1दिन में एग्ज़ाम की तैयारी कैसे करे और अच्छे नम्बर लाएं. बच्चों, अगर आप किसी कारणवश अच्छी तैयारी नहीं कर पाएं हैं और आपको नंबरों की चिंता सता रही है. अब आप बिल्कुल न घबराए, हम Maonduty के इस लेख में आपको 1 दिन में परीक्षा की तैयारी कैसे करे और कम समय में exam (एग्ज़ाम) की तैयारी कैसे करे डिटेल में बताएँगे.
अगर आप हमारी बताई हुई exam preparation tips को follow करोगे, तो आप अपनी परीक्षा (exam) में बहुत अच्छे नम्बर लाओगे. हम जो 1दिन में एग्ज़ाम की तैयारी कैसे करे इसकी जानकारी आपको देने जा रहे हैं, वह आपको और कहीं नहीं मिलेगी. आपको बस यह लेख पूरा पढ़ना है, तभी आप इसका फ़ायदा ठीकसे उठा पाएँगे.
- बच्चों के नर्सरी एडमिशन के लिए इंटरव्यू की तैयारी के 8 आसान तरीके
- बच्चे के नर्सरी स्कूल एडमिशन के वक्त पेरेंट्स से पूछे जाने वाले सवाल
1 दिन में एग्ज़ाम की तैयारी कैसे करे?
सबसे पहले तो आप अपने मन से डर को हटा दे. हम आपको बताने वाले हैं कि 1 दिन में परीक्षा के लिए तेज़ी से कैसे सीखे और 2024 बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करे ? हम आपको एग्ज़ाम की तैयारी की सारी सीक्रेट टिप्स और ट्रिक्स बताने वाले हैं.
चलिए शुरू करते हैं,आप हमारे साथ अंत तक बने रहिए.
कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करे?
एग्ज़ाम की तैयारी के लिए आपको इन स्टेप्स को फ़ॉलो करना है.
1.आत्मविश्वास
कोई भी परीक्षा देने से पहले, आपको अपना कॉन्फ़िडेन्स लेवल 100% कर लेना चाहिए कि मैं इस एग्ज़ाम (exam) में बहुत अच्छे नम्बर ला सकता/सकती हूँ. आपका ये कॉन्फ़िडेन्स आपको एग्ज़ाम की तैयारी करने में बहुत मदद करेगा.
2. प्रेपरेशन लीव्ज़
बोर्ड एग्ज़ाम में हर परीक्षा के बीच अच्छा- ख़ासा preparation टाइम मिलता है. आपको उन दिनों को बहुत अच्छे से यूज़ करना है.
3. फ़िक्स क्वेस्चंज़
2024 बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करे और 1दिन में एग्ज़ाम की तैयारी कैसे करे के लिए सबसे पहले अपने टीचर या ट्यूशन टीचर की मदद ले. कम से कम 40 नम्बर के क्वेस्चंज़ हर परीक्षा में फ़िक्स होते है, जिससे बच्चे आराम से पास हो सके. आप अपने टीचर से उन क्वेस्चंज़ को पूँछ ले और उन्हें अच्छे से प्रैक्टिस कर ले.
4. NCERT EXAMPLES
बोर्ड एग्ज़ाम की तैयारी कैसे करे के लिए आप NCERT बुक्स की सारी इग्ज़ैम्पल्ज़ अच्छे से करे और उन्हें लिख-लिख कर करे. इग्ज़ैमनर बहुत सारे क्वेस्चंज़ इग्ज़ैम्पल्ज़ में से डालते हैं. ये एग्ज़ाम में सफलता के उपाय में से एक है.
5. इंग्लिश की तैयारी कैसे करे?
Kum samay me exam ki taiyari kaise kare के लिए आप इंग्लिश के lessons पूरे ध्यान से पढ़े. हर चैप्टर के character sketch पढ़े, Creative writing में आने वाले टॉपिक्स का format अच्छी तरह याद करे. आधे नम्बर आपको सिर्फ़ format के मिल जाएँगे. अपने सेंटेन्सेज़ को छोटा रखे. हर lesson के author का नाम और स्पेलिंग अच्छी तरह याद कर ले.
6. मार्क्स डिस्ट्रिब्यूशन
मार्क्स डिस्ट्रिब्यूशन के according lessons पढ़े, जो chapters आपको easy लगते हैं, उन्हें पहले कर ले. आपका कॉन्फ़िडेन्स चौगुना हो जाएगा.
7. फ़ार्मूला याद करे
हम बताएँगे कि मैं परीक्षा में 2 दिन पहले कैसे पढ़ाई कर सकता हूँ? आप हर सब्जेक्ट के फ़ार्मूला अच्छी तरह याद कर ले, उन्हें लिख-लिख कर देखे और चेक करे. एक जगह लिखे, जिससे आप बार-बार रीविजन कर सके.
8. NCERT BOOKS
अब हम आपको इम्पोर्टेंट ट्रिक्स बताने वाले हैं कि मैं कम समय में ज़्यादा सिलेबस कैसे पूरा कर सकता हूँ ? आप NCERT BOOKS से सिलेबस के according हर lesson को ध्यान से पढ़े. हो सके तो 2-3 बार दोहरा ले, आपके 1- मार्क्स और 2- मार्क्स वाले क्वेस्चंज़ तैयार हो जाएँगे.
9. Diagrams/Flow Chart
अब हम आपको बताएँगे कि अच्छे मार्क्स लाने के लिए क्या करे ? अगर आप हमारी ऊपर दी हुई सारी ट्रिक्स फ़ॉलो कर चुके हैं, तो अब आप Previous Year Questions Papers में आए हुए Diagrams और flow charts की प्रैक्टिस करे. ज़्यादातर same क्वेस्चंज़ रिपीट होते हैं. अब आप 70% की तैयारी कर चुके हैं.
10. 90 पर्सेंट लाने के लिए क्या करना चाहिए?
अब आप पिछले 4 साल के क्वेस्चंज़ पेपर टाइम से बैठकर सॉल्व करे. उनके answers अपने टीचर से चेक करवाएँ. जो क्वेस्चंज़ आपको नहीं आए, उन्हें तैयार करे.
- मेरा पढ़ाई में मन नहीं लगता क्या करुं l पढ़ाई में मन लगाने के 9 अचूक मंत्र
- 101 रोज बोले जाने वाले इंग्लिश सेंटेंस | बच्चे-बड़े zero से English सीखें
- 2-5 क्लास के बच्चे मैथ में दिमाग तेज कैसे करें Tips To Get 100% Marks In Math’s
एग्ज़ाम की तैयारी के लिए इम्पोर्टेंट टिप्स
परीक्षा (एग्ज़ाम) की तैयारी के लिए आपको कुछ बातों का बहुत ध्यान रखना है. 1din me exam ki taiyari kaise kare ke lie important tips:
1) अपनी सेहत का ध्यान रखे. मौसम बदल रहा है, बीमार होने से बचें. आपके लिए एक-एक मिनट क़ीमती है.
2) 1 दिन में परीक्षा(एग्ज़ाम ) की तैयारी कैसे करे के लिए आप 45 मिनट तक लगातार पढ़े, अपने टॉपिक को ख़त्म करे और 10-15 मिनट का ब्रेक ले.
3) ब्रेक में थोड़ी सैर करे,म्यूज़िक सुने. जिससे आप फिर से पढ़ने के लिए तैयार हो जाए.
4) 2024 बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करे के लिए नेगेटिव लोगों से बचे. आपके आत्मविश्वास में कमी नहीं आनी चाहिए. तभी आप अच्छे नम्बर ला पाएँगे.
5) सलाद और फल का ज़्यादा सेवन करे, तला- भुना खाने से बचे. घर का बना खाना खाएं. तारो-ताज़ा रहेंगे.
6) सुबह उठकर 5 मिनट योगा ज़रूर करे. आपका दिमाग़ तेज़ी से काम करेगा. आप जल्दी-जल्दी याद कर पाएँगे. योगा कम समय में एग्ज़ाम की तैयारी कैसे करे का उपाय है.
7) बेड पर बैठकर न पढ़े, नींद आएगी. इसलिए टेबल चेयर पर पढ़े. ज़्यादा देर तक कॉन्सेंट्रेट कर पाएँगे. आप चल-चल कर भी पढ़ सकते हैं, एनर्जी से भरपूर रहेंगे.
8) कम से कम 6-7 घंटे की नींद ज़रूर ले, जिससे आप अगले दिन पढ़ने के लिए तैयार हो जाएँगे.
9) पेपर से 1 दिन पहले क्या करे ?
बोर्ड परीक्षा में आख़िर का दिन full syllabus रीविजन का रखे और एक बार आप सब कुछ फटाफट दोहरा ले. सारे फ़ार्मूला परीक्षा से पहली रात को दोहरा ले.
10) परीक्षा से पहली रात को ही अपना Pencil Box तैयार कर ले. Pen में ink डाल ले. Pencil sharp कर ले. अपना roll no, आधार कार्ड आदि बैग में तैयार कर के रखे. अगर आप परीक्षा में बोर्ड भी ले जाना चाहते हैं, तो वह भी रख ले. पानी की बोतल ले जाना न भूले.
- बच्चों की मनोरंजक और मज़ेदार कहानियां सुनाकर दिमाग़ तेज करे मिनटों में
- बच्चों को बिना रुलाए स्कूल भेजने के 7 सबसे आसान तरीके 2024
- बच्चों के साथ रोज बोले जाने वाले 90+ इंग्लिश सेंटेंस
1 din me pariksha ki taiyari kaise kare tips:
परीक्षा देते हुए कुछ बातों का ध्यान रखे
1) मैथ के क्वेस्चंज़ या साइंस के न्यूमेरिकलस करते हुए, जो दिया है और जो निकालना है, साफ़-साफ़ लिखे. क्वेस्चंज़ सॉल्व करने का फ़ार्मूला भी लिखे, वर्किंग दिखाएं और लास्ट में answer लिखना न भूले. रफ़ वर्किंग अलग दिखाएं. यूनिट्स का विशेष ध्यान रखे. आपको हर स्टेप के नम्बर मिलते हैं.
2) पेपर में टॉप कैसे मारे?
परीक्षा में सारे सवालों का जवाब पोईंट वाइज़ लिखे, साफ़ राइटिंग में उत्तर दे. मार्क्स के अनुसार जवाब दें. हेडिंग लिखे, उन्हें अंडर लाइन करे. जहां डायग्राम की ज़रूरत है, diagram जरुर बनाएं. एक पेपर पर एक answer लिखे.
3) हमेशा जो सवाल आपको अच्छी तरह आते हैं,पहले उनका जवाब दें. जो सवाल नहीं आते, उन पर निशान लगा ले और बाद में सोच-विचार कर उनके उत्तर लिखे.
4) कभी भी कोई सवाल ख़ाली छोड़ कर न आए, जो भी उसके बारे में आपको आता है ज़रूर लिखे. आपको कुछ न कुछ नम्बर ज़रूर मिलेंगे.
5) समय का ध्यान रखे, अपनी लिखने की स्पीड शुरू से बनाए रखे.
6) क्वेस्चन नम्बर बहुत ध्यान से और अच्छी तरह लिखे. इग्ज़ैमनर को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.
निष्कर्ष – Conclusion
हमने अपने इस लेख में आपको बताया है कि 1 दिन में एग्ज़ाम की तैयारी कैसे करे ? कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करे और 2024 बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करे, डिटेल में जानकारी दी है. परीक्षा(एग्ज़ाम) की तैयारी के लिए इम्पोर्टेंट टिप्स भी बताई हैं. परीक्षा देते हुए किन-किन बातों का ध्यान रखना है, बताई गई हैं.
हमारा दावा है कि अगर आप ये सारी टिप्स फ़ॉलो करेंगे, तो आप बहुत अच्छे नम्बर से पास होंगे. अगर आपको ये जानकारी useful लगे, तो दोस्तों से share ज़रूर करना. ऐसे ही और जानकारी के लिए सब्स्क्राइब भी कर लेना.
Best Of Luck,
Vibha Sharma
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल FAQ
Q1. एक दिन में कितने घंटे पढ़ना चाहिए?
Ans. परीक्षा के समय आपको 45 मिनट एक साथ पढ़ना चाहिए और 15 मिनट का ब्रेक लेना चाहिए. आप 45 मिनट के स्लॉट बनाएं और पूरे दिन पढ़ाई करे, सिर्फ़ परीक्षा के दिनों में. बीच-बीच में फ़्रेश होते रहे.
Q2. रात में कितने बजे तक पढ़ना चाहिए?
Ans. रात को ज़्यादा से ज़्यादा 12 बजे तक पढ़ना चाहिए. उससे ज़्यादा देर तक पढ़ेंगे तो अगले दिन सुस्ती छायी रहेगी. अगर 12 बजे तक सो जाएँगे और 7 घंटे की नींद लेंगे, तो अगले दिन चुस्त रहेंगे.
Q3. 1 मिनट में कैसे याद करे?
Ans. अगर आप 1 मिनट में याद करना चाहते हैं, तो बिल्कुल कॉन्सेंट्रेट होकर दो-तीन बार पढ़े. आप देखेंगे कि आप बहुत जल्दी याद कर पा रहे हैं.
Q4. बड़े उत्तर याद कैसे करे?
Ans. सबसे पहले बड़े उत्तर देखकर न घबराए. उसको दो-तीन पार्ट्स में डिवाइड कर ले. एक-एक पार्ट याद करके, अपने आपको सुनाएं. फिर एक साथ पूरा उत्तर सुनाएं. अगर कुछ छूट गया है, तो फिर से सुनाएं.
Q5. पढ़ने के बाद भूल क्यों जाते हैं?
Ans. अगर आप बहुत दिन तक किसी सवाल को दोहराते नहीं हैं, तो आप उसे भूलने लगते हैं. दिमाग़ की मेमरी में और बहुत सी चीज़ें रेजिस्टर होने लगती हैं.
जैसे बहुत दिनो तक कोई चीज़ बिना झाड़े-पौंछे पड़ी रहे, तो धूल जम जाती है. उसी तरह बिना दोहराए चीज़ें फ़ेड हो जाती है.
0 Comments