- By - VIBHA SHARMA

ऐसे बताएं बच्चों को क्या होता है  Good ​Touch​ and Bad Touch में अंतर 

आप अपने बच्चों को छोटी उम्र से ही Good Touch and Bad Touch के बारे में बताकर एम्पॉवर करे, जिससे बच्चे अपने साथ हो रहे बुरे स्पर्श  के ख़िलाफ़ आवाज़ उठा सके.

Image source - google

सही उम्र

4-5 साल की उम्र में बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में बताना शुरू कर देना चाहिए

Good Touch क्या है

अगर आपको कोई टच करता है और आपको अच्छा फ़ील होता है या स्नेह महसूस करते हैं, तो यह गुड टच है.

Bad Touch क्या है

जब आपको कोई छूता है और आप असहज फ़ील करते है या कोई आपके प्राईवेट पार्ट्स छूता है, तो यह भी बैड टच है.

Good Touch के उदाहरण

जब माँ गले लगाती है, पिता का गुड नाइट किस, दादा-दादी, नाना-नानी का अपनी बाँहों में लेना या दोस्तों का हाथ पकड़ना गुड टच है.

Bad ​Touch​ के उदाहरण

जब कोई बच्चे को जबरन चूमता है, जबर्दस्ती गले लगाता है, गालों को छूता है, गोद में बैठकर गुप्तांगों को छूता है तो यह बैड टच होता है।

बच्चों को Good Touch व Bad Touch कैसे सिखाएँ

बच्चों से बांडिंग बढ़ाए. उनको वक़्त दे. बच्चों को विश्वास दिलाएँ कि वे आपको कुछ भी बता सकते हैं.

प्राईवेट पार्ट्स

1बच्चे के जो body पार्ट्स स्विम सूट से ढके रहते हैं, उन्हें प्राईवेट पार्ट्स कहते हैं. इन पार्ट्स को छूने की किसी को भी अनुमति नहीं देनी.

विरोध कैसे करे

अगर कोई भी बैड टच करने की कोशिश करे, तो ज़ोर से शोर मचाना है

संकोच न करे व बच्चों को जानकारी दे. बच्चों को शोषण से बचाने के लिए full article पढ़े