लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए योजनाएं क्या आप चिंतित हैं कि इस महंगाई के जमाने में अपनी बेटी को उच्च शिक्षा कैसे दे? बेटी की शादी के लिए पैसे कहाँ से लाएं ? आपको यह जानकर ख़ुशी होगी कि भारत सरकार अपनी बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है और लड़कियों को प्रोत्साहन देने के लिए नित नई योजनाएं ला रही है.
केंद्र सरकार और राज्य सरकारें लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए योजनाएं, सुरक्षा व अच्छे जीवन के लिए बचत योजनाएं, छात्रवृति योजनाएं और प्रोत्साहन योजनाएं लेकर आई है.
हम maonduty के इस लेख में आपको लड़कियों की शिक्षा के लिए सबसे उत्तम सरकारी योजनाओं के बारे में बताने जा रहे है सबसे प्रमुख सरकारी योजनाएं 2023:सुकन्या समृद्धि योजना,कन्या सुमंगला योजना,बालिका समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, सी बी एस ई छत्रवृति योजना, माझी कन्या भाग्य श्री योजना, मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना और शादी अनुदान योजना की जानकारी पूरी विस्तार से देंगे.
बस आपको इनका लाभ उठाना है और अपनी बेटी को इतना सफल बनाना है कि आप उस पर गर्व करे. वह भी आप पर गर्व करे कि आपने बेटी की सफलता के लिए सरकारी योजनाएं सही समय पर अपना ली. आप आख़िर तक इस लेख को पढ़े और देखे कि आप क्या-क्या लाभ उठा सकते है?
देश में कोई भी बालिका इस लाभ से वंचित न रह जाएँ, इसके लिए हम यह लेख लेकर आएँ हैं. चलिए शुरू करते है, बेटी को सफल बनाने की यात्रा. लड़कियों की सरकारी योजना 2023 को ज़रूर जानिए.
- बच्चों के नर्सरी एडमिशन के लिए इंटरव्यू की तैयारी के 8 आसान तरीके
- बच्चे के नर्सरी स्कूल एडमिशन के वक्त पेरेंट्स से पूछे जाने वाले सवाल
Government Scheme For Girls लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए योजनाएं
अब वह समय आ गया है कि जब लड़कियों को सिर्फ़ घर के काम तक सीमित नहीं रखना है. आजकल कन्याएं हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखा रही है. वे भी पढ़ लिखकर आपकी सेवा करना चाहती है. याद रहे, बेटी बेटे से ज़्यादा माता- पिता का ध्यान रखती है. परंतु अभी भी देश में ऐसे माता-पिता हैं जो आर्थिक तंगी के कारण अपने घर की बालिकाओं को पढ़ाने में असमर्थ हैं. भारत में केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा बहुत से परिवारों को लड़कियों के लिए सरकारी योजना का लाभ दिया जा रहा है.
इन सरकारी योजनाओं के द्वारा लड़कियों को शिक्षा, व्यापार, स्वास्थ्य, नौकरी और शादी आदि के लिए आर्थिक मदद दी जाती है.
- देवियों के नाम पर लड़कियों के प्रभावशाली और मॉडर्न नाम 2023
- 25 लड़कियों के नाम : लड़कियों के नाम सबसे प्रभावशाली और मॉडर्न
- लड़कियों के आकर्षक नाम – हिन्दु लड़कियों के सबसे सुन्दर नाम 2024
लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए सबसे उत्तम योजनाएं
लड़कियों की सरकारी योजना का लाभ कौन-कौन उठा सकता है, योजना का उद्देश्य, योजना का लाभ और आवेदन कैसे करे, सब कुछ विस्तार से बताने जा रहे है. आख़िर तक पढ़ते रहिए.
लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए योजनाएं का उद्देश्य
लड़कियों के सम्पूर्ण विकास के लिए भारत सरकार हमेशा कोशिश में लगी रहती है. सरकार के गर्ल्ज़ गोवेर्मेंट स्कीम के उद्देश्य:
- बालिकाओं की शिक्षा
- लड़कियों/महिलाओं के लिए स्वास्थ्य सेवाएं
- भ्रूण हत्या और लिंगभेद ख़त्म करना
- छात्रवृति का लाभ देना
- लड़कियों की शादी आदि
लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए योजनाओं की विस्तार से जानकारी
१. सुकन्या समृद्धि योजना
केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना 2015 में शुरू की, जिसे ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के अंतर्गत शुरू किया गया. इस योजना के द्वारा भारत सरकार ने पूरे देश के बेटियों के माता -पिता को लड़कियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बचत करने की सुनहरी सुविधा प्रदान की है.
सुकन्या योजना डिटेल्स/हिंदी
1. पी एम सुकन्या समृद्धि योजना के द्वारा देश के नागरिक अपनी बेटी की शिक्षा व शादी के लिए बहुत अच्छे ब्याज दर पर बचत कर पाएंगे और एक मुश्त धनराशि जमा कर पाएँगे.
2. योजना के अनुसार 10 साल या उससे कम उम्र की लड़की के नाम पर खाता खुलवाकर अभिभावक अपनी सुविधा के अनुसार कम से कम ₹ 250 और अधिक से अधिक ₹ 150000 जमा कर सकते हैं
3. SSY योजना का लाभ उठाने के लिए बैंक या पोस्ट ऑफ़िस में खाता खुलवा सकते हैं.
4. योजना के अनुसार आवेदक को सरकार 7.6% ब्याज देगी.
5. आवेदक बालिका को खाता खोलने की तारीख़ से 21 साल तक की उम्र तक खाते की मैच्यूरिटी हो जाती है.
6. योजना के अनुसार आवेदक कन्या 18 वर्ष की उम्र होने पर, अपनी उच्च शिक्षा या अन्य ज़रूरत के लिए 50% राशि निकालने की हक़दार है.
7. सुकन्या समृद्धि योजना का खाता आवेदक बालिका एक बैंक या डाकघर से दूसरे बैंक या डाकघर में ट्रांसफ़र करवा सकती है.
8. सुकन्या योजना में ₹1000 से एस एस वाई खाता खोला जा सकता है.
9. इस योजना के अंतर्गत एक परिवार की दो लड़कियों को लाभ मिलेगा.
10. सुकन्या समृद्धि योजना में, इनकम टैक्स सेक्शन 80-C के अंतर्गत इन्वेस्ट टैक्स में छूट मिलेगी.
11. इस योजना के द्वारा प्राप्त होने वाले ब्याज पर भारत सरकार किसी भी तरह का टैक्स नहीं लगाएगी. बल्कि ब्याज से जमा राशि की रक़म बढ़ती जाएगी.
12. यदि आप मासिक प्रीमियम दे रहे हैं तो हर महीने की 1 तारीख़ और अगर वार्षिक जमा कराते हैं तो हर साल 1 अप्रैल को जमा करनी होगी.
13. दत्तक पुत्री( जिसे गोद लिया हो) को भी योजना का लाभ मिल सकता है.
14. लड़की बालिग़ होने के बाद अपना खाता खुद संचालित कर सकती है, यह सुविधा भी सुकन्या योजना ने दी है.
सुकन्या योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को कुछ शर्तों पर खरा उतरना पड़ेगा.
- सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए.
- SSY के अनुसार नवजात शिशु से लेकर 10 साल की उम्र तक की लड़की आवेदन के लिए पात्र मानी जाएगी.
- योजना के तहत एक बालिका का केवल एक खाता ही खुलेगा.
- एक फ़ैमिली को केवल दो बलिकाएं ही आवेदन की हक़दार होंगी.
- लड़कियों की सरकारी योजना 2023 में अगर एक बेटी के बाद दो जुड़वां लड़कियाँ होती हैं तो वे भी आवेदन के लिए पात्र मानी जाएंगी.
सुकन्या योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
सुकन्या योजना डिटेल्स के तहत बैंक या पोस्ट ऑफ़िस में खाता खुलाने के लिए इन दस्तावेज़ो की आवश्यकता पड़ेगी.
- SSY Scheme के अनुसार आवेदक बालिका का खाता खोलने के लिए जन्म सम्बन्धी प्रमाण पत्र होना ज़रूरी है
- माता-पिता का पेन कार्ड और आधार कार्ड
- बालिका का स्थाई निवास प्रमाण पत्र होना बहुत ज़रूरी है
सुकन्या समृद्धि योजना किस बैंक में खुलता है?
आप लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए योजनाएं में से सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ उठाने के लिए नीचे दिए गए किसी भी बैंक में अपनी बेटी का खाता खोल सकते है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया | बैंक ऑफ महाराष्ट्र | स्टेट बैंक ऑफ मैसूर | अलाहाबाद |
एक्सिस बैंक | यूनियन बैंक ऑफ इंडिया | पंजाब नेशनल बैंक | IDBI बैंक |
स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर | सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया | आंध्रबैंक | बैंक ऑफ बरोदा |
ICICI बैंक | ओरिएण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स | इंडियन ओवरसीज बैंक | बैंक ऑफ इण्डिया |
कॉरपोरेशन बैंक | यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया | पंजाब और सिंध बैंक | सिंडिकेट बैंक |
विजया बैंक | यूको बैंक | स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद | स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर और जयपुर |
कैनरा बैंक | स्टेट बैंक ऑफ पटियाला | देना बैंक | इंडियन बैंक |
सुकन्या समृद्धि योजना में 250/२५० जमा कराने पर कितना मिलेगा
जब आप सुकन्या योजना के खाते में ₹ 250/२५० हर महीने 15 साल तक जमा करते है तो आपको 21 साल बाद 7.6% ब्याज दर से 1 लाख 27 हज़ार 303 रुपए आपकी बेटी को मिलेंगे.
कैसे मिल सकते हैं 65 लाख रुपये
अगर आप इस योजना में रोज़ाना 250 रुपए जमा करते है तो महीने आप 12,500 रुपए जमा करते हैं और साल में आप 22.50 लाख रुपए का निवेश करते हैं. 15 साल बाद यानी आपकी बेटी की उम्र 21 साल मैच्योरिटी पर आपको 65 लाख रुपये मिलेंगे. इसमें आपको क़रीब 41.15 लाख रुपये ब्याज मिलेगा.
सुकन्या योजना में ₹500, ₹1000, ₹2000, ₹3000, ₹5000, ₹10000 जमा करने पर कितना मिलेगा
आप निम्न में से कोई भी राशि 15 साल तक हर महीने जमा कर सकते हैं, जिसका लाभ आपको 21 साल बाद मिलेगा।
न्यूनतम जमा राशि | 21 साल बाद मिलने वाली कुल धन राशि |
₹500 | ₹ 2 लाख 54 हज़ार 606 |
₹1000 | ₹ 5 लाख 09 हज़ार 212 |
₹2000 | ₹ 10 लाख 18 हज़ार 425 |
₹3000 | ₹ 15 लाख 27 हज़ार 637 |
₹5000 | ₹ 25 लाख 46 हज़ार 212 |
₹10000 | ₹ 51 लाख 03 हज़ार 707 |
सुकन्या समृद्धि योजना 2023 आवेदन फ़ॉर्म डाउनलोड लिंक
सुकन्या योजना टोल फ़्री नम्बर
आप सुकन्या योजना डिटेल्स की जानकारी 18002666868 नम्बर से पूँछ सकते हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट बैलेन्स चेक
आप पास बुक में एंट्री करवा सकते हैं या आई पी पी बी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं या SSY की अधिकारिक पोर्टल पर जाकर बैलेन्स चेक कर सकते हैं.
ये योजना लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए योजनाएं में से प्रमुख है.
- 101 रोज बोले जाने वाले इंग्लिश सेंटेंस | बच्चे-बड़े zero से English सीखें
- 2-5 क्लास के बच्चे मैथ में दिमाग तेज कैसे करें Tips To Get 100% Marks In Math’s
२. कन्या सुमंगला योजना 2023
योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश की बेटियों के लिए “मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना” की अधि सूचना जारी की है. इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने ऑनलाइन आवेदन फ़ॉर्म आमंत्रित किए हैं. इस योजना का प्रमुख उद्देश्य बालिका को जन्म से लेकर शिक्षा व शादी तक के खर्चे में सहायता प्रदान करना है.
कन्या सुमंगला योजना की पात्रता नियम और मह्त्त्व्पूर्ण दस्तावेज
- आवेदक – आवेदक उत्तर प्रदेश का 1 स्थाई निवासी.
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय – ₹ 3 लाख या उससे कम.
- योजना का लाभ – परिवार की सिर्फ़ दो लड़कियाँ लाभ उठा सकती हैं.
- अनाथ बच्चियाँ गोद ली हुई – दो लड़कियाँ और परिवार की – दो लड़कियाँ (इस केस में चार लड़कियाँ लाभ उठा सकती हैं.)
- Kanya Sumangla Yojna का लाभ नहीं मिलेगा – अगर परिवार में दो से अधिक बच्चे है.
- सुमंगल योजना का लाभ यदि दो जुड़वां बेटियाँ हैं और एक बेटी और है, तो तीनो को लाभ मिलेगा.
उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेज
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट नम्बर
- मोबाइल नम्बर
- पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
- यदि बेटी गोद ली है तो गोद लेने का प्रमाण पत्र
- वोटर आई डी-कार्ड
- निवासी प्रमाण पत्र
कन्या सुमंगला योजना किस तरह काम करती है?
कन्या सुमंगला योजना को 6 श्रेणियो में बाँटा गया है:
पहली श्रेणी | जो कन्याएँ 01 अप्रैल 2019 को या उसके बाद जन्मी हैं, इस योजना का उसके बाद जन्मी हैं, इस योजना का लाभ उठा सकती हैं. |
दूसरी श्रेणी | जिन कन्याओ का जन्म 01 अप्रैल 2018 से पहले ना हुआ हो और उनका एक वर्ष के अंदर पूरा टीकाकरण हो चुका हो. |
तीसरी श्रेणी | जिन कन्याओ ने चालू शैक्षणिक सत्र में पहली कक्षा में प्रवेश लिया हो. |
चौथी श्रेणी | जिन बालिकाओं ने चालू शैक्षणिक सत्र में छठी कक्षा में प्रवेश लिया हो. |
पाँचवी श्रेणी | जिन बालिकाओं ने चालू शैक्षणिक सत्र में छठी कक्षा में प्रवेश लिया हो |
छठी श्रेणी | जिन लड़कियों ने 12वीं कक्षा पास करके चालू शैक्षणिक सत्र में स्नातक-डिग्री या कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश लिया हो. |
कन्या सुमंगला योजना का पैसा कब आएगा?
इस योजना का पैसा छः श्रेणियों में आएगा.
पहली किश्त | कन्या के जन्म के समय मिलेगी. |
दूसरी किश्त | कन्या के टीकाकरण के लिए मिलेगी. |
तीसरी किश्त | कन्या के कक्षा 1 में प्रवेश लेने पर ₹ 2000/- मिलेंगे. |
चौथी किश्त | कन्या के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर ₹ 2000/- मिलेंगे. |
पाँचवीं किश्त | कन्या के कक्षा 9 में प्रवेश लेने पर ₹ 3000/- मिलेंगे. |
छठी किश्त | हाईस्कूल 10th पास करने पर ₹7000/-मिलेंगे. |
इण्टरमिडिएट (12th) करने पर ₹ 8000/-कन्या के खाते में डाले जाएँगे.
कन्या सुमंगला योजना में अपना नाम कैसे देखे?
अपना नाम देखने के लिए आप MKSY की वेबसाइट पर Login करके देख सकते है
महत्वूर्ण लिंक्स – कन्या सुमंगला योजना 2023
आवेदन फॉर्म | Direct Apply Online Link | Click Here |
Citizen Notification | Click Here |
Kanya Sumangla Yoajana (MKSY) Application Form | Click Here |
Official website | Click Here |
- मेरा पढ़ाई में मन नहीं लगता क्या करुं l पढ़ाई में मन लगाने के 9 अचूक मंत्र
- बच्चों के साथ रोज बोले जाने वाले 90+ इंग्लिश सेंटेंस
३. बालिका समृद्धि योजना
महिला और बाल विकास मंत्रालय ने बालिका समृद्धि योजना, गरीब और बी पी एल परिवारों की लड़कियों के प्रोत्साहन के लिए सबसे अच्छी योजना शुरू की है.
- इसके अनुसार बेटी के जन्म पर माँ को ₹500/- की धनराशि दी जाएगी.
- इसके बाद कक्षा के अनुसार धन मिलेगा.
कक्षा | प्राप्त धन राशि |
1-3 | ₹ 300/- |
4 | ₹ 500/- |
5 | ₹ 600/- |
6-7 | ₹ 700/- |
8 | ₹ 800/- |
9-10 | ₹ 1000/- |
- सरकार द्वारा दी गई धनराशि बेटी 18 वर्ष पूरे होने पर निकाल सकती है.
- इस योजना को लड़कियों को पढ़ाने के लिए चलाया जा रहा है.
- छात्रवृति की धनराशि सीधे बेटी के बैंक खाते में ट्रान्सफ़र की जाएगी.
- यह योजना सिर्फ़ उन बेटियों लिए के लिए है, जो 15 अगस्त 1997 को या उसके बाद जन्मी है.
- बालिका समृद्धि योजना बेटियों के अभिभावक को प्रोत्साहित करेगी कि वे अपनी लड़कियों को शिक्षा दिलाए.
- यदि 18 साल उम्र होने से पहले ही बेटी की मृत्यु हो जाती है, तो जमा की हुई धनराशि वापिस ले सकते हैं.
- यदि 18 वर्ष पूरे होने से पहले ही बेटी की शादी हो जाती है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा.
- ये योजना लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए योजनाएं में से बेहतरीन योजना है.
बालिका समृद्धि योजना 2023 आवेदन कैसे करे?
जो भी आवेदक बालिका समृद्धि योजना में अपनी बेटी का नाम रेजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं. वे निम्न स्टेप्स फ़ॉलो करे.
1. शहरी क्षेत्र के आवेदक अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र से आवेदन फ़ॉर्म लेकर आवेदन करे.
2. ग्राम के आवेदक अपने क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र से आवेदन फ़ॉर्म लेकर आवेदन करे.
3. आवेदक को फ़ॉर्म पर पूँछी गयी सारी जानकारी बतानी है.
4. सारे डिटेल्स भरने के बाद फ़ॉर्म के साथ ज़रूरी दस्तावेज की स्कैन कॉपी और आवेदक की पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो आंगनबाड़ी केंद्र में जमा कर दे.
5. दस्तावेज़ो की जाँच के बाद ही आवेदक को Balika Samridhi Yojana 2023 का लाभ मिल पाएगा.
ऑफिशियल वेबसाइट | https://www.india.gov.in/balika-samriddhi-yojana-ministry-women-and-child-development |
- बच्चों की मनोरंजक और मज़ेदार कहानियां सुनाकर दिमाग़ तेज करे मिनटों में
- बच्चों को बिना रुलाए स्कूल भेजने के 7 सबसे आसान तरीके 2023
४. मुख्यमंत्री राजश्री योजना
मुख्यमंत्री राजश्री योजना लड़कियों के लिए बहुत अच्छी योजना है, जो राजस्थान सरकार द्वारा चलायी जा रही है.
- इस योजना के अनुसार लड़की के जन्म पर माँ को सरकार ₹ 2500/- की धन राशि प्रदान करती हैं.
- लड़की के स्कूल प्रवेश पर शिक्षा सहायता के लिए ₹ 4000/- सरकार देगी.
- अगर बेटी कक्षा 5 में उत्तीर्ण होने के बाद कक्षा 6 में प्रवेश लेती है तो उसे सरकार से ₹ 5000/- दिए जाएँगे.
- कक्षा 10 में पास होने के बाद 11वीं में एडमिशन लेने वाली लड़की को ₹ 11000/- बैंक खाते में ट्रांसफ़र किए जाएँगे.
- इण्टरमिडिएट परीक्षा पास होने पर ₹ 25000/- की सहायता लड़की को देगी.
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को राजस्थान का स्थाई निवासी होना ज़रूरी है.
- जो कन्याएं 1 जून 2016 के बाद जन्मी है, वे ही इस योजना का लाभ उठा सकती है.
राजश्री योजना की वेबसाइट | https://wcd.rajasthan.gov.in/ |
ये योजना लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए योजनाएं में से बढ़िया योजना है.
५. सी बी एस ई छात्रवृति योजना
अच्छे नम्बर लाने वाली प्रतिभाशाली छात्राओं को सरकार द्वारा छात्र वृति दी जाएगी.
इस योजना के अनुसार यदि कोई कन्या सी बी एस ई की 12वीं कक्षा में 60% से ज़्यादा नम्बर पाती है. उसे ग्रैजूएशन करने के लिए ₹ 500/- हर महीने छात्र वृति दी जाएगी.
ग्रैजूएशन पूरा होने तक बालिका को ₹500/- सीधे खाते में ट्रांसफ़र किए जाएँगे.
लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए योजनाएं आ रही हैं, उनमें से ये योजना आर्थिक और सामाजिक तौर से पिछड़े वर्ग की महिलाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है.
इस योजना का लाभ लेने के लिए बालिका का सी बी एस ई एफ़िलीएट स्कूल से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई करना ज़रूरी है.
माता-पिता की एकलौती संतान होना अनिवार्य है.
राजश्री योजना की वेबसाइट | https://www.cbse.gov.in/ |
६. माझी कन्या भाग्य श्री योजना
लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए योजनाएं में से एक योजना महाराष्ट्र सरकार की है ‘माझी कन्या भाग्यश्री योजना’:
- यह योजना बेटी की शिक्षा और शादी में सहायता करती है व लड़कियों को लड़कों के बराबर समाज में सम्मान दिलाती है.
- इस योजना के अनुसार बेटी के जन्म पर महाराष्ट्र सरकार ₹ 5000/- की सहायता देती है.
- इसके बाद यह सहायता जन्म से लगातार 5 साल तक बेटी को मिलेगी.
- कक्षा 5 में पढ़ाई करने के लिए बेटी को ₹ 2500/- दिए जाएँगे.
- 12वीं कक्षा में आने पर बालिका को ₹3000/- फिर से दिए जाएँगे.
- बालिका की उम्र 18 साल होने पर ₹ 100000/- की धनराशि उसकी शादी या उच्च शिक्षा में सहायता के लिए दी जाएगी.इस योजना के बाद समाज में लड़कियों के शोषण और भ्रूण हत्या में कमी आई है.
माझी कन्या भाग्य श्री योजना लड़कियों की सरकारी योजना 2023 में से उत्तम योजना है.
माझी कन्या भाग्य श्री योजना 2023 आवेदन फ़ॉर्म | click here to download |
७. मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना
मध्य प्रदेश सरकार ने भी लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए योजनाएं में से एक शानदार योजना ‘मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना‘ की शुरुआत 2007 में की
पहली किश्त | इस योजना के अनुसार, पहले लगातार 5 साल तक 6-6 हज़ार MP ladli lakshmi योजना में जमा होंगे. |
दूसरी किश्त | बेटी के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर ₹ 2000/- बैंक खाते में दिए जाएँगे. |
तीसरी किश्त | लड़की के कक्षा 9 में प्रवेश पाने पर ₹ 4000/- की धनराशि की सहायता दी जाएगी. |
चौथी किश्त | जब बेटी कक्षा 11 में प्रवेश ले ले तो उसे ₹ 6000/- दिए जाएँगे. |
पाँचवीं किश्त | जब बालिका कक्षा 12 में प्रवेश करे तो ₹6000/- ई पेमेंट के माध्यम से दिए जाएँगे. |
छठी किश्त | जब लड़की 21 साल की हो जाएगी, तब उसे 1 लाख रुपए की सहायता शादी के लिए की जाएगी. |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://ladlilaxmi.mp.gov.in/llyhome.aspx |
८. मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना
लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए सरकारी योजनाएं में से बिहार की बेटियों के लिए एक योजना है मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना. यह योजना बेटियों को क्या लाभ देती है? चलिए बात करते है,
- बिहार राज्य में जन्मी बेटी को ₹2000/- की राशि सरकार द्वारा दी जाती है.
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए बेटी का जन्म प्रमाण पत्र विभाग में जमा कराना होगा, तभी आपको लाभ मिलेगा.
ऑफिशियल वेबसाइट | https://wdc.bih.nic.in/MKSYDetails.aspx |
९. शादी अनुदान योजना
लड़कियों की सरकारी योजना 2023 में से एक योजना है, शादी अनुदान योजना. यह योजना ऐसे परिवारों को दी जाती है, जो आर्थिक समस्या से जूझते है और बेटी की शादी के लिए क़र्ज़ा लेते है.
सरकार ने ऐसे परिवारों के लिए शादी अनुदान योजना शुरू की है. जिसमें सरकार बेटी के जन्म से लेकर शादी तक का खर्चा उठाएगी.
आधिकारिक वेबसाइट | http://shadianudan.upsdc.gov.in/ |
निष्कर्ष – Conclusion
हमने अपने इस लेख में लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए योजनाएं बतायी है, जो लड़कियों को न सिर्फ़ शिक्षा बल्कि शादी तक का खर्चा प्रदान करती है.
लड़कियों की सरकारी योजना 2023 में से सबसे उत्तम योजनाओं के बारे में हमने विस्तार से बताया है. ये सुकन्या समृद्धि योजना, कन्या सुमंगला योजना, बालिका समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री राज श्री योजना, सी बी एस ई छात्रवृति योजना, माझी कन्या भाग्य श्री योजना, मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना और शादी अनुदान योजना.
आप इन योजनाओं को ध्यान से पढ़े और इनका लाभ उठाएँ. अपनी बेटियों को समाज में सर उठाकर चलने के क़ाबिल बनाएं.
अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आयी हो तो like करे, social media पर अपने दोस्तो को share करे और ऐसी ही और जानकारी लेने के लिए subscribe करे.
By Vibha Sharma,
Child Development Expert
अक्सर पूछें जाने वाले सवाल-FAQ
लड़कियों की पढ़ाई के लिए कुछ प्रमुख योजनाएं नीचे दी गयी है:
1. CBSE उड़ान स्कीम
2. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
3. केंद्र सरकार द्वारा बालिका योजनाएं
4. सुकन्या समृद्धि योजना
5. माध्यमिक शिक्षा के लिए लड़कियों के लिए प्रोत्साहन की राष्ट्रीय योजना
6. धनलक्ष्मी योजना
7. राज्य सरकारी बालिका योजनाएं
8. बालिका समृद्धि योजना
आपकी बेटी योजना की शुरुआत सन 2015 में हुई है. इस योजना के अनुसार हरियाणा में जन्मी हर बेटी जो 22 जनवरी 2015 को या उसके बाद पैदा हुई है, उसे ₹ 21000/- की धनराशि की सहायता मिलेगी.
एक वित्त वर्ष में सुकन्या समृद्धि योजना में अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपए की राशि जमा की जा सकती है. सुकन्या योजना का खाता किसी भी डाकघर या बैंक में खुलावाया जा सकता है.
सुकन्या समृद्धि का खाता खुलने के 15 साल तक पैसा जमा होता है और 21 साल के बाद पैसा मिलता है 7.6 % ब्याज दर पर.
0 Comments