बच्चों को स्मार्ट बनाने के लिए 6 सर्वश्रेष्ठ YouTube Channel क्या सच में बच्चों पर YouTube Channel का पॉज़िटिव और नेगेटिव असर होता है?

बच्चों के लिए यूट्यूब चैनल - YouTube Channel

Image by yanalya on Freepik

सभी पेरेंट्स हमेशा से इस कन्फ़्यूज़न में रहते है कि बच्चों को YouTube Channel दिखाया जाए या नहीं. इसी विषय के दोनो पहलुओं पर हम आपके साथ आज विचार करेंगे.

फिर हम आपको बताएँगे कि बच्चों के लिए यूट्यूब चैनल, जो बच्चों को ज़रूर देखने चाहिए. चलिए देखते हैं,आप आख़िर तक हमारे साथ बने रहिए. आपको बच्चों के लिए बहुत महत्वपूर्ण जानकारी मिलने वाली है. 

Table of Contents

बच्चों पर You tube Channel का पॉज़िटिव इफ़ेक्ट

आइए देखें कि YouTube बच्चों को क्या सिखाता है और यह उनके समग्र विकास में कैसे मदद कर सकता है।

1. नर्सरी एडमिशन के लिए इंटर्व्यू की तैयारी

बच्चे चलते, बोलते रंगीन करैक्टर से शेप, कलर, नम्बर बहुत जल्दी सीखते हैं. देखी हुई चीज़ें बच्चों को बहुत जल्दी याद हो जाती हैं. वे आसानी से भूलते भी नहीं हैं. 

खेल-खेल में सीखी हुई चीज़ें ज़्यादा याद रहती हैं. बच्चों के नर्सरी एडमिशन के लिए इंटर्व्यू की तैयारी खेल-खेल में हो जाएगी. 

2. बच्चों का दिमाग़ तेज करने का उपाय 

एजुकेशनल चैनल देखने से बच्चों की लॉजिक और रिजनिंग एबिलिटी का विकास होता है. बच्चा प्रॉब्लम सोल्व करना सीख जाता है. बच्चों की ब्रेन पावर बढ़ती है और दिमाग़ तेज़ी से काम करता है. 

3. बच्चों की creativity का विकास

बच्चों के YouTube चैनल बच्चों की कल्पना-शक्ति  और क्रीएटिविटी को बढ़ाते है. बच्चा कहानी गढ़ना सीखता है. बच्चों को  कहानी कहने के नए-नए आइडियाज़ आते हैं. बच्चा बहुत अच्छी story telling करना सीख जाते हैं. 

4. बच्चों का मनोरंजन

बच्चों  के यूट्यूब प्रोग्राम इतने मज़ेदार तरीक़ों  से बने होते हैं कि बच्चों को उन्हें देखने में बहुत आनंद आता है और वे दिल खोलकर हँसते हैं. बच्चों का पढ़ाई का तनाव कम होता है और आत्मविश्वास बढ़ता है. यह इम्यूनिटी को बूस्ट करता है. एंडोरफ़िन नाम के हार्मोन को रिलिस करता है, जिससे बच्चों को पोसिटिव फ़ीलिंग आती हैं. 

5. इंग्लिश में कैसे बात करे

कुछ बच्चों के यूट्यूब चैनल सिर्फ़ बच्चों की इंग्लिश भाषा के विकास के लिए बने हैं. जिन्हें देखकर बच्चे बहुत ही आसानी से इंग्लिश बोलना सीख जाते हैं. उनका इंग्लिश का उच्चारण, बोलने का तरीक़ा बहुत ही ​सहज हो जाता है.

6. नई – नई सीख

बच्चे ​YouTube Channel से नए-नए रीति-रिवाज, भाषाएँ भिन्न देशों के इतिहास और माईथोलोजी के बारे में सीखते हैं, जैसे: रामायण और महाभारत की एनिमटेड फ़िल्म्ज़.


बच्चों पर यूट्यूब का नेगटिव इफ़ेक्ट

YouTube Channels का बच्चों के व्यवहार पर नेगेटिव इफ़ेक्ट आता है, जो उनके आचरण में दिखाई देता है.

1. Aggressive होना

कुछ YouTube चैनल ऐसे है, जिन्हें देखने से बच्चों में लढ़ाई-झगड़े की भावना बढ़ती है. बच्चे हिंसक हो जाते हैं. उन्हें एनिमटेड सिरीज़ देखने से लगता है कि कोई भी करतब बड़े आराम से हो जाता है. बच्चों को लगने वाली चोट का अंदाज़ा नहीं होता. 

2. Undisciplined होना

कई बार यूट्यूब पर ग़लत व्यवहार को बहुत मनोरंजक तरीक़े से दर्शाया जाता है. बच्चे उस करैक्टर से इतना प्रभावित हो जाते है कि उनके व्यवहार को कॉपी करने लगते हैं. बच्चे undisciplined होना सीख जाते हैं. 

3. ख़राब भाषा का विकास

कई सारे बच्चों के लिए यूट्यूब प्रोग्राम ख़राब भाषा का प्रयोग करते हैं. गालियों का उपयोग बहुत ज़्यादा करते हैं जिससे दर्शक आकर्षित हो सके. बच्चे ऐसे प्रोग्राम देखकर प्रभावित हो जाते हैं और ऐसी भाषा को अपने जीवन का हिस्सा बना लेते हैं. अपने ऊपर गर्व करने लगते हैं. 

4. बच्चों की हेल्थ पर इफ़ेक्ट

कुछ बच्चे घंटो TV या मोबाइल पर प्रोग्राम देखते रहते हैं न कुछ खेलते है और न कोई एक्टिविटी करते हैं. बच्चे बैठे-बैठे जंक फ़ूड खाते रहते हैं और बहुत मोटे हो जाते है. तरह-तरह की बीमारियाँ उन्हें घेर लेती हैं. उनकी नज़रें भी कमजोर हो जाती हैं. बहुत कम उम्र में ही चश्मा लग जाता है. 

5. बच्चों के कार्टून 

कई बार बच्चे कार्टून में से ग़लत रोल मॉडल बना लेते हैं .उनकी तरह बोलने,चलने, हंसने, मारने और ग़लत व्यवहार करने लगते हैं.


YouTube को लेकर पेरेंट्स के लिए Important Tips 

हमने अभी-अभी बच्चों पर YouTube के प्रभाव के बारे में सीखा। हमें अपने बच्चों के लिए एक रास्ता चुनना होगा, ताकि YouTube का हमारे बच्चों पर सकारात्मक प्रभाव पड़े। इसके लिए माता-पिता को कुछ नियम बनाने होंगे जैसे –

  • अपने बच्चों के साथ बैठकर प्रोग्राम देखे या उन पर नज़र बनाएँ रखे. 
  • बच्चों का TV या iPad देखने का टाइम फ़िक्स करे. 
  • बच्चों के लिए अच्छे -अच्छे YouTube Channel का चुनाव करे. 
  • बच्चों को फ़िल्म और वास्तविकता का अंतर बताएँ. 
  • बच्चों को language Aids वाले प्रोग्राम दिखाएं. 
  • बच्चे को TV के साथ खाना खाने को न दे. 

बच्चों के लिए कौन सा यूट्यूब चैनल अच्छा है?

दोस्तों, अगर बच्चों को बचपन से ही अच्छा ज्ञान मिलना शुरू हो जाए. तो उनका भविष्य भी अच्छा होगा हम आपके लिए  काफ़ी रीसर्च के बाद ऐसे यूट्यूब प्रोग्राम लाएँ हैं, जो बच्चों की बहुत कुछ सीखने में मदद करेंगे. 

1. Blippi (बच्चों के लिए  YouTube Channel)

  • Subscribers – 1.64 Crore
  • 2-7 साल के बच्चों के लिए


Blippi – Educational Videos for Kids (Stevin John) एक मज़ेदार और एनर्जी से भरपूर करैक्टर है, जो ब्लू और ऑरेंज कलर के आकर्षक कपड़े पहनता है. वह बच्चों को अलग-अलग जगह जाकर कलर,शेप,नम्बर और बहुत सारी चीज़ों के बारे में सिखाता है. 

बच्चे Blippi को अपना दोस्त मानते हैं. पेरेंट्स भी Blippi के interactive और educative विडीओ को बहुत पसंद करते हैं. बच्चों को कुछ नया सीखने के लिए Blippi प्रेरित करता है. उसने बच्चों का दिल जीत लिया है. वह अपनी पूरी कोशिश कर रहा है कि वह ज़्यादा से ज़्यादा बच्चों से जुड़ सके. 

Blippi TV, Movie, Live Shows और News Media सब जगह छाया है. Blippi का show सुपरहिट है बच्चों में और पेरेंट्स में भी. Blippi ने करोड़ों बच्चों को गिनती, कलर, letters और न जाने क्या-क्या सिखाया है.

आप Blippi को Facebook, Instagram पर फ़ॉलो कर सकते हैं. YouTube पर Blippi English, Hindi, Spanish, Portuguese, German और Arabic में है. 

२. Number Blocks (बच्चों के लिए  कार्टून ​यूट्यूब पर)

  • Subscribers​ 532 Lakhs


Number Blocks एक अवार्ड विनिंग बच्चों का कार्टून है. Number ​Block​ सबसे पोपूलर Cbeebies एजूकेशनल टी वी प्रोग्राम है, जो बच्चों की Maths Skills को डेवलप करने में हेल्प करता है. 

Number Blocks प्रीस्कूलर, KSI के बच्चों के लिए Maths को मज़ेदार बनाता है. छोटे बच्चों को Maths introduce करने के लिए इस कार्टून में एनिमटेड करैक्टर्स, गाने, प्रोब्लम साल्विंग मिशन रखे हैं. 

Number Blocks ब्राइट कलर और सुंदर एनिमेशंस से बना एक पर्फ़ेक्ट कार्टून है. यह इस तरह से बनाया गया है कि बच्चे addition, subtraction, multiplication, division सारे concept आराम से सीख सकते हैं. आपको Number Block TV, BBC iplayer, DVD or YouTube Channel पर मिलेंगे. 

3. Speedie Didi (बच्चों के लिए  यूट्यूब चैनल)

  • Subscribers 94.1K


Speedie Didi प्रीस्कूल कीड और टॉडलर्स के लिए एजूकेशनल विडीयो बनाती है. यहाँ बच्चे cars, trucks, animals, doctors, science ​experiments​, planets, ​seasons​, constructional vehicles, tractors, excavators and bulldozers आदि के बारे में सीखते हैं.

Speedie Didi अपनी story telling की मदद से बच्चों को नम्बर, कलर, शेप, Letters, vocabulary, texture, craft और DIY आदि बहुत सारी चीज़ें सिखाती हैं. 

ये विडीयो बच्चों के फ़ेवरेट toys जैसे: Peppa Pig, Paw Patrol, PJ Masks, Barbie, Monster Trucks, Disney Dolls आदि ये सारी विडीयो बच्चों के लिए बनाई गयी. 

Speedie Didi किसी भी age के बच्चों के लिए सुरक्षित है. इसलिए पेरेंट्स बिना किसी चिंता के Speedie Didi बच्चों को दिखा सकते है. 

4. Minute Physics (बच्चों के लिए YouTube Channel)

  • Subscribers 55.4 Lakhs
  • 10+ साल के बच्चों के लिए


यह एक एजूकेशनल यूट्यूब चैनल है Henry Reich ने 2011 में बनाया था. विडीयो का चैनल एक मिनिट में फ़िज़िक्स रिलेटेड कंसेप्ट वॉइट बोर्ड एनिमेशन के द्वारा समझाता है. इनकी videos बहुत मज़ेदार है और फ़ैमिली फ़्रेंडली है.

Minute Physics की विडीयो PBS Newshour, Huffington Post, NBC पर हैं. Minute Physics को YouTube पर भी देखा जा सकता है. 

5. Scishow Kids (बच्चों के लिए यूट्यूब चैनल)

  • Subscribers 8.61 lakhs


Scishow Kids सारे जिज्ञासु टॉपिक्स को explain करता है, जिनके प्रश्न why से शुरू होते हैं. Science को भी जब story teller सुनाते हैं तो वे facts और graphs सब स्टोरी की तरह बताते हैं. Visual Aids इसे मज़ेदार बनाते हैं और कई बार jokes भी add करते हैं. 

Jessi और उसका रोबोट चूहा आपके सारे सवालों के जवाब देते हैं और मुश्किल साइंस के concepts को मज़ेदार और आसान तरीक़े से समझते हैं. 

प्रयोग करना हो, नए सवालों को खोज रहे हो, expert से बात करनी हो Scishow Kids नयी से नयी चीज़ों को डिस्कवर करते हैं. चाहे बच्चे की कुछ भी age हो. 

6. Wow English TV(बच्चों के लिए  YouTube Channel)

  • Subscribers 5.62 lakhs


Wow का world बहुत आकर्षक और Interactive है. यह गारंटी देता है कि बच्चे किसी भी उम्र के हो, इसे देखकर इंग्लिश सीख जाएँगे. इंग्लिश टीचर Steve का चेहरा बच्चों को इंग्लिश में बातचीत करने के लिए प्रोत्साहित करता है. 

बच्चे Wow English TV के साथ मज़े करते हैं और वे जो सुनते हैं उसे दोहराने या कहने से नहीं डरते। स्टीव और उनके दोस्त मैगी ने अंग्रेजी को तीस देशों में मजेदार और अनुभवात्मक तरीके से पेश किया है।

Wow के material से एजूकेशनल विडीयो स्टोरीज़ और विडीयो songs कहीं से भी access की जा सकते हैं. पेरेंट्स बच्चों को easily English प्रैक्टिस कर सकते हैं.


निष्कर्ष – Conclusion

हमने इस आर्टिकल में best बच्चों के YouTube Channel (यूट्यूब चैनल) के बारे में विस्तार से बताया है, जिससे बच्चे बहुत कुछ सीख पाएँगे खेल-खेल में.

हर चैनल बच्चों को इतने मज़ेदार और आकर्षक तरीक़े से  सीखाता है. पेरेंट्स को बहुत मदद मिलती है. अगर आपको जानकारी पसंद आए तो subscribe करे. आपको अगले आर्टिकल की जानकारी तुरंत मिलती रहेगी. like करे,Share करे हमारा मनोबल बढ़ता है. 

आपके बच्चे सफल हो,
बहुत सारे प्यार के साथ,
आपकी मित्र विभा


अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ

ans. मेरा मानना है कि अगर आप साथ न भी बैठे तो थोड़ी बहुत देर आप ज़रूर involve हो. बच्चा माँ के साथ ज़्यादा एंजोय करता है.
ans बच्चे को आधा घंटा से एक घंटा यूटूब दिखाना चाहिए. वो भी दो बार में. बच्चों की आंखो पर ज़ोर नहीं पड़ेगा.
ans. बच्चों के एजूकेशनल प्रोग्राम इस तरह से बनाए जाते है कि बच्चे उसे देखकर खुश हो और सबकुछ मनोरंजक तरीक़े से सीखे.
ans. आपको बच्चे की जिस भाषा को इमप्रूव करना है आप उस भाषा में ही चैनल दिखाएँ.
ans. आप खुद पहले अच्छी तरह से चैनल के कई सारे एपिसोड चेक करे. भाषा सुने, करैक्टर चेक करे. देखे बच्चों के हिसाब से सारी चीजें हो.

Vibha Sharma

Hi, मैं Vibha Sharma हूँ. मैं एक Child Development Expert और Mom Influencer हूँ. मैं Maonduty की Founder हूँ. मैं तीन बच्चों की माँ हूँ. मेरी बड़ी बेटी Mechanical Engineer है, छोटी बेटी Lawyer है और बेटा Reputed College से Law कर रहा है. मेरे बच्चे हमेशा Scholar रहे. उन्होंने बहुत सारे इनाम जीते Debates, Essay writing, sports, arts, story telling, fancy dress and Theatre etc मैं यहाँ आपको Parenting के पर्सनल अनुभव share कर रही हूँ. मेरा mission 100000000+Parents की parenting journey को Happy and Easy बनाना है 🙏😊❤️ आप मुझे Instagram पर भी follow कर सकते है. मैं वहाँ Calm Parenting tips देती हूँ.😊💐

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बच्चों से ये 3 बातें कभी न बोलें नहीं तो बच्चों का Confidence बहुत कम हो जाएगा 5 Steps – ज़िद्दी बच्चों के Tantrum को कैसे Handle करें? Summer Vacation में बच्चों से कराएं ये 5 चीज़ें और उन्हें बनाएं Confident और Independent