Fancy Dress Competition का नाम सुनते ही बच्चों के और पेरेंट्स के चेहरे पर ख़ुशी छा जाती है. पेरेंट्स बच्चों को fancy dress में ऐसा तैयार करना चाहते है, जिससे उन्हें prize भी मिले और बच्चे Public speaking भी सीखे. बच्चों का stage पर जाने का डर दूर हो सके. बच्चे भी Fancy Dress Competition में participate करके बहुत खुश होते हैं. हम आपको costume बनाने के तरीक़े और Prize Winning Fancy Dress Competition Ideas बताने वाले हैं. आप हमारे साथ आख़िर तक बने रहिए. आपके बच्चे को इनाम ज़रूर मिलेगा.
हम maonduty के इस आर्टिकल में ऐसे Fancy Dress Competition Ideas देने वाले हैं, जो आप आसानी से बच्चों को करा पाएँगे. हम आपको बताएँगे कि आप बच्चों को fancy dress competition mein kya kya bana sakte hai, सिर्फ़ यही नहीं हम आपको fancy dress competition ideas and dialogues की पूरी जानकारी देंगे. हम आपको इस लेख में fancy dress competition for girls और Freedom Fighters fancy dress competition ideas भी डिटेल में बताएँगे.
हम आपको Fancy Dress Costume और बोले जाने वाले dialogues की पूरी जानकारी देने वाले हैं. fancy dress competition में Dialogues को कैसे बोलते है, वह भी आपको detail में बताएँगे.
- बच्चों के नर्सरी एडमिशन के लिए इंटरव्यू की तैयारी के 8 आसान तरीके
- बच्चे के नर्सरी स्कूल एडमिशन के वक्त पेरेंट्स से पूछे जाने वाले सवाल
Purpose Of Fancy Dress Competition
- 3-5 साल के बच्चों को सबसे ज़्यादा मौक़ा मिलता है, Fancy Dress Competition में participate करने का. जिससे बचपन से ही बच्चे निडर होकर stage पर जा सके.
- फ़ैन्सी ड्रेस कॉम्पटिशन से बच्चों की Personality में निखार आता है. वे बहुत bold हो जाते हैं.
- ऐसे कॉम्पटिशन में part लेने से बच्चों की Public Speaking अच्छी होती है और stage fright भी दूर हो जाता है.
- बच्चे और पेरेंट्स मिलकर फ़ैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता की तैयारी करते हैं और उनमे आपस में bonding बढ़ती हैं.
- बच्चे का confidence boost up होता है.
हम आपको आगे Fancy Dress Competition Ideas की पूरी जानकारी दे रहे हैं, जिससे आपका बच्चा इनाम जीत पाएगा.
- 101 रोज बोले जाने वाले इंग्लिश सेंटेंस | बच्चे-बड़े zero से English सीखें
- मेरा पढ़ाई में मन नहीं लगता क्या करुं | पढ़ाई में मन लगाने का मंत्र
Fancy Dress Competition For Kids की तैयारी
- Fancy Dress Costume: फ़ैन्सी ड्रेस कॉम्पटिशन/प्रतियोगिता में सिर्फ़ बच्चे को Costume ही नहीं पहनाना है बल्कि उसे अपने Fancy Dress Character को जीना है. उसकी तरह बोलना है, चलना है और उसी की तरह look देनी है. लेकिन आपको ये ध्यान रखना है कि बच्चे की dress बहुत comfortable हो. यदि बच्चा dress में uncomfortable होगा, तो वह अच्छा perform नहीं कर पाएगा.
- Fancy Dress Competition Ideas And Dialogues: Dialogues हमेशा बच्चे की उम्र के अनुसार होने चाहिए. Age के अनुसार dialogues आसान होने चाहिए, जिन्हें बच्चा आराम से बोल पाए और इनाम जीत पाए.
हम यहाँ आपको फ़ैन्सी ड्रेस कॉम्पटिशन की तैयारी age-wise कैसे करे? के बारे में बता रहे हैं.
1) Fancy Dress Competition Ideas For(4-6 years old)
Fancy Dress Competition बच्चों के लिए एक Festival जैसा है. फ़ैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में छोटे बच्चों को आप कोई Fruit, Vegetable, National Leader, Super Hero, Cartoon Character और Movie Star बना सकते हैं.
Rent पर ये सारी dress बहुत आसानी से आपको मिल जाएंगी. इन सब characters के according 7-8 lines Poem की या छोटे-छोटे dialogues याद कराएं. आप Google Search की help ले सकते हैं.
हम आपको Prize Winning Fancy Dress Competition Ideas के examples दे रहे हैं.
1. महात्मा गांधी
इन ideas से मेरे बच्चों ने First Prize जीते हैं. वे अब बिना किसी डर के stage पर धुआँधार बोलते हैं. ये ideas आपसे share कर रही हूँ.
महात्मा गांधी बनाने के लिए बच्चे को एक सफ़ेद धोती पहनाएं. एक मलमल की सफ़ेद चुन्नी ले ले और उसे गांधी जी की तरह पहनाएं. बच्चे को गोल आकार का चश्मा भी पहनाएं. सिर पर आप मुलतानी मिट्टी लगाकर सुखा दें.
बच्चे के हाथ में में एक लाठी भी दे. पैरो में कोल्हापुरी चप्पल पहना दें. बच्चा बिल्कुल गांधी जी जैसा दिखाई पड़ेगा.
फ़ैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में महात्मा गांधी के डायलॉग्स
“अंग्रेजों भारत छोड़ो,
अँहिसा ही हमारा परम धर्म है,
सत्य का मार्ग ही हमें जीत दिलवाएगा
अंग्रेजों हमें आज़ादी दो,
हम विदेशी वस्तुओं का त्याग करते हैं
हम स्वदेशी वस्तुओं को अपनाएँगे
अंग्रेजों भारत छोड़ो”
बच्चों को ये Dialogues बहुत जोश के साथ बोलने हैं और जब वह स्टेज पर जाएं, तो तेज़ी से चल कर जाना है. गांधी जी बहुत तेज चलते थे. ये Freedom Fighters Fancy Dress Competition Ideas में से एक है.
2. Priyanka Chopra
आप बेटी को एक स्मार्ट सी Red Dress पहनाए और खूब dark makeup करे. Heels पहनाएं. बाल खुले रखे. यह Fancy Dress Competition for Girlsका एक बहुत अच्छा idea है.
फ़ैन्सी ड्रेस कॉम्पटिशन में प्रियंका के डायलॉग्स
“Confidence is your
Best accessory,
Be confident
It Will change your life
Confidence is a skill set
Become your best version.”
बेटी को style से चलना सिखाएं. प्रियंका की तरह और confidently बुलवाएं. आपकी बेटी का इनाम पक्का हो जाएगा.
3. Popeye the Seller
आपको Popeye the seller की dress rent पर भी मिल जाएगी. आप एक बार बच्चे को पहनाकर size check करे. loose या tight नहीं होनी चाहिए या आपको alteration करवानी पड़ सकती है. आप हमेशा दो दिन का टाइम लेकर चले.
Fancy Dress Competition Ideas and Dialogues of Popeye the Seller
“दोस्तों जल्दी से
spinach खा लो
और मेरी तरह
शक्तिशाली बन जाओ
अपनी muscle power बढ़ाओ और
दुश्मनो को मार भगाओ
I am Popeye the Seller.”
बच्चे को जोश से बोलना है, अपनी muscles दिखानी है और दुश्मन को भगाने का action करकर दिखाना है.
4. भगत सिंह
एक सफ़ेद कुर्ता पायजमा बच्चे को पहनाएं. सर पर संतरी रंग (भगवा रंग) की पगड़ी पहनाएं, सरदार जी वाली. किसी सरदार दोस्त से बच्चे की पगड़ी बँधवा ले. एक हल्की सी कुंडो वाली, काली रंग की चेन लेकर, गले और हाथ में बांध सकते हैं. Freedom Fighters की Fancy Dress Competition का बेहतरीन Idea है.
Fancy Dress Competition ideas Bhagat Singh Dialogues
“सरफ़रोशी की तमन्ना,
अब हमारे दिल में है,
देखना है ज़ोर कितना,
बाज़ुए कातिल में है,
है लिए हथियार दुश्मन
ताक में बैठा उधर,
और हम तैयार है सीना लिए
अपना इधर
खून से खेलेंगे होली अगर वतन
मुश्किल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
हाथ जिनमे हो जुनूँ
कटते नहीं तलवार से
सर जो उठ जाते है
वो झुकते नहीं ललकार से
और भड़केगा जो शोला सा हमारे
दिल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है”
बहुत जोश के साथ बच्चे से बुलवाएं और हाथों से action करवाएं. Face पर expressions आने चाहिए.
मेरा बेटा 5 साल की उम्र में भगत सिंह बना था, Fancy Dress Competition में और उसे First Prize मिला था. Principal ने स्कूल में कई बार उससे सुना था, यह गाना.
2) Fancy Dress Competition (6-10 Years Old)
हम 6 से 10 तक के बच्चों के लिए ऐसे Prize winning fancy dress competition ideas लाएं हैं, जो मैंने अपने बच्चों को करवाएं और उन्होंने First Prize जीते.
1. बेरोज़गार
बेरोज़गार का costume: आप बच्चे को फ़ैन्सी ड्रेस कॉम्पटिशन के लिए एक शर्ट किसी भी रंग की और पैंट पहनाएं. शर्ट का एक हिस्सा पैंट में tuck-in करे और दूसरा खुला रहने दे. पैर में हवाई चप्पल पहना दे, चश्मा पहनाएं और बाल भी कंघी न करे. Thermocol की शीट काटकर, उस पर Black colour Paint कर दे, white colour से बड़ा-बड़ा बेरोज़गार लिखे.
Fancy Dress Competition ideas and Dialogues
“मैं हूँ बेरोज़गार!
आपको पता है मैं
B-tech हूँ
मेरे पिता जी ने
गाँव की पूरी ज़मीन बेचकर
मुझे इंजीनयर बनाया
लेकिन मेरे पास न source है
और न रिश्वत देने के पैसे
मैं दर-दर भटक रहा हूँ
इंटरव्यू देने रोज़ जाता हूँ
लेकिन रोज़ reject होकर वापिस आता हूँ
क्या मुँह दिखाऊ मैं अपने
उस बाप को जो रोज़ मेरी
नौकरी की इंतज़ार करता है
है आप लोगों के पास कोई solution?”
बच्चे को ये dialogue दुःख के साथ बोलने है. हाथों से actions भी करने हैं. यहाँ हम आपको और भी फ़ैन्सी ड्रेस कॉम्पटिशन आइडियाज़(6-10 years old) के लिए बता रहे हैं.
2. WhatsApp महाराज
WhatsApp का costume- बच्चे को light green color की T-shirt और white colour की lagging पहनाएं. एक cardboard बच्चे के chest की नाप का गोल शेप में काट ले. उस पर Light green colour का पेपर चिपकाएं और उस पर white colour का phone का मार्क बना दे.
Cardboard में दोनो तरफ़ Holes कर दे. उसमें Green Colour का ribbon बांधकर, बच्चे के गले में टांग दे.
Fancy Dress Competition Ideas WhatsApp Dialogues
“ढूम!ढूम! मैं हूँ WhatsApp महाराज,
Good Morning!!
आजकल लोग मुझे भगवान
से भी ज़्यादा मानते हैं
पता हैं कैसे?
सुबह उठते ही सबसे पहले
मेरे दर्शन करते हैं
सबको Good Morning
whatsapp करने के बाद ही
कुछ करना पसंद करते हैं
पूरा दिन बार-बार मुझे
check करते हैं
रात को मेरे दर्शन
करके ही सोते हैं
भगवान के competition में
आ चुका हूँ मैं
हे भगवान! बचा लेना मेरे
भक्तों को
ढूम!ढूम!ढूम!ढूम!”
बच्चा ये dialogues humorous way में बोले. आँखो से expressions दे और actions भी करे.
3. YouTube
YouTuber का costume: बच्चे को Red Colour की T-Shirt और white colour की Legging पहनाएं, Red makeup करे. एक cardboard ले, बच्चे के chest की नाप के अनुसार. उस पर Red glace paper चिपका दे और एक white paper से arrow काट ले. उस arrow को red glace पेपर पर चिपका दे. दोनो सिरों पर छेद करके red colour का रिबन बांध दे. बच्चे के चेस्ट पर बांध दे.
Fancy Dress Competition में YouTuber के Dialogues
“Hello!
मैं हूँ YouTuber,
मैं online दस लाख रुपए कमाता/कमाती हूँ
न मैं IIT से पढ़ा हूँ
न BITS से
और न NIIT से
सिर्फ़ B A हूँ लेकिन
सबको काम की बात सिखाता हूँ
Youtuber बनने के लिए
तुम्हें consistent रहना है
अच्छा content देना है
फिर देखो तुम घर बैठे
कैसे करोड़ों कमाते हो
मेरी video पसंद आयी हो
तो Like करो Subscribe करो
Comment करके ज़रूर बताना
कैसा लगा मेरा idea!”
ये dialogues बच्चा सबको समझते हुए बोले, हाथों से actions भी करे.
इंदिरा जी बनाएं उनकी last speech बुलवाएं. उनकी तरह cotton की साड़ी पहनाएं. मोदी जी बनाए. उनके तरह हाफ़ स्लीव का कुर्ता पहनाएं. पायजमा पहनाएं. मन की बात में से dialogues बुलवाएं.
Fancy Dress Competition Important Tips
- हमेशा fresh topic पर काम करे.
- बच्चों के dialogues humorous या serious हो सकते है. आप request वाले dialogues भी कर सकते हैं.
- बच्चे को ड्रेस पहना कर डायलॉग्स बोलने की practice ज़रूर कराएं. बच्चा comfortable हो जाएगा.
- बच्चे को eyes से expressions करना ज़रूर सिखाएं. इनाम जीतने के chances बढ़ जाते हैं.
- Voice-Modulation ज़रूर कराएं. आवाज़ के उतार चढ़ाव से performance अच्छी हो जाएगी.
- बच्चे को फ़ैन्सी ड्रेस कॉम्पटिशन में part ज़रूर दिलवाएं. चाहे वह जीते या हारे. बच्चा जब तैयारी करता है और स्टेज पर perform करता है, तो वह बहुत bold हो जाता है.
- बच्चे का confidence बढ़ाने के लिए ज़रूरी है कि वह ख़ुशी से participate करे और enjoy करे.
- बच्चे को जीतने के लिए force न करे.
निष्कर्ष – Conclusion
हमने इस लेख में आपको fancy dress competition l फ़ैन्सी ड्रेस कॉम्पटिशन के बच्चों की उम्र के अनुसार सारे ideas बताएँ हैं. हमने आपको fancy dress competition ideas, fancy dress competition ideas and dialogues भी बताएं हैं और उन्हें बोलने का तरीक़ा भी समझाया है.
हमने लड़कियों के लिए fancy dress competition for girls के ideas की भी जानकारी दी है. National Festivals पर आप बच्चों को कैसे Freedom Fighters Fancy Dress Competition के लिए तैयार कर सकते हैं. उसकी भी जानकारी दी है.
अगर आप इस तरह से बच्चे को तैयार करेंगे, तो बच्चा इनाम ज़रूर जीतेगा. ऐसे ही important जानकारी पाने के लिए, हमारी site को subscribe करे. दोस्तों को भी social media पर share कर सके, हमने इसकी सुविधा आप को दी है. Like करे, comment करे.
आपका बच्चा खूब सारे इनाम जीते,
बहुत सारे प्यार के साथ,
आपकी मित्र विभा
अक्सर पूछें जाने वाले सवाल – FAQ
Q1. Fancy dress competition के क्या rules हैं?
Ans. Fancy dress competition में बच्चे का टॉपिक, fancy dress, बच्चे का confidence, बोलने का तरीक़ा, fancy dress competition ideas and dialogues और face expressions के अलग-अलग मार्क्स होते हैं.
Q2. फ़ैन्सी ड्रेस कॉम्पटिशन में speech कैसे शुरू करे?
Ans. बच्चों को फ़ैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में हमेशा सबको hello/नमस्कार बोलकर speech शुरू करनी चाहिए. उसके बाद जो भी character आप बनकर आएँ हैं, उसके dialogues बोले. Last में कोई question पूँछ सकते है. उससे judges पर अच्छा impression जाता है.
Q3. Halloween के popular fancy dresses क्या-क्या है?
Ans. 1)Witch 2)Pirates 3)Fairy 4)Stranger Things 5)Spiderman 7)Rabbit 8)Pumpkin 9)Cheerleader 10)Cowboy 11)Vampire 12)Clown
2 Comments
Sudha Devrani · January 17, 2023 at 2:43 pm
एक से बढ़कर एक आइडिया ज सुन्दर डाइलॉग्स के साथ
लाजवाब पोस्ट
https://eknayisochblog.blogspot.com/
Vibha Sharma · March 18, 2024 at 3:02 pm
धन्यवाद मैम
आपके कॉमेंट से काम करने का हौंसला बढ़ता है