्धा, जिसने रन जीता हो
  • रुद्र -गर्जन
  • राजुल – प्रतिभाशाली
  • रत्नेंद्र – रत्नों के प्रमुख
  • रयान – छोटा राजा 


द से राजपूती नाम 

  • दिग्विजय – सारी दिशाओं पर विजय प्राप्त करने वाला
  • दुर्जय – विजय प्राप्त करने वाला
  • दिव्यम – प्रतिभाशाली, चमत्कारिक
  • दर्शन – दिव्य दृष्टि
  • दासन – शासक
  • दावीर – बहादुर, कुशल
  • देविश – देवताओं का प्रमुख
  • दिव्यराज – असाधारण
  • दृष्णु – साहसिक
  • दानिश – ज्ञान और बुद्धि से भरा, दयालु
  • दिलबाग – शेर जैसे दिल वाला
  • धैर्य – धीरज, साहस
  • धनराज – धन का राजा
  • धनमीत – जो परोपकार करे
  • दीवेश – देवताओं के भगवान 


राजपूत नाम लिस्ट 

  • जय – महत्वपूर्ण विजय सफलता
  • ज़ोरावर – मज़बूत और शक्तिशाली
  • जैसल – प्रसिद्ध लोक
  • जयदित्य – विजयी, सूर्य
  • जयसिंह – विजयी शेर
  • जयसूर्या – विजयी सूर्य 
  • जयेष – विजेता
  • जशवंथ – विजेता
  • जाठुशरण – मज़बूत, शक्तिशाली, दृढ़, बलवान​
  • संग्राम – युद्ध
  • सूर्यप्रताप – सूर्य के रूप में बहादुर
  • सुवीर – साहसी, भगवान शिव
  • स्यामृत – शक्तिशाली
  • स्वर्णिम – सोने की चमक
  • स्वप्निल – सपनो का राजा
  • स्वनिक – सुंदर
  • स्वराज – इंद्रदेव
  • सुवर्ण – भगवान शिव
  • सुतिक्ष – बहादुर
  • सदवीर – सदैव साहसी
  • सावेंद्र – सर्वत्र
  • संजय – आद्वितिय
  • भानुप्रताप – सूर्य जैसा
  • भोज – उदारता और दया का स्वामी
  • भासुर – वीर,तेज
  • भास्वर – प्रतिभाशाली, प्रकाशमान
  • भद्राक्ष – सुंदर आँखो वाला
  • भगदित्य – वह सूर्य जो सम्पत्ति प्रदान करता है
  • गुलाबसिंह – रचनात्मक इंसान
  • गंगासिंह – भारतवर्ष की पवित्र नदी 
  • गर्वित – जिस पर गर्व महसूस हो
  • ग्रहिल – भगवान कृष्ण का दूसरा नाम
  • गौरीश – भगवान शिव को गौरीश भी कहा जाता है
  • कुँवर – राजकुमार
  • कर्णिक – न्यायाधीश
  • कीर्तिनाथ – प्रसिद्ध व्यक्ति
  • कीर्ति कुमार – प्रसिद्ध, विख्यात
  • यशवर्धन – जिसकी सद्भावना चारों ओर फैले
  • यशवंत – प्रसिद्ध  
  • युवराज – राजकुमार, उत्तराधिकारी
  • युक्ता – चालाक, उचित, कुशल 
  • चंद्रराज – सुंदर और आकर्षक
  • हर्षवर्धन – ख़ुशी देने वाला 


प से राजपूत लड़कों के नाम 

  • पनव – राजकुमार
  • पांचल – भगवान शिव का दूसरा नाम
  • पराग – ऐसा कण, जिसकी सुगंध चारो ओर फैले
  • परम – सबसे अच्छा
  • पुष्यमित्र – सर्वश्रेष्ठ दोस्त 
  • प्रताप – तेज, वीरता, प्रभुत्व आजादी का प्रभाव
  • पृथ्वीराज – पृथ्वी के राजा
  • पार्थ – अर्जुन

निष्कर्ष – Conclusion

हमने अपने इस लेख में हिंदू बच्चों के नाम, राजपूत लड़कों के नाम बताए हैं. आप इस राजपूत नाम लिस्ट में द से राजपूती नाम आसानी से ढूँढ पाएँगे. इस राजपूत बॉय नाम लिस्ट को हमने बहुत रीसर्च के बाद तैयार किया है. लड़कों के नाम रखने में आपको बहुत मदद मिलेगी.

म से राजपूत लड़कों के नाम भी डिटेल में अर्थ के साथ बताए हैं. ये सब बहुत पॉवरफ़ुल, मॉडर्न और यूनिक नाम है. इन नामों की vibrations से ही बच्चे साहसी और शक्तिशाली बन जाएँगे. चुनिए, अपने कुँवर का प्यारा-सा नाम.

आपको जानकारी पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों से share करे, like करे और Subscribe करे, जिससे आपको और ऐसे ही articles की जानकारी मिलती रहे. Comment करके बताए, आपको article कैसा लगा?

Child Development Expert,
Vibha Sharma


अक्सर पूछें जाने वाले सवाल – FAQ 

Q1. राजपूताना का नया नाम क्या है?

Ans. राजपूताना को रजवार भी कहते हैं. प्रमुख रूप से रियासतों का पुराना समूह जो अब भारत के उत्तर-पश्चिमी राज्य राजस्थान में है.

Q2. सबसे पहला राजपूत राजा कौन है?

Ans. इस वंश का सबसे पहला शासक नगभट्ट प्रथम था और पश्चिमी भारत में एक मज़बूत राज्य की स्थापना की.

Q3. सबसे शक्तिशाली राजपूत कुल कौन था?

Ans.  सबसे शक्तिशाली राजपूत राजाओं में से महाराणा प्रताप नम्बर एक है. वे सन 1540 में जन्मे. वे महाराणा प्रताप सिंह के नाम से जाने जाते थे. 


Vibha Sharma

Hi, मैं Vibha Sharma हूँ. मैं एक Child Development Expert और Mom Influencer हूँ. मैं Maonduty की Founder हूँ. मैं तीन बच्चों की माँ हूँ. मेरी बड़ी बेटी Mechanical Engineer है, छोटी बेटी Lawyer है और बेटा Reputed College से Law कर रहा है. मेरे बच्चे हमेशा Scholar रहे. उन्होंने बहुत सारे इनाम जीते Debates, Essay writing, sports, arts, story telling, fancy dress and Theatre etc मैं यहाँ आपको Parenting के पर्सनल अनुभव share कर रही हूँ. मेरा mission 100000000+Parents की parenting journey को Happy and Easy बनाना है 🙏😊❤️ आप मुझे Instagram पर भी follow कर सकते है. मैं वहाँ Calm Parenting tips देती हूँ.😊💐

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बच्चों से ये 3 बातें कभी न बोलें नहीं तो बच्चों का Confidence बहुत कम हो जाएगा 5 Steps – ज़िद्दी बच्चों के Tantrum को कैसे Handle करें? Summer Vacation में बच्चों से कराएं ये 5 चीज़ें और उन्हें बनाएं Confident और Independent