Best Baby Diapers Brands


मां और बच्चा सोए चैन की नींद – जब बच्चा पहने Best Baby Diapers Brands 2024 Hello Moms!! बच्चों को पालना आसान काम नहीं है. बार-बार उनकी Nappies बदलना, Feed कराना, बच्चों की Skin का ध्यान रखना, अपना ध्यान रखना, घर का ध्यान रखना, ये सब मां को थका देने वाला काम है.

लेकिन अगर बच्चे को Best Baby Diapers Brands पहनाए जाएं तो मां और बच्चा दोनों ही चैन की नींद सो सकते हैं. हम आपको सबसे बढ़िया ब्रांड के डायपर बताने जा रहे हैं, जिन्हें भारत की माँओं द्वारा सबसे ज़्यादा पसंद किया गया है. इन Best Diapers India की क्वालिटी बहुत ही नरम, मुलायम है, बच्चे की स्किन के लिए एकदम परफेक्ट!

Table of Contents

Best Baby Diaper Brands

इन डायपर को पहनाना, बदलना बहुत ही आसान है. इस काम को कोई भी व्यक्ति बहुत ही आराम से कर पाएगा, आपके पति भी. जब मेरे नाती हुआ तो मैंने और मेरी बेटी ने इस पर बहुत रिसर्च की. हमने एक लिस्ट तैयार की. Baby Care के लिए हम यहाँ 10 Best Diaper in India Hindi mein शामिल कर रहें हैं.

Best Diaper Brands में Pamper Newborn Diapers, Huggies Wonder Pants, Mamy Poko Pants, Luvlap Supreme Diapers, Baby Care के लिए परफेक्ट हैं.

हमारी रिसर्च में Little Angel Diapers, Supples Baby Diapers, Himalaya Total Care Diaper, और भी Organic & Eco Friendly diaper शामिल किए हैं. हमने सबकी कीमत, खरीदने के Link, क्यों ख़रीदें और Expert की राय बताई है, आप आखिर तक पढ़कर, बच्चे के लिए Best Baby Diaper खरीदें.

All the Best!
Happy Parenting!

नवजात शिशु के लिए सबसे अच्छा डायपर कैसे चुनें?

अपने बच्चे के लिए Best Baby Diaper चुनते वक़्त इन बातों का ध्यान रखें

1) डायपर साइज़ चार्ट (Diaper Size Chart)

SIZEWEIGHT
XS/NewbornUp to 5Kg
Small4-8 Kg
Medium7-12 Kg
Large9-14 Kg
XL2-17 Kg
XXL15-25 Kg

2)गीलापन सोखने की क्षमता (Absorbency) 

ऐसे Baby diapers चुनें जिनकी Absorbency टेक्नोलोजी बहुत अच्छी हो. Best Baby Brand Diapers 12 घंटे भी गीलापन सोख सकते है.

3) फिट और आरामदेह (Fit and Comfort)

बेबी डायपर ऐसा होना चाहिए, जो बच्चे को फिट आए. ऐसा डायपर चुनें जिसकी लाइनिंग सॉफ़्ट हो और बच्चे को Rashes भी न हो. इलास्टिक वेस्टबैंड कमर पर फिट आए और बच्चा आराम महसूस करे.

4) मैटीरियल (Material)

Baby Diaper ऐसे मैटेरियल से बना हो जिससे बच्चे की स्किन को कोई नुक़सान न हो. डायपर का मैटेरियल मुलायम हो और हवा आर-पार जा सके. अंदर की लाइनिंग एलोवीरा, विटामिन-ई और बच्चे के लिए योग्य चीजों से बना हो. Chemical कम use किए हों.

5) Use करने के लिए आसान 

नवजात शिशु के लिए सबसे अच्छा डायपर वह है जो use करने में आसान हो. कोई भी व्यक्ति उसे आसानी से पहना सके और टेप आराम से चिपकायी जा सके.

6) बजट (Budget)

Diapers बहुत सारी Price-range में उपलब्ध हैं. आप अपनी ज़रूरत के अनुसार बजट तय करें. बल्क पैक में डायपर ख़रीदें. आपको कीमत कम पड़ेगी. Subscription करने पर क़ीमत और भी कम हो जाएगी.

10 Baby Diaper Brands in India

1.Pampers All Round Protection Pant Style Diapers

Pampers All round Protection Pants

Buy on Amazon

क्यों ख़रीदें 

  • 360° मुलायम कॉटन कपड़ा, जो बच्चे को Rashes से दूर रखता है.
  • मैजिक जैल गीलेपन को सोखने की क्षमता (Superior Absorbency) रखता है.
  • गीलेपन की सूचना देता है, 3-तरफ से लीक होने से बचाता है.
  • पूरी कमर का Waistband और tapes हर आकार के बच्चे को फिट होने में मदद करता है.
  • New Born से लेकर XL साइज़ तक उपलब्ध है.

Expert क्या कहते हैं

Pampers #1 Baby Diaper Brand है जिस पर दुनिया के Parents विश्वास करते हैं, इनकी Premium All Rround Protection Diapers 12 घंटे तक Dryness देते हैं और मूवमेंट के लिए भी उत्तम हैं. Anti Rash Magic Gel बच्चे को Rashes होने से बचाता है. लीक- गार्ड बच्चे को गंदा होने से बचाता है. 2 लाख+ Parents का मानना है कि ये डायपर बच्चे के लिए पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

यह 10 Best Diaper in India Hindi mein में से एक हैं.



2. Mamy Poko Extra Absorb Diapers

MamyPoko Pants Extra Absorb Baby Diapers

Buy on Amazon

क्यों ख़रीदें 

  • एक्सट्रा चैनल दिए हैं, 12 घंटे गीलापन सोखने के लिए.
  • दोहरी मैजिक लाइन्स और लीक-गार्ड गीलापन रोकते हैं.
  • एलोवीरा और विटामिन-ई त्वचा को नमी प्रदान करता है.
  • दोनों साइड पर डायपर की लचक आरामदेह फिट देती है.
  • भारी गीलेपन और रात के लिए आदर्श डायपर है. Best Diaper Brands in India में शामिल है.

Expert क्या कहते हैं

Mamy Poko’s Top selling Extra Absorb diapers सर्वोच्च गीलेपन से बचाने के लिए डिज़ाइन किया गया हैं. इसकी Advance Nueno-Core टेक्नोलॉजी गीलेपन को बेबी की त्वचा से दूर खींचती है. दोहरी मैजिक लाइन्स और लीक-गार्ड बच्चे को गीलेपन से ट्रिपल सुरक्षा देती है. ऐलोवीरा, विटामिन ई और हवा आर-पार होने देने वाली साइड के साथ, ये Diapers 12 घंटे तक ड्राइनैस देते हैं.



3. Huggies Wonder Pants

Huggies Complete Comfort Wonder Pants Newborn

Buy on Amazon

क्यों ख़रीदें 

  • 5- गुणा – ड्राई, रैश-फ़्री स्किन, सुपीरियर फ़िट, कम्फ़र्ट और प्रोटेक्शन
  • आल- राउण्ड मुलायम इलास्टिक कमरबंद और टेप बहुत आराम से चिपकने वाली है.
  • ऊपर की सतह हवा आने-जाने योग्य है और अंदर की लाइनिंग कॉटन की है.
  • Leak Lock System 12 घंटे तक गीलापन सोखता है.
  • डायपर बदलने में बहुत ही आसान है.ये क़ाम घर में कोई भी कर सकता है.

Expert क्या कहते है 

Huggies Wonder Pant गीलापन सोखने में सबसे उत्तम है क्योंकि इसका Leak Lock Core स्किन से गीलेपन को खींचकर तुरंत सोख लेता है. नरम कॉटन लाइनिंग हवा को पार होने देती है जबकि इलास्टिक कमर बच्चे को गैप-फ़्री फ़िट देती है. बच्चे की त्वचा को ऐलोवीरा और विटामिन-ई Rashes से बचाते हैं. बहुत सारे साइज़ में उपलब्ध डायपर बेबी को ड्राई और आरामदेह रखते हैं.

बच्चों के लिए 10 Best Diaper in India Hindi mein में से एक हैं.



4. LuvLap Supreme Diapers

LuvLap Supreme Diaper Pants Small

Buy on Amazon

क्यों ख़रीदें

  • 10 million+ छोटे-छोटे छेद हवा को पार होने देते हैं.
  • 5-Layer का डायपर गीलापन सोखने की क्षमता वाला है.
  • रैश से सुरक्षित रखने के लिए ऐलोवीरा और विटामिन–ई से लैस है.
  • एक स्ट्रिप सूचक – जो गीलेपन की सूचना देता है.
  • 12 घंटे तक गीलापन सोख कर बच्चे को ड्राई रखता है.

Expert क्या कहते हैं

LuvLap Supreme Diapers लाखों छोटे-छोटे छेदों के साथ डिज़ाइन किया गया है जो हवा को घूमने देता है, बच्चों की त्वचा को ताज़ा रखता है. Super Absorbent Core 12 घंटे तक गीलापन सोखते हैं और ऐलोवीरा, विटामिन-ई बच्चों को रैशज़ से बचाता है. बहुत ही सुंदर प्रिंट में उपलब्ध है. इसकी मुलायम टेप बच्चों को कम्फ़र्टेबल फ़िट देती है. सबके बजट में फ़िट होने वाला डायपर है.

बच्चे के लिए Best Baby Diaper Brands in India में शामिल.



5. Little Angel Extra Dry Diapers

Little Angel Extra Dry Baby Pants Diaper

Buy on Amazon

क्यों ख़रीदें 

  • Super Absorbent Core 12 घंटे तक सूखापन देगा.
  • नरम और हवा आर-पार करने वाली शीट बच्चों को आराम देती है.
  • इलास्टिक ग्रिप लीक रोकती है.
  • गीलापन सूचक स्ट्रिप बताती है : बदलने का समय
  • त्वचा के लिए इसका जेजोबा तेल, विटामिन-ई और ऐलोवीरा बहुत अच्छा है.
  • भारी गीलेपन और रात के लिए उत्तम है.

Expert क्या कहते हैं 

Little Angel’s Extra Dry Diapers सुपर सोखने की क्षमता और रात के इस्तेमाल के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. इसका Super Core बच्चों की त्वचा से गीलेपन को खींचकर 12 घंटे के लिए Absorbent Centre में पहुंचा देता है. ऑयल और ऐलोवीरा एलर्जी से बचाते हैं. बहुत सारे प्रिंट में उपलब्ध है. बच्चों के लिए रॉइट चॉइस.

Best Diaper in India में से एक.



6. Supples Baby Diapers

Supples Premium Diapers

Buy on Amazon

क्यों ख़रीदें 

  • इस डायपर की बाहर की सतह एअर सरकुलेशन प्रदान करती है.
  • 12 घंटे तक सूखापन देता है.
  • अन्दर का फ़ैब्रिक मुलायम है.
  • ऐलोवीरा, जोजोबा तेल और विटामिन-ई बच्चों की त्वचा के लिए परफ़ेक्ट है.
  • साइड में इतना स्ट्रेच है कि बच्चा आराम से हाथ पाँव हिला सकता है.
  • गीला सूचक बताता है कि डायपर गंदा हो गया है

Expert क्या कहते हैं

Supples Diaper कीमत और क्वालिटी का उत्तम उदाहरण है. इनकी Premium Range भारी गीलेपन के लिए Superior Absorbency देती है और Regular वाले रोज़मर्रा के प्रयोग के लिए सही है. बच्चों की त्वचा के लिए तेल और ऐलोवीरा जादू का काम करता है. Diaper का फिट और गीलापन सूचक स्ट्रिप लीक होने से बचाता है. अगर आप Value-for-money Diaper खोज रहे हैं तो Supples एक उत्तम चॉइस है.
नवजात शिशु के लिए सबसे अच्छा डायपर है.



7. Himalaya Total care Diapers 

Himalaya Total Care Baby Pants Diapers

Buy on Amazon

क्यों ख़रीदें 

  • यह नेचुरल और आयुर्वैदिक चीजों जैसे ऐलोवीरा और आशद भस्म से बना है.
  • हवा आर-पार करने वाली साइड बच्चों को पसीने से होने वाली Rashes से बचाती है.
  • सिल्क जैसी मुलायम डायपर की अन्दर की लाइनिंग बच्चों की स्किन के लिए नरम है.
  • एंटी रेश शील्ड गीलेपन के लिए अवरोधक का काम करती है.
  • 12 घंटे गीलापन सोखने की क्षमता (Absorption Capacity) कमाल की है.

Expert क्या कहते हैं 

Himalaya Diapers नेचुरल और आयुर्वैदिक चीजों से बना है, जो बच्चों की स्किन के लिए हेल्दी है. ऐलोवीरा और याशद भस्म में स्किन को ठीक रखने के गुण हैं. एंटी रेश शील्ड खुजली – आदि से बचाती है. डायपर के अंदर की लाइनिंग बच्चे को सिल्क जैसा टच देती है. 12 घंटे तक लीक होने से बचाती है.

अगर आपको नेचुरल, हर्बल Diaper चाहिए तो Himalaya एक Chemical-Free सबसे बढ़िया चॉइस है.
यह Best Diaper Brands in India में से एक है.



8. Little Baby Diapers

Little's Baby Pants Diapers

Buy on Amazon

क्यों ख़रीदें 

  • एक्स्ट्रा नरम रखने के लिए Diaper में Quilted लाइनिंग दी है.
  • सुपर सोखने की क्षमता 12 घंटे तक बनी रहती है.
  • गीलापन सूचक स्ट्राइप गीला होते ही रंग बदलता है.
  • ऐलोवीरा और विटामिन-ई से बना डायपर, जिससे बच्चों की स्किन नरम रहती है.
  • खिंचने वाली कमरबंद और टेप अच्छा फिट देता है.
  • पॉकेट-फ़्रेंडली कीमत

Expert क्या कहते है

Little diapers रज़ाई जैसी अंदर की लाइनिंग से बना है जो बेबी को ड्राई और आरामदेह रखता है. सुपर सोखने की क्षमता 12 घंटे तक रहती है. रात को चैन की नींद सोने के लिए भी उत्तम है. ऐलोवीरा और विटामिन-ई बच्चों की स्किन को नमी और सुरक्षा प्रदान करता है. इसकी कीमत सबके लिए बजट में है. ये Diaper कीमत की Value देती है. नवजात शिशु के लिए सबसे अच्छा डायपर है. यह डायपर 10 Best Diaper in India Hindi mein से एक है.



9. Mama Earth Bamboo Based diapers

Plant Based Diaper Pants

Buy on Amazon

क्यों ख़रीदें 

  • आर्गेनिक बैम्बू फ़ाइबर से बना है
  • क्लोरीन और सुगंध रहित है
  • पीछे की शीट हवा को आर- पार घूमने देती है
  • ऐलोवीरा और विटामिन-ई बच्चों की स्किन को तरो -ताजा रखती है
  • इलास्टिक कमरबंद आरामदेह फिट देता है

Expert क्या कहते हैं 

Mama Earth Bamboo Diaper एक नान – टॉक्सिक और Eco-friendly चाइस है. बेम्बू फ़ाइबर एंटीबैक्टीरियल है और हवा आर-पार जाने देता है. केमिकल-फ़्री है और बच्चों की त्वचा के लिए मुलायम है. ऐलोवीरा और विटामिन-ई बच्चों की स्किन को सुरक्षा देता है. जो पैरेंट्स बच्चों के लिए आर्गेनिक Diaper चाहते हैं. उनके लिए एकदम परफेक्ट चॉइस है.

यह बेबी डायपर( Baby Diaper) अति उत्तम है.


10. Bamboo Nature Eco Friendly Diapers

Bambo Nature Premium Eco-friendly Tape Diapers

Buy on Amazon

क्यों ख़रीदें 

  • ये डायपर आर्गेनिक है और बेम्बू फाइबर से बना है.
  • सुगंध ,केमिकल और क्लोरीन से रहित है.
  • साइड में हवा आर-पार जा सकती है.
  • वैलक्रो से बच्चे को एकदम सही फिट मिलता है.
  • बच्चों की त्वचा को सुरक्षा देने के लिए और Eco-friendly होने के लिए सर्टिफिकेट मिला है.
  • Baby care के लिए ये डायपर बढ़िया है.

Expert क्या कहते हैं 

Bamboo Nature Diapers बेम्बू फ़ाइबर से बना शुद्ध, आर्गेनिक डायपर है. ये नवजात शिशु के लिए सबसे अच्छा डायपर है. जो बच्चों की स्किन के लिए सुरक्षित है. इसका ब्रीथेबल डिज़ाइन, ज़्यादा गर्मी और Rashes से बच्चों को बचाता है. ये बायोडीग्रेडेबल डायपर बच्चों और Earth के लिए सबसे अच्छे हैं.


Conclusion 

हमने नवजात शिशु के लिए सबसे अच्छे डायपर बतायें है. बच्चा और माँ चैन की नींद सो सके, हमने 10 Baby Diapers Brands in India की रिसर्च की.

हमने पाया कि Pamper All Round Protection Pant Style Diapers, Mama Poko Extra Absorb Diapers, Huggies Wonder Pant, Luvlap Supreme Diapers बहुत अच्छी क्वालिटी के है और बच्चे के लिए सुरक्षित है.

इसी श्रेणी में Little Angel Extra Dry Diapers, Supples Baby Diapers, Himalaya Total care Diapers अति उत्तम है.

अगर आपको आर्गेनिक और नेचुरल डायपर चाहिए तो Mama Earth Bamboo Based Diapers और Bamboo Nature Eco-friendly Diapers आपके बजट के लिए परफेक्ट है.

FAQ

Q1. बच्चे को कौन सा डायपर पहनाना चाहिए?

Ans. नवजात शिशु की त्वचा के लिए सबसे मुलायम और आरामदेह डायपर Pampers All Round Protection Pant है, इसका अलौकिक ज़ैल बच्चे की स्किन पर रैशज़ नहीं पड़ने देता.

Q2. कितने महीने के बच्चे को डायपर पहनाना चाहिए?

Ans. जन्म के बाद ही आप नवजात शिशु को डायपर पहना सकते हैं. डायपर बच्चे को सूखा रखेगा और बच्चा व माँ चैन की नींद सो पाएंगे .

Q3. बेबी डायपर कितने घंटे बाद बदलना चाहिए?

Ans. बच्चे का डायपर हर दो घंटे में चेक करना चाहिए क्योंकि नवजात शिशु दिन में करीब 20 बार से ज्यादा पेशाब करते है.

Q4. क्या नवजात शिशु के लिए डायपर सुरक्षित है?

Ans.गीले डायपर में बैक्टीरिया पैदा होने लगते है जिससे बच्चों की स्किन पर रैशज़ हो जाते है.
बच्चों की त्वचा को रैशज़ से बचाने के लिए हर दो घन्टे में डायपर चेक करना चाहिए.

Q5. डायपर कितने प्रकार के होते हैं?

Ans.डायपर तीन प्रकार के होते हैं:

1 कपड़ा डायपर – जो कपड़े के बने होते है और उन्हें धोकर आप दुबारा इस्तेमाल कर सकते है.
2 रेगुलर डायपर – अच्छी क्वालिटी में बहुत सारे डायपर मार्केट में उपलब्ध हैं.
3 नेचुरल डायपर- नेचुरल चीजों से बने डायपर जो केमिकल फ्री हैं.


Vibha Sharma

Hi, मैं Vibha Sharma हूँ. मैं एक Child Development Expert और Mom Influencer हूँ. मैं Maonduty की Founder हूँ. मैं तीन बच्चों की माँ हूँ. मेरी बड़ी बेटी Mechanical Engineer है, छोटी बेटी Lawyer है और बेटा Reputed College से Law कर रहा है. मेरे बच्चे हमेशा Scholar रहे. उन्होंने बहुत सारे इनाम जीते Debates, Essay writing, sports, arts, story telling, fancy dress and Theatre etc मैं यहाँ आपको Parenting के पर्सनल अनुभव share कर रही हूँ. मेरा mission 100000000+Parents की parenting journey को Happy and Easy बनाना है 🙏😊❤️ आप मुझे Instagram पर भी follow कर सकते है. मैं वहाँ Calm Parenting tips देती हूँ.😊💐

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बच्चों से ये 3 बातें कभी न बोलें नहीं तो बच्चों का Confidence बहुत कम हो जाएगा 5 Steps – ज़िद्दी बच्चों के Tantrum को कैसे Handle करें? Summer Vacation में बच्चों से कराएं ये 5 चीज़ें और उन्हें बनाएं Confident और Independent