Baby Shower


Baby shower me kya Gift dena chahiye ये विचार मेरे मन में बिजली की तरह कौंधा. जब मेरी अपनी बेटी के Baby Shower का टाईम आया. आप जानते ही हैं कि माँ का दिल कैसा होता है, मैं अपनी बेटी और नाती को ऐसे Gifts for Baby shower in India देना चाहती थी, जो उसके बहुत काम आए और उसे न्यू मॉम बनने में ज़रा सी भी परेशानी ना हो.

फिर क्या था, मैंने डिटेल में रिसर्च शुरू की, मेरी अपनी बेटी की गोद भराई जो थी. बच्चों के कपड़े, बच्चों के खिलौने, न्यूबोर्न बच्चों के लिए ज़रूरत का सामान, Unique baby shower gifts for mom to be in India, सबकी मैंने एक लिस्ट तैयार की. मैं ऐसे यूनिक गिफ़्ट आइडियाज़ इकट्ठा करना चाहती थी जिसे मेरी बेटी और उसके ससुराल वाले देख कर दंग रह जाएँ. मेरी बेटी की प्यारी सी मुस्कान मेरे अंदर ऊर्जा का संचार कर देती है.

मैं अपने Ma on Duty के इस लेख में Baby Shower meaning in Hindi, बेबी शॉवर इन हिंदी, गोद भराई के बारे में भी बताने वाली हूँ.
अब मैं आपको baby shower gift ideas बताना चाहती हूँ. इनमें से आप अपनी पसंद और बजट के अनुसार baby shower gifts पसंद कर सकते हैं, अपनों के लिए. आपकी सुविधा के लिए खरीदने के लिंक भी साथ लगा रही हूं. मेरे साथ आगे बढ़ते रहिए, इस सफर को एंजॉय कीजिए.

Table of Contents

Baby shower meaning in hindi (बेबी शॉवर इन हिंदी)

बेबी शॉवर को हिंदी में ‘गोद भराई’ कहते है. गोद भराई का अर्थ है ‘गोद को प्रचुरता से भरना’ इसमें होने वाले बच्चे व गर्भवती माँ को उपहार, प्यार और ढेर सारा आशीर्वाद दिया जाता है. होने वाले बच्चे व माँ के अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना की जाती है.

गोद भराई कब होती है?

गोद भराई की रस्म ज्यादातर गर्भावस्था के सातवें महीने में की जाती है क्योंकि सातवें महीने में माँ व पल रहा बच्चा पूरी तरह से सुरक्षित है. कुछ राज्य और समुदाय के लोग गोद भराई को आठवें महीने में भी मनाते है.

Baby shower gifts Hindi mein

हम यहाँ पर baby shower gifts, baby shower gifts for mom, baby shower gift ideas, सब डिटेल में बताने जा रहे हैं.

Baby shower mein kya gift dena Chahiye

हमने baby shower gift ideas के लिए हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी बच्चे की ज़रूरत को शामिल किया है. आपका गिफ्ट देखकर लोग तारीफ़ के पुल बाँध देंगे.

बेबी शॉवर के यूनिक गिफ्ट आइडियाज़ (रू 2000/- तक)

हम यहाँ पर baby shower gifts in India रू 2000/- तक की कीमत के बताएँगे. अभी हमें बच्चे के जेंडर के बारे में नहीं पता है इसलिए हम युनिसेक्स वस्तुएँ लेंगे.

1] Swaddles for babies

Muslin Swaddle Baby Blankets for Boys and Girls

  • यह पाँच Swaddles का एक शानदार पैक है
  • प्योर कॉटन के ये Swaddles बच्चे को मखमली टच देंगे
  • बच्चे की नरम मुलायम त्वचा के लिए एकदम परफेक्ट
  • बहुत सुंदर रंगों में उपलब्ध, देखते ही लेने को दिल ललचाए
  • आप इसे टॉवल, कंबल, चादर की तरह इस्तेमाल कर सकते है
  • इसको छूकर ऐसा लगता है मानो नरम पंख छू रहे हों, ये न्यूबॉर्न बेबी के लिए बेस्ट बेबी शॉवर गिफ्ट है
  • मैंटेनेंस आसान है, मशीन वॉश है, हर धुलाई के बाद और मुलायम होता जायेगा 

(मैंने तो चार पैक लिए अपने नाती के लिए)

Buy on offer price



2] Super Bottom Dry feel langot #firstlangotspeciallangot

SuperBottoms Dry Feel Langot

  • आलिया भट्ट और 20 लाख + पेरेंटस की पसंद
  • Super Bottoms – एक टीम सिर्फ माँओं की
  • माँओं द्वारा बनाई हुई, डॉक्टर द्वारा एप्रूव और बच्चों की पहली पसंद
  • जब आप बच्चों को डायपर फ़्री रखना चाहती हैं, ये Super bottoms बहुत कमाल के हैं
  • न्यूबोर्न के लिए तीन साइज़ में उपलब्ध हैं, 0.5kg, 3kg, 5-10kg
  • 100% कॉटन से 3 लेयर की पैडिंग दी है जिससे बच्चा ड्राई फील करे
  • कमर और पेट पर बहुत नरम इलास्टिक लगाई है
  • बच्चों की स्किन के लिए एकदम नरम है, माँओं की टीम ने पूरे प्यार के साथ बनाया है
  • भारत की First cloth diapering Helpline आपकी सहायता के लिए तत्पर +917499025345
  • Gifts for Baby Shower in India में से बेहतरीन गिफ्ट हैं
  • माँ के बहुत काम आएगा, बार बार याद करेगी

Buy on offer price


3] Mumolap Hooded Baby towel

MumsLap Hooded Baby Towel

  • Baby shower in Hindi
  • प्यारे से हुड वाला Towel (Elephant, Bear, kitty and puppy)
  • बच्चे के पहले बॉथ के लिए मुलायम सा टॉवल है
  • मोटे मुलायम नरम बम्बू मैटेरियल से बना हुआ है
  • नरम और पानी को पूरी तरह से सोखने वाला ये Hooded Baby towel बच्चों को नरम बादलों का एहसास देगा
  • बच्चों को नहलाने के बाद नरम बेबी टॉवल से ड्राई कर पाएँगे
  • Animal face hood बच्चे के बालों को जल्दी से सुखा देगा और उसे ज़ुकाम से भी बचाएगा
  • Baby towel का साइज़ इतना बड़ा है कि बच्चा 6 साल तक की उम्र तक इस्तेमाल कर पाएगा
  • ये एक प्रेफेक्ट Unisex baby shower gift है

Buy on offer price



4] Luvlap baby bed with thick mattress

LuvLap Baby Bed with Thick Mattress

  • यह एक बहुत सुंदर कंफर्टेबल गद्दा है, एक तकिया और एक मच्छरदानी ज़िप के साथ है
  • इस Bedding set को 0 months से 9 months तक इस्तेमाल कर सकते हैं
  • इसका मोटा गद्दा बच्चे को आरामदेह नींद देगा
  • आप इसे फ़ोल्ड करके कहीं भी ला, लेजा सकते हो
  • मच्छरदानी बच्चों को मच्छरों से बचाएगी और हवा भी पास करेगी
  • बेबी शॉवर के लिए यूनिक गिफ़्ट आइडियाज़ में से एक है
  • सब आपकी पसंद पर वाहवाही करेंगे

Buy on offer price


5] Einstein Box Rattle gift set for babies

Einstein Box Rattle Gift Set

  • ये Gift box 0-12 महीने के बच्चे के लिए है
  • ये छोटे बच्चों के खिलौनों में से एक है
  • ये बच्चों के ब्रेन डेवलपमेंट के लिए डिज़ाइन किया गया है
  • इससे बच्चे की देखने, सुनने और फाइन मोटर स्किल्स की क्षमता बढेगी
  • इसमें ब्लैक और वाइट फ़्लैश कार्ड है जो बच्चों के आँख और मानसिक विकास के लिए बहुत उपयोगी है
  • Rattle toys – इसमें rattles भी शामिल किए गए है जिससे बच्चा पकड़ना सीख पाएगा
  • Rattle की आवाज़ से बच्चे रोते रोते चुप हो जाते हैं
  • एक्सपर्ट का कहना है कि बच्चों का Hand-eye coordination भी अच्छा होगा
  • गोद भराई (baby shower) का best baby shower gift hai

Buy on offer price


6] Whiskey plastic colourful non-toxic BPA free shake

WISHKEY Plastic Colorful Non Toxic

  • बेबी शॉवर के लिए यूनिक गिफ्ट आइडियाज़ में से बेहद खूबसूरत है
  • जब बच्चे चीज़ें पकड़ना शुरू करते है, खींचते है, घुमाते हैं तब के लिए छोटे बच्चों के खिलौनों में से सबसे अच्छा है
  • बच्चों के मुँह में डालने के लिए सुरक्षित BPA free ABS प्लास्टिक से बना है
  • बच्चे के ब्रेन डवलपमेंट में सहायक है ये खिलौने, बच्चों की पहचानने, सुनने और देखने की क्षमता बढ़ेगी
  • आप इन हलके खिलौनों को कहीं भी ले जा सकते हैं
  • इस baby shower gift को पाकर सब आपकी तारीफ करेंगे

Buy on offer price



7] Brandon Baby Blanket

BRANDONN Baby Blankets

  • Baby Shower mein kya gift dena Chahiye का सबसे अच्छा उत्तर है ये कम्बल
  • ये एक बहुत ही नरम मुलायम डबल लेयर Baby Blanket है
  • 1-6 months के बच्चे के लिए यूनिक गिफ्ट आइडिया है
  • बाहर सॉफ्ट ​फ़र से बना हुआ है और भीतरी तह शेरपा माइर्कोफाइबर से
  • वजन में बहुत हल्का है और बच्चे की स्किन के लिए एकदम परफेक्ट
  • बच्चा गरमाहट में गहरी नींद सो पाएगा

Buy on offer price


8] Luvlap 7 in 1 Baby Grooming Kit

Luv Lap 7in1 Baby Grooming Kit

  • Baby shower mein kya gift diya jata hai का शानदार उत्तर
  • Luvlap 7 in 1 Baby Grooming Kit में नेल कटर, कैंची, बेबी नेल फाइलर, बेबी ब्रश, बेबी कांम्ब है
  • बेबी की रोज़ की पूरी ज़रूरत का सामान इसमें है
  • कैंची के ब्लेड राउंड है, कंघे के दांत भी गोल है, जिससे बच्चे की स्किन को चोट ना पहुँचे
  • हेयर ब्रश के बाल नायलॉन के है और बेबी के सिर को सहलाते है
  • सिलिकॉन का टूथब्रश बच्चे के मसूड़े के लिए अच्छा है
  • नॉन टॉक्सिक BPA free है
  • बेबी शॉवर (गोद भराई) के लिए बेस्ट बेबी शॉवर गिफ्ट है

Buy on offer price


9] Figaro Olive Oil For baby

Figaro Olive Oil

  • Figaro ऑलिव ऑयल 100 साल पुराना ब्रांड है
  • यह no.1 ब्रांड है, जैतून के तेल का
  • जैतून का तेल विटामिन ई से भरपूर होता है जो बच्चे की हड्डियों को मजबूत करने के लिए रामबाण उपाय है
  • अगर Figaro olive oil से बच्चे की मालिश की जाए तो बच्चा बहुत हृष्ट-पुष्ट होगा
    (है ना!!best baby shower gift गोद भराई उपहार दें)

Buy on offer price


10] Huggies Complete Comfort Wonder Pants

Huggies Complete Comfort Wonder Pants

  • Huggies diapers- best baby shower gift है
  • Bubble wala Huggies 12 घंटे तक गीलापन सोख सकता है, बेबी बिना किसी परेशानी के पूरी रात सूखे में सो पाएगा
  • 3-D layer डायपर को पूरी तरह से ड्राई रखेगी और साइड से भी लीकेज का कोई डर नहीं है
  • आप दो तीन साइज़ के Huggies diapers लेकर अलग – अलग size का पैक बना सकते है
  • गोद भराई का सबसे सुंदर उपहार है

Buy on offer price


11] Pampers Active baby tape Style baby Diapers

Pampers Active Baby Tape Style Diapers

  • Pampers Newborn diapers baby shower me kya gift dena Chahiye का सबसे अच्छा उत्तर है
  • Pampers कंपनी ने बच्चे के कम्फ़र्ट के लिए बेस्ट डाइपर बनाए हैं
  • स्ट्रैचेबल मैटेरियल से बने ये डायपर बच्चों की कमर पर फिट आती है
  • 12 घंटे तक गीलेपन को सोख कर रखते हैं
  • बच्चे की आरामदेह नींद के लिए सबसे अच्छा है
    (आपका गिफ्ट देखकर सब आपकी तारीफ़ करेंगे)

Buy on offer price


12] Himalaya baby gift Basket

Himalaya Baby Gift Basket

Baby shower mein kya gift dena Chahiye का सबसे शानदार जवाब है ये Himalaya Baby Gift Basket. इस बॉस्केट में छोटे बच्चों की ज़रूरत की सारी चीज़ें हैं जिससे आप बच्चे की स्किन की भी अच्छी तरह से देखभाल कर पाएँगे. इस Himalayas Baby Gift Basket में बच्चों के लिए Himalaya Baby Shampoo,Himalaya Baby soap के दो पीस, Himalaya massage oil 100ml, Himalaya baby powder 200gm, Diaper rash cream 20gm, Himalaya Baby Vibes 72,Himalaya baby lotion 100ml, Himalaya baby cream 100ml, Himalaya baby bath 250ml दी है. ये baby shower gift सबका मन मोह लेगा ! गोद भराई उपहारों में चार चाँद लगा देगा!

Buy on offer price


13] Justlist Newborn Baby Infant soft cotton Mittens sets

JUSTLIST New Born Baby Infant Soft Cotton Mitten Sets

  • Baby shower gifts Hindi mein यूनिक बेबी शॉवर गिफ्ट आइडियाज़ में से एक है
  • सिर को हवा से बचाने के लिए सुंदर सी कैप, हाथ के लिए मिट्नस और पाँव के सुंदर से सॉक्स का ये सैट बहुत ही प्यारा है
  • बच्चे को ठंड से बचाने में मदद करेगा, बच्चा गरमाई में आराम की नींद सोएगा
  • 100% कॉटन से बना स्किन फ्रेंडली है
  • Unisex यानी लड़का व लड़की कोई भी पहन सकता है Age 0-3 months
    (मैंने भी 4 सैट लिए अपने नाती के लिए)

Buy on offer price


14] Toy sensor On-Off dancing Monkey

SaleOn Monkey Toy Sensor On-Off Dancing Monkey

  • छोटे बच्चों के खिलौनों में से एक खूबसूरत खिलौना है
  • यह एक बहुत ही सुन्दर म्यूज़िकल खिलौना है जिसमें लाइट जलती है और आवाज़ भी करता है
  • जब मंकी स्लीप मोड में चला जाता है तब बच्चा क्लैप करके मंकी को उठा सकता है
  • छोटे बच्चों के मज़ेदार खिलौनों में से एक है
  • ABS मैटेरियल से बना है जो बच्चों के लिए नॉन टॉक्सिक और सुरक्षित है
  • इसकी आवाज़ सुनकर बच्चे क्रॉल करना सीखते हैं, ब्रेन डेवलपमेंट के लिए भी बहुत अच्छा है
    (मैंने भी लिया अपने नाती के लिए best baby shower gift)

Buy on offer price


15] Luvlap Manual breast Pump

LuvLap Manual Breast Pump

  • ये है unique Baby shower gifts for mom to be in India
  • होने वाली माँ के लिए बेहतरीन गोद भराई उपहार है
  • बहुत ही सॉफ्ट टच के साथ Breast milk को निकाला जा सकता है और दूध फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं
  • सॉफ्ट सिलिकॉन से बना है
  • वर्किंग मदर के लिए बहुत काम आएगा
  • 2 लेवल सक्शन एडजस्टमेंट माँ के आराम के लिए है
  • हैंडल की ग्रिप बहुत मज़बूत है
  • BPA free steriliser safe food grade material
  • एक ट्रैवल पाउच भी है पंप को लाने – ले जाने के लिए
    (होने वाली माँ को गिफ्ट करें आपकी सराहना करेंगी)

Buy on offer price


16] Luvlap Elegant Baby Carrier with 4 carry position

LuvLap Elegant Baby Carrier

  • Baby shower me kya gift diya jata hai का इससे unique idea कुछ नहीं हो सकता
  • इस बेबी कैरियर को चार पोजिशन में इस्तेमाल कर सकते है
  • इसमें 3 बेल्ट है जो कमर, गर्दन और कंधे पर बंधी रहती है सपोर्ट के लिए
  • बच्चे के सिर के लिए एडजस्टेबल हार्ड बोर्ड सपोर्ट है. जिसमें एयर होल्स हैं, हवा के आने के लिए
  • बच्चे की सुरक्षा के लिए कुशन वाले बकल्स हैं
  • ये एक unique baby shower gifts for mom to be in India है

Buy on offer price


बेबी शॉवर के लिए यूनिक गिफ्ट आइडियाज़ 2000/- से ​ऊपर

यह हमने baby shower gift 2000/- से ऊपर के सेलेक्ट किए है

17] Motherly smile in style waterproof multi storage baby diaper bag for Mother

motherly Smile in Style Waterproof Multistorage Baby Diaper Bag

  • नई माँ के लिए सबसे सुंदर गोद भराई उपहार
  • Baby diaper bag वाटर प्रूफ, ट्रैवल फ्रेंडली, लाइट वेट, स्पेशियस, साफ करने में आसान है
  • 13 पैकेट, 3 मिल्क बॉटल, इंसुलेटड पॉकेट, एंटी थेफ्ट मोबाइल कंपार्टमेंट, शोल्डर स्ट्रैप, कई रंगों में उपलब्ध है
  • कंधे पर लटकाकर आप हैंड फ़्री रह सकते है
  • सबसे unique baby shower gift for mom to be in India है

Buy on offer price


18] Baby carry cot cum Car seat

R for Rabbit Picaboo Grand 4 in 1

  • ये बेबी कार सीट यूरोपीयन स्टैंडर्डज़ के कार सीट मानक से सर्टिफाइड है
  • 0 से 15 महीने के बच्चे के लिए उपयुक्त है
  • 0 से 13 kg तक का बच्चा इसमें आ सकता है
  • कैरीकोट कैन को हटाया जा सकता है
  • बहुत ही लाइट वेट डिज़ाइन है, इसके पैडेड विंग्स बच्चे को आराम और सुरक्षा देते हैं
  • तीन प्वाइंट की सफेटी बेल्ट है
  • Baby shower mein kya gift diya jata hai का सबसे प्यारा गिफ्ट है

Buy on offer price


निष्कर्ष – Conclusion

इस लेख में हमने बेबी शॉवर में दिए जाने वाले यूनिक बेबी शॉवर गिफ्ट आइडियाज़ बताए हैं. आपको baby shower meaning in Hindi, गोद भराई कब होती है, baby shower gifts Hindi mein सब डिटेल में पढ़ने को मिलेंगे. Baby shower mein kya gift dena Chahiye, baby shower mein kya gift diya jata hai सब बताए हैं. Unique baby shower gifts for mom to be in India भी बताए हैं.

अगर आपको हमारे बेबी शॉवर यूनिक गिफ्ट आइडियाज़ पसंद आए हों तो अपने दोस्तों को भी शेयर करना, हमारी साइट को subscribe करना जिस से आपको नए लेख की जानकारी मिलती रहे. Comment करके बताना आपको कैसे लगे gift ideas

Child Development Expert
विभा वर्मा
(Ma on duty)


अक्सर पूछें जाने वाले सवाल – FAQ

Q 1. बच्चों के लिए सबसे अच्छा गिफ्ट कौन सा है?

Ans. अगर आप बेबी को सबसे अलग हटकर गिफ्ट देना चाहते हैं तो आप चाँदी की कटोरी, चम्मच या चाँदी का गिलास दे सकते हैं. ऐसा माना जाता है कि अगर बच्चे को चाँदी की कटोरी में सॉलिड फ़ूड खिलाया जाए तो उसकी सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है. आप चाँदी के गिलास से बच्चे को दूध पिलाने की शुरुआत भी कर सकते हैं.
Kashvi Enterprises Pure Silver Spoon & Bowl Set[CHECK the price]

Q 2. बेबी शॉवर में कितने खेल खेलने चाहिए ?

Ans. मेरी बेटी ने बेबी शॉवर में बहुत मज़ेदार खेल खिलाए, जिससे नई माँओं की जानकारी बढ़ी.

  1. 4 मिल्क पाउडर का नाम बताओ
  2. पाँच छोटे बच्चों के कपड़ों के ब्रांड बताओ
  3. सबसे सस्ते Diaper का नाम बताओ और उसकी कीमत भी बताओ
  4. छोटा बच्चा कितने महीने में क्रॉल करना सीखता है
  5. बच्चे का सॉलिड फूड कब सुरु होता है

Q 3. बेबी शॉवर कितने समय तक होनी चाहिए?

Ans. बेबी शॉवर 2-3 घंटे तक चलता है. मेरी बेटी के बेबी शॉवर में 5 खेल खिलाए गए. एक स्टैंड-अप कॉमेडियन भी आई थी, जिसने Pregnancy और delivery पर बहुत सारे jokes सुनाए, सब हंस-हंसकर लोटपोट हो गए. उसके बाद खाना पीना और केक कटिंग की और आखिर मे घर वालों ने गोद भराई की रस्म की. सबने मेरी बेटी और उसके होने वाले बच्चे को ढेर सारा आशीर्वाद व प्यार दिया.


Vibha Sharma

Hi, मैं Vibha Sharma हूँ. मैं एक Child Development Expert और Mom Influencer हूँ. मैं Maonduty की Founder हूँ. मैं तीन बच्चों की माँ हूँ. मेरी बड़ी बेटी Mechanical Engineer है, छोटी बेटी Lawyer है और बेटा Reputed College से Law कर रहा है. मेरे बच्चे हमेशा Scholar रहे. उन्होंने बहुत सारे इनाम जीते Debates, Essay writing, sports, arts, story telling, fancy dress and Theatre etc मैं यहाँ आपको Parenting के पर्सनल अनुभव share कर रही हूँ. मेरा mission 100000000+Parents की parenting journey को Happy and Easy बनाना है 🙏😊❤️ आप मुझे Instagram पर भी follow कर सकते है. मैं वहाँ Calm Parenting tips देती हूँ.😊💐

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Summer Vacation में बच्चों से कराएं ये 5 चीज़ें और उन्हें बनाएं Confident और Independent बच्चों को Mentally strong बनाने के लिए इनमें से 1 चीज़ ज़रूर सिखाएं हनुमान जी के नाम पर बच्चों के मॉडर्न, अद्भुत और साहसी नाम