- By - VIBHA SHARMA

अपने बच्चों को अवश्य सिखाएं स्टडी का महत्त्व बताने वाले diwya Sanskrit Shlok

हमने इस वेबस्टोरी में बच्चो को स्टडी का महत्त्व बताने के लिए ऐसे प्रेरणदायक संस्कृत श्लोक बताए है, जिससे आप बच्चों को जीवन की डिफ़िकल्ट सिचूएशन से निपटना सिखा पाएँगे.

सबसे पहले जानते है बच्चों के लिए श्लोक सिखाने के लाभ

कॉन्सेंट्रेशन

बच्चों की कॉन्सेंट्रेशन बढ़ाता है और मेमरी को तेज करता है

तेज दिमाग़

श्लोक का जाप दिमाग़ तेज करता है,मस्तिष्क की ऑक्सिजन की कमी पूरी करता है

श्लोक के जाप से बच्चे पोजीटिविटी और एनर्जी  से भर जाते है

पोजीटिविटी

तनाव मुक्त 

श्लोक या मंत्र बच्चों को शांत रखते है और तनाव से बचाते है

Metabolism

श्लोक बच्चों की मेटाबॉलिक प्रक्रिया को भी बढ़ाता है

आइए जानते हैं कि बच्चों को पढ़ने के लिए कौन से श्लोक महत्वपूर्ण हैं

स्टडी की वैल्यू

न चोरहार्य न राजहार्य न भ्रतृभाज्यं न च भारकारि। व्यये कृते वर्धति एव नित्यं विद्याधनं सर्वधनप्रधानम्।।

स्टडी का महत्त्व

रूप यौवन सम्पन्नाः विशाल कुल सम्भवाः। विद्याहीनाः न शोभन्ते निर्गन्धाः इव किंशुकाः।।

एक अच्छे  स्टूडेंट के लक्षण

काक चेष्टा, बको ध्यानं, स्वान निद्रा तथैव च। अल्पहारी, गृहत्यागी, विद्यार्थी पंच लक्षणं।।

पढ़ाई से मिलने  वाली क्वालिटीज़

विद्यां ददाति विनयं विनयाद् याति पात्रताम्। पात्रत्वात् धनमाप्नोति धनात् धर्मं ततः सुखम्।।

पढ़ाई में मन  लगाने का मंत्र

ॐ शारदा माता ईश्वरी, मैं नित सुमरि तोय, हाथ जोड़ अरजी करूं विद्या वर दे मोय

इन श्लोक का अर्थ जानने के लिए blog visit kare