भगवान के नाम पर बच्चों के प्रभावशाली और मॉडर्न नाम 2024 Hello Parents!! रखिए, भगवान के नाम पर अपने लाडले का नाम. आपका बेटा, सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ता चला जाएगा. आप भी बच्चे का नाम पुकारने से भक्ति कर पाएँगे. चारो दिशाओं से आपको और आपके बच्चे को लाभ मिलेगा. माता-पिता बनना संसार का सबसे प्यारा अनुभव है. आज के दौर में हम अपने बच्चों का नाम, मॉडर्न, यूनिक और अच्छे अर्थ वाला रखना चाहते है.
हमें अपने लड़कों का नाम ऐसा रखना चाहिए, जिससे उनके स्वभाव, भविष्य और सफलता पर पॉज़िटिव इफ़ेक्ट आए. हम सबके अलग-अलग इष्ट देव हैं, यानि हम सब अलग-अलग भगवान को मानते हैं, उनकी पूजा करते हैं. क्यों न हम अपने ईष्ट देव के नाम पर अपने छोटे बच्चों का नाम रखे.
भगवान के नाम पर बच्चों के नाम रखने से, उन भगवान के गुण भी बच्चे में आएँगे. हम maonduty के इस लेख में आपको भगवान शिव के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान कृष्ण के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान राम के नाम पर छोटे बच्चों के नाम, हनुमान जी के नाम पर लड़कों के नाम बताने वाले हैं. तो चलिए, पेश करते हैं बच्चों के नाम की लिस्ट ख़ास आपके प्रिन्स के लिए
- बच्चों के नर्सरी एडमिशन के लिए इंटरव्यू की तैयारी के 8 आसान तरीके
- बच्चे के नर्सरी स्कूल एडमिशन के वक्त पेरेंट्स से पूछे जाने वाले सवाल
- लड़कियों के आकर्षक नाम – हिन्दु लड़कियों के सबसे सुन्दर नाम 2024
भगवान के नाम पर बच्चों के नाम
हर व्यक्ति किसी न किसी भगवान पर बहुत विश्वास करता है जैसे श्री राम, भगवान विष्णु, भगवान शिव,हनुमान जी, भगवान कृष्ण और गणेश जी. ये सभी भगवान हमारी सहायता करते हैं. हमें परेशनियो से बाहर निकलते हैं. हमें सफल होने में हमारी मदद करते है, हमें Strong बनाते हैं. हम अपने लड़कों का नाम भगवान के नाम पर रख ले तो हमारा जीवन सार्थक हो जाए. चुनिए प्रभावशाली और मॉडर्न नाम.
- राजपूत लड़कों के राजघराने वाले-राजकुमारों जैसे नाम
- देवियों के नाम पर लड़कियों के प्रभावशाली और मॉडर्न नाम 2024
- हिन्दु बच्चों के लिए हनुमान जी के नाम पर 166 मॉडर्न, अद्भुत व साहसी नाम
भगवान शिव के नाम पर बच्चों के नाम
शिवजी बुद्धि,शक्ति और कौशल के स्वामी है. अगर भगवान शिव आपको बहुत प्रिय है और भोलेबाबा के नाम पर आप लड़कों का नाम रखना चाहते है. शिवजी बुद्धि,शक्ति और कौशल के स्वामी है. हम लाए है बच्चों के नाम मॉडर्न और यूनिक जो आपके लाड़ले को आउट्स्टैंडिंग बना देंगे.
- शशिशेखर – सिर पर चंद्रमा धारण करने वाले
- वामदेव – अत्यंत सुंदर स्वरूप वाले
- गिरीश – पर्वतों के स्वामी
- अभिराम – जो आत्मा से सुखी हो
- अनिकेत – सबका स्वामी
- मृत्युंजय – मृत्यु को जीतने वाला
- रुद्र – साहसी, हिम्मतवाला
- अक्षत – जिसे तोड़ा न जा सके
- बहुरूप – जो कई रूपों में मौजूद है
- भावेश – संसार का स्वामी
- चन्द्रमौली – जो चंद्रमा को मुकुट के रूप में धारण करता है
- देवर्षि – दिव्य ऋषि
- जयंत – विजयी
- कृपनिधि – जो करुणा का ख़ज़ाना है
- वरद – वरदान देने वाला
- चारुविक्रम – सुंदर और पराक्रम वाला
- श्रीकांत – सुंदर शरीर वाला
- देवेश – देवताओं के देवता
- महेश्वर – महान ईश्वर
- पुष्कर – जो पोषण प्रदान करता हो
- अभिगम्य – जिसे सब कुछ आसानी से मिल जाए
- आयुधि – भगवान शिव का त्रिशूल
- परिवर्द्ध – गाँव का मुखिया, जो सभी का ध्यान रखता हो और उनकी रक्षा करता हो
- पिनाकी – जिसके हाथ में धनुष है, सर्वोच्च धनुष से लैस
- अमर्त्य – जिसने मृत्यु को जीत लिया हो
(ये सब नाम बहुत प्रभावशाली हैं, हिंदू लड़कों के नाम आप इस लिस्ट से छाँट सकते है)
- 101 रोज बोले जाने वाले इंग्लिश सेंटेंस | बच्चे-बड़े zero से English सीखें
- हिंदू बच्चों के नाम – लड़कों के प्रभावशाली नए नाम 2023
भगवान कृष्ण के नाम पर बच्चों के नाम
भगवान कृष्ण के जितने भक्त हमारे देश में है उतने ही विदेश में भी. भगवान कृष्ण अपने नटखट स्वभाव, बाल-लीलाओं, दोस्ती, प्रेम और सुंदर व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं. कृष्ण के भक्त अपने लड़कों के नाम कृष्ण पर ही रखना चाहते हैं. लीजिए, बच्चों के नाम की लिस्ट और रखिए अपने राजकुमार का सुंदर सा नाम.
- कृषनेंदु – पृथ्वी के देवता और राजा
- त्रिवेश – बहुत ही यूनिक नाम है, इसका अर्थ है जिसे तीनो वेदों का ज्ञान हो
- विआंश – जो जीवन को पूरे मन से जीना चाहे, भगवान कृष्ण के अंश को भी विआंश कहते हैं
- अनंतजीत – सदा विजयी होने वाले भगवान
- एकेश्वर – कृष्ण का नाम
- मनहर – मनभावन
- मिहिर – भगवान श्री कृष्ण का नाम
- शंकधर – शंख धारण करने वाला
- यदुराज – भगवान श्री कृष्ण का नाम
- अभ्यंकर – निर्भयता का दाता
- अद्वैत – जिसके जैसा कोई नही
- अस्वध – ज्ञान का वृक्ष
- बंकिम – चंद्रमा
- दर्श – सुंदर और दृष्टि
- गिरिवर – गोवर्धन गिरि पर्वत
- ऋषिकेश – इंद्रियो को नियंत्रित करने वाला
- जगबंधु – पूरी दुनिया का दोस्त या रिश्तेदार
- ज्योतिरदित्य – सूर्य की चमक
- कर्णिश – दया का देवता
- केशव – केशी दानव का वध करने वाला
- पार्थसारथी – जो पार्थ यानी अर्जुन का सारथी है
- राधेश – राधा का प्रेमी या भगवान कृष्ण
- समेह – क्षमा करने वाला
- सर्वजन – सर्वज्ञ भगवान
- श्रेष्ठ – सबसे गौरवशाली भगवान
- सुदर्शन – भगवान कृष्ण का अस्त्र, आकर्षक
- वल्लभी – प्रियतम
- वेणुमाधव – शहद की तरह मीठा
- यदुनंदन – वह जो यदु का पुत्र है
- वासुदेव – कृष्ण का लोकप्रिय नाम
(बच्चों के नाम की लिस्ट 2024 में से रखे अपने बेटे का प्यार सा नाम)
- सबसे अच्छे LUNCH BOX FOR KIDS-बच्चों की पहली पसंद
- सबसे अच्छी WATER BOTTLE FOR KIDS-सुंदर,आकर्षक और टिकाऊ
भगवान राम के नाम पर बच्चों के नाम
श्री राम यानी विष्णु भगवान के सातवें अवतार, शांति के प्रतीक, मात्र-पित्र भक्त और साहसी. ऐसा कौन सा गुण है जो श्री राम में नहीं. हमारा पूरा देश श्री राम का भक्त है. हर व्यक्ति चाहता है कि राम के गुण उनके बेटे में आ जाएँ. तो चलिए, ढूँढिए अपने लड़कों के मॉडर्न और यूनिक नाम.
- राजीवलोचन – कमल के समान नेत्रो वाले
- शाश्वत – राम का दूसरा नाम
- जनार्दन – सम्पूर्ण मनुष्यों द्वारा याचना करने योग्य
- सत्यवाक – सत्यवादी
- कौसल्य – कौसल्या जी के पुत्र
- धन्वी – धनुष धारण करने वाला
- वरप्रद – वर देने वाले
- सौम्य – शांत स्वभाव
- राघव – रघुकुल में अवतीर्ण
- रमित – आकर्षक
- पराक्ष – जिसमें राम के गुण हो
- अयांश – प्रकाश की पहली किरण
- रघुवीर – भगवान राम
- अनिकृत – समझदार, उच्च जाति का पुत्र
- एक्रम – भगवान राम का नाम
- शूर – साहसी, बहादुर और चतुर
- लव – राम के पुत्र
- केवत – राजा
- अवदेश – अयोध्या का राजा
- रंश – भगवान राम का अंश
- निमिश – भगवान राम के पूर्वज
- आर्ष – सच बोलने वाला
- अर्णव – लहर
- अनंतगुण – गुणो से भरा
- जैत्र – वह जो जीत का प्रतीक है
(छोटे बच्चों के नाम रखे भगवान राम के नाम पर)
हनुमान जी के नाम पर लड़कों के नाम
ऐसा कौन है जो हनुमान जी का भक्त नहीं हैं. हनुमान जी ने ख़ुद भगवान राम की मदद की. श्री राम के सबसे बड़े भक्त हनुमान हैं. पवन पुत्र हनुमान साहस के प्रतीक हैं, सबकी विघ्न हरने वाले है. हिंदू लड़कों का नाम अगर हनुमान जी के नाम पर हो तो कहने ही क्या? पेश करते है, बच्चों के मॉडर्न, यूनिक और प्रभावशाली नाम 2024
- अजेश – ज़िंदगी के रस को जीने वाला
- धीर – जिसमें अदम्य साहस हो
- आदिलेश – भगवान हनुमान का दूसरा नाम
- अभ्यंत – जो भय से रहित हो
- मनोजव्य – हवा के समान तेज
- आंजनेय – अंजना का पुत्र
- अतुलित – जिसकी कोई तुलना न हो
- चिरंजीवी – अमर, भगवान हनुमान को अमर माना जाता है
- जानिसुत – हनुमान जी का दूसरा नाम
- जितेंद्रिय – जिसने इंद्रियो को जीत लिया हो
- रुद्रांश – शिव का अंश
- श्रितिक – भगवान शिव और हनुमान जी से सम्बंधित
- यूनाय – ऊर्जावान और शक्तिशाली
- रुद्राय – भगवान शिव से उत्पन्न
- तेजस – जो ओज और तेज से भरा है
- हार्विन – विजेता
- कपेश्वर – वानरों का स्वामी
- मारूथी – स्वयं हनुमान, पवन देवता के पुत्र
- श्रीअंश – भगवान राम का अंश
- वृत्तिक – भगवान हनुमान का प्रतीक
- महाध्युत – सबसे दीप्तिमान, एक ऐसा व्यक्ति जो आकर्षक हो
- मनोजव्य – हवा की तरह तेज और गतिमान
- रामेष्ट – बजरंगबली का दूसरा नाम
- रुद्रवीर – हनुमान जी को भगवान शिव का रुद्र अवतार माना जाता है
- वज्रकाय – धातु की तरह मज़बूत शरीर
(लड़कों के नाम रखिए, यूनिक, मॉडर्न और पावरफ़ुल)
गणेश जी के नाम पर बच्चों के नाम
हिंदुओं में किसी भी काम की शुरुआत करने से पहले गणेश जी की पूजा की जाती है. गणेश जी को बुद्धिमान, शक्तिशाली और विघ्नकर्ता कहा गया है. गणेश जी को लक्ष्मी जी के साथ दिवाली पर पूजा जाता है. गणेश जी शुभ के प्रतीक हैं. अपने लाडले को दे गणेश जी का नाम बिल्कुल मॉडर्न और यूनिक.
- प्रथमेष – सभी भगवानों में सर्वश्रेष्ठ
- अमेय – जिसकी कोई सीमा न हो
- ओजस – प्रकाश और रोशनी से भरा हुआ
- गौरिक – गौरी के पुत्र
- श्रेय – भाग्यशाली, शुभ और सुंदर
- अनिक – कोई जो वैभव से भरा हो
- अवनीश – शासक, सारी दुनिया का मालिक
- अद्वैत – जिसके जैसा कोई न हो
- अथर्व – हिंदू धर्म के चरो वेदों में से एक है अथर्व वेद इसका अर्थ है ज्ञान और बुद्धि
- अच्युत – जिसका कोई विनाश नहि कर सकता
- अश्रित – शरण देने वाला
- हरिद्रा – जिसका रंग सुनहरा हो
- कारुण्य – जो सुख दे और दयालु हो
- कीर्ति – प्रसिद्धि
- संभव – शिव का पुत्र
- स्वरूप – मनभावन या सुंदर दिखने वाला
- विग्नेश – संकट को दूर करने वाला
- व्योम – आकाश
- निधिश्वर – धन देने वाला
- सिद्वेश – सभी कार्यों का ईश्वर, जो गणपति भगवान है
(रख लीजिए अपने राजकुमार का सुंदर सा नाम)
निष्कर्ष – Conclusion
हमने अपने इस लेख में भगवान के नाम पर बच्चों के नाम बताए है जिससे आपको लड़कों के नाम रखने में बहुत मदद मिलेगी. आप जिस भी भगवान को मानते है जैसे हनुमान जी, गणेश जी के नाम पर हिंदू लड़कों के नाम की लिस्ट हमने दी है.
भगवान शिव के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान कृष्ण के नाम पर बच्चों के नाम, भगवान राम के नाम पर लड़कों के नाम यूनिक, मॉडर्न, प्रभावशाली और पावरफुल हैं. चुन लीजिए अच्छा सा नाम.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल – FAQ
Q1. बुद्धिमान बच्चों का नाम क्या रखे ?
Ans. आदिश – अगर आप अपने बच्चे को बुद्धिमान बनाना चाहते हो तो उसका नाम आदिश रखो. आदिश का अर्थ है बुद्धि से भरा, जानकर
अथर्व – गणेश जी स्वयं बुद्धि के देवता
दानिश – ज्ञान से परिपूर्ण
ज्ञानिश – जिनीयस, बुद्धि से भरा और समझदार
Q2. लड़कों के सबसे बेस्ट नाम क्या है?
Ans. मणि, कुशाग्र, अमन, कविश, अथर्व, प्रांजुल, मधुसुदन
Q3. लड़कों के फ़ैन्सी नाम क्या है?
Ans. आयुष, अन्विक, अविराज,श्लोक, श्रेय, सुबोध, सौमित्र, दीपांशु, धैर्य, दीपित, देवज, काव्यांश, कनिष्क, कैरव, कबीर, निर्वेद, नितिन, निशांक, नरेन, पुनीत, प्रत्युष, प्रयाग, तनुश, तेज, तन्मय, तनय.
Q4. लड़कों के यूनिक नाम क्या हैं?
Ans. रुद्र, अथर्व, शिव, रमित, ईशान, शंखधर, चक्रपाणि, चाणक्य, पृथ्वी, सूर्य, श्री, रामानुज
Q5. बच्चों के भारतीय आधुनिक नाम क्या है?
Ans. अभिनव – अद्वितीय
अर्णिक – अनोखा
आरव – ज्ञान
अद्रिथ – जो दूसरों का समर्थन करता है
अंशुल – जो सूर्य की तरह चमके
अन्वित – नेत्रत्व करने वाला
अर्जुन – साहसी
अर्णव – सागर
अगर आपको जानकारी पसंद आए तो दोस्तों से share करे, comment करे और subscribe करे. आपको ऐसे और लेख मिलते रहेंगे.
Child Development Expert
Vibha Sharma
0 Comments