- By - VIBHA SHARMA

पढ़ाई में तेज कैसे बने? 95% लाने का बेस्ट तरीक़ा

आपकी पढ़ाई का एक फ़िक्स टाइम होना चाहिए, जिस समय आपको रोज़ पढ़ना है. फ़िक्स टाइम होने से आपका दिमाग़ रोज़ उसी समय तेज़ी से काम करने लगेगा क्योंकि दिमाग़ भी रूटीन को पसंद करता है.

पढ़ाई

अगर बच्चों को पढ़ाई करने का सही तरीक़ा सिखाया जाए तो पढ़ाई को रोचक बनाया जा सकता है.

पढ़ाई का  फ़िक्स टाइम

पढ़ाई करने का एक टाइम फ़िक्स होना चाहिए. रोज़ उसी समय पढ़ने बैठे. दिमाग़ को आदत पड़ेगी.

बच्चों की study table सुंदर और आकर्षक होनी चाहिए. स्टडी टेबल को हमेशा पूर्व दिशा में रखे.

Study Table

Toppers Study Time Table

बच्चों के लिए एक स्टडी टाइम टेबल ज़रूर बनाएं. Toppers हमेशा 45 मिनिट पढ़ाई करते है और 15 मिनिट का ब्रेक लेते है.

पढ़ाई में ध्यान  कैसे लगाएं

अपने मन में एक गोल सेट करे कि आपको इतने पर्सेंट नम्बर लाने है. अब क्लास में जो भी पढ़ाया जाए ध्यान से सुने.

पढ़ाई में मन  कैसे लगाएं

पढ़ाई में मन लगाने के लिए क्लास में पढ़ाया चैप्टर घर आकर ज़रूर पढ़े. जब आपको सब्जेक्ट समझ में आने लगता है, पढ़ाई में मन लगने लगता है.

फ़ार्मूला  Notebook

मैथ और साइंस की फ़ार्मूला notebook अलग-अलग बनाएं. उन्हें रोज़ दोहराएं.

इंग्लिश की पढ़ाई

इंग्लिश की पढ़ाई करने के लिए newspaper, magazines और story books पढ़े. एक paragraph रोज़ लिखे.

डाउट्स पूँछे

टीचर से डाउट्स पूँछने में ज़रा न शर्माएं. जब तक आपके डाउट्स क्लीयर नहीं होंगे, पढ़ाई अच्छी नहीं होगी.

अलग- अलग सब्जेक्ट की पढ़ाई करने के तरीक़े जानने के लिए full article पढ़े.