अपने बच्चों को अवश्य सिखाएं स्टडी का महत्त्व बताने वाले diwya Sanskrit Shlok
हमने इस वेबस्टोरी में बच्चो को स्टडी का महत्त्व बताने के लिए ऐसे प्रेरणदायक संस्कृत श्लोक बताए है, जिससे आप बच्चों को जीवन की डिफ़िकल्ट सिचूएशन से निपटना सिखा पाएँगे.
सबसे पहले जानते है बच्चों के लिए श्लोक सिखाने के लाभ
कॉन्सेंट्रेशन
बच्चों की कॉन्सेंट्रेशन बढ़ाता है और मेमरी को तेज करता है
तेज दिमाग़
श्लोक का जाप दिमाग़ तेज करता है,मस्तिष्क की ऑक्सिजन की कमी पूरी करता है
श्लोक के जाप से बच्चे पोजीटिविटी और एनर्जी से भर जाते है
पोजीटिविटी
तनाव मुक्त
श्लोक या मंत्र बच्चों को शांत रखते है और तनाव से बचाते है
Metabolism
श्लोक बच्चों की मेटाबॉलिक प्रक्रिया को भी बढ़ाता है
आइए जानते हैं कि बच्चों को पढ़ने के लिए कौन से श्लोक महत्वपूर्ण हैं
स्टडी की वैल्यू
न चोरहार्य न राजहार्य न भ्रतृभाज्यं न च भारकारि।
व्यये कृते वर्धति एव नित्यं विद्याधनं सर्वधनप्रधानम्।।
स्टडी का महत्त्व
रूप यौवन सम्पन्नाः विशाल कुल सम्भवाः।
विद्याहीनाः न शोभन्ते निर्गन्धाः इव किंशुकाः।।