मेरा पढ़ाई में मन नहीं लगता क्या करूं - ये हैं  7 असरदार तरीके

By - Vibha Sharma

मेरा पढ़ाई में मन नहीं लगता क्या करूं? बस 1 मिनट के लिए इसे पढ़ लो पढ़-पढ़ कर क़िस्मत बदल लोगे

सपने उनके पूरे नहीं होते, जिनके बाप बड़े होते है. सपने उनके पूरे होते है, जो ज़िद पर अड़े होते हैं.

Goal बनाओ

तुम्हारी ज़िंदगी का कोई मक़सद होना चाहिए कोई सपना होना चाहिए, जिसके लिये तुम जीजान लगाकर पढ़ो Jee, Neet या UPSC.

अमीर रिश्तेदार

अपने उन आमिर रिश्तेदारों को जवाब देने के लिए पढ़ो, जिन्होंने आज तक तुम्हारा सिर्फ़ मज़ाक़ उड़ाया है जो तुम्हारी बेईज्जती करते रहते हैं

मेरी माँ

अपनी उस माँ के लिए पढ़ो जो तुम्हें बड़ा आदमी बनते हुए देखना चाहती है. जिसने आज तक तुम्हारी हर इच्छा पूरी करने की कोशिश की है.

मेरे पिता

अपने उस पिता के लिए पढ़ो जो तुम्हारी कामयाबी के लिए कुछ भी त्यागने को तैयार है.

Social Media

त्याग दो इस सोशल मीडिया को जो तुम्हारा पढ़ाई में मन नहीं लगने देता. कब तक औरों के reels और shorts को लाइक करते रहोगे ?

बेकार दोस्त

त्याग दो ऐसे बेकार दोस्तों को, जो तुम्हारे ध्यान को भटकाते है तुम्हें बर्थडे पार्टीज़, मूवीज़ में खींच कर ले जाते हैं.

Girl Friend

छोड़ दो ऐसी girl friend को जो तुम्हें पढ़ने ही नहीं देती. अगर तुम कुछ न बन पाये तो सबसे पहले वो ही breakup करके तुम्हें dump कर देगी.

जुनून

अपने अंदर ऐसा जुनून जगाओ कि 16-16 घंटे पढ़ने लगो. कुछ बड़ा करके दिखाओ. सब के सब हैरान रह जाए तुम्हें देखकर!!

अगर बड़ा आदमी बनना चाहते हो तो तुरंत जाओ और पढ़ो full article