Exam Quotes in Hindi


Exam Quotes in Hindi 2024 : हैलो दोस्तो! Final Exams/Board Exams नज़दीक आ रहे हैं. आपके बच्चों के, आपके दोस्तों व रिश्तेदारों के बच्चों के भी Exams होने वाले होंगे. सोशल मीडिया का दौर चल रहा है. ऐसे में आपका मन भी कर रहा होगा कि आप Exam Quotes in Hindi Short और Exams Quotes in Hindi for students सबको WhatsApp करें या Facebook, Instagram पर भेज कर बच्चों को motivate कर सकें.

आपकी मदद के लिए हमने ऐसे Exam quotes in Hindi for Instagram और Exam Motivational quotes in Hindi रिसर्च किए, कुछ ख़ुद लिखे जो बच्चों में पढ़ने की आग लगा देंगे 100%.

परीक्षा पास आते-आते बच्चे डीमोटिवेट होना शुरू हो जाते हैं. चिड़चिड़े होने लगते हैं. ऐसे में उनको मोटिवेशन की ज़रूरत होती है. हम लाए हैं सबसे अच्छे  short quotes for students and Exam Motivational quotes by Famous Personalities. आप आख़िर तक पढ़ें और Share करें, अपने अनमोल बच्चों से. सफलता उनकी राह देख रही है. All the Best! 

Exam Quotes in Hindi short 

“न पूछ कि मेरी मंज़िल कहाँ है,
अभी तो सफ़र का इरादा किया है
न हारूँगा हौंसला, चाहे कुछ भी हो जाए
ये मैंने किसी और से नहीं
ख़ुद से ये वादा किया है”


“संघर्ष की राह पर जो चलता है
वही दुनिया को बदलता है”


“जिसने अंधेरे से जंग जीती है
सूरज बन कर वही चमकता है”


“रख हौंसला कि वो मंजर भी आएगा
प्यासे के पास चलकर, ख़ुद समंदर भी आएगा”


“यूँ ज़मीन पर बैठकर, क्यूँ आसमान देखता है
अपने पंखों को खोल, ये ज़माना सिर्फ़ उड़ान देखता है”


“भरोसा अगर ईश्वर पर है,
तो जो आपकी तक़दीर में लिखा है, उतना ही पाओगे
लेकिन भरोसा अगर ख़ुद पर है,
तो ईश्वर भी आपकी तक़दीर वैसे ही लिखेगा,जैसे कि आप चाहोगे”


“बुझी शमा भी जल सकती है
तूफ़ानों से कश्ती निकल सकती है
हो के मायूस, यूँ न अपने इरादे बदल
क्यूँकि तेरी क़िस्मत, कभी भी बदल सकती है”


“बिना संघर्ष के, कोई महान नहीं हुआ
पत्थर पर जब तक चोट न पड़े, पत्थर भी भगवान नहीं हुआ”


“जीत की ख़ातिर, दिल में जुनून चाहिए 
जिसमें उबाल हो, ऐसा खून चाहिए”


“ये आसमान भी आएगा, ज़मीन पर
बस इरादों में दम चाहिए”


“कोशिश के बावजूद भी, हो जाती है कभी हार 
होकर निराश तू, मत बैठ मेरे यार”


“बढ़ते रहना आगे, चाहे जैसा भी हो मौसम,
पा लेती है चींटी भी मंज़िल, गिर-गिर कर कई बार”


Read | Exam stress : परीक्षा के तनाव (एग्ज़ाम स्ट्रेस) को भगाने के Best उपाय


Exam Quotes in Hindi for Students 

“मैदान में डरा हुआ इंसान 
फिर भी जीत सकता है 
लेकिन, मन से डरा इंसान 
कभी नहीं जीत सकता”


“बाप की दौलत पर क्या घमंड करना
मज़ा तो तब है
जब दौलत आपकी हो
और बाप घमंड करे”


“इंकार किया है जिन्होंने मेरा समय देखकर
वादा है मेरा
ऐसा समय भी लाऊँगा एक दिन, कि मिलना पड़ेगा उनको 
मुझसे मेरा समय देखकर”


“चाहे मुश्किल कितनी भी बड़ी हो 
आज नहीं तो कल हल ज़रूर निकलेगा 
ज़मीन बंजर भी है तो क्या 
अगर हार न मानी जाए
तो पानी ज़रूर निकलेगा”


“कह दो मुश्किलों से, थोड़ा-सा और बड़ी हो जाएं 
कह दो चुनौतियों को, थोड़ी और बड़ी हो जाएं
अरे नापना चाहते हो हमारी क़िस्मत 
तो कह दो आसमाँ को, थोड़ा-सा और ऊपर हो जाए”


“निगाहों में मंज़िल थी
गिरे और गिरकर संभलते रहे
हवाओं ने बहुत कोशिश की
लेकिन चिराग़ आँधियों में भी जलते रहे”


Read | 1 दिन में एग्ज़ाम की तैयारी कैसे करे और अच्छे नम्बर लाए


Exam Quotes in Hindi for Instagram 

“न संघर्ष न तकलीफ़ 
तो क्या मज़ा है जीने में 
बड़े-बड़े तूफ़ान ठहर जाते हैं 
जब आग लगी हो सीने में 


“मन के हारे हार है 
और मन के जीते जीत”


“वसुधा का नेता कौन हुआ
भूखण्ड-विजेता कौन हुआ?
जिसने न कभी आराम किया 
विघ्नों में रहकर काम किया”


“कुछ किए बिना ही 
जय-जयकार नहीं होती 
कोशिश करने वालों की
कभी हार नहीं होती”


“जो उड़ना है तुझे ऊँचा 
परों को खोल के रख
कसौटी वक़्त की है 
हौंसलों को तोल के रख”


“अपने आलस्य को आज से ही
दूर करना शुरू कर दो
वरना यह धीरे-धीरे 
आपको बर्बाद कर देगा”


Read | [2024] में पढ़ाई में तेज कैसे बने 95% लाने का बेस्ट तरीक़ा


 Motivational Exam quotes in Hindi

“अपने जीवन में एक ऐसा 
मुकाम हासिल करो 
जिससे आपकी आने वाली 
पीढ़ियाँ प्रेरित हो सकें”


“अगर पहले Prepare नहीं किया 
तो बाद में ज़िंदगी भर Repair करते रहना पड़ेगा”


“जो लोग बुरी तरह 
असफल होने का साहस करते हैं
उन्हें बड़ी सफलता मिल सकती है”


“परीक्षा की तैयारी करते हुए
शॉर्टकट मत अपनाएँ
सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए, प्रयास करते रहें”


“कभी हार न मानने की आदत ही
बड़ी जीत दिलाती है”


“कभी भी सपने देखने बंद ना करें 
सपने देखते रहो, आगे बढ़ते रहो”


“हिम्मत रखो, जीवन की शुरुआत 
कहीं से भी की जा सकती है”


“छोटी-छोटी जीत से ही
बड़ी जीत हासिल करने की ताक़त आती है”


“एक लक्ष्य बनाओ
ताकि लक्ष्य से नज़र ना हटे”


“परीक्षा की घड़ी में घबराना नहीं 
क्योंकि वक़्त की सुइयाँ बदलने में देर नहीं लगती”


“परीक्षा की तैयारी कर रहा हूँ मैं 
सिलेक्शन पाने के लिए 
एक दिन मेरा नाम ही काफ़ी रह जाएगा 
इस ज़माने के लिए”


“असफलता वह मसाला है 
जो सफलता रूपी व्यंजन को उसका स्वाद देती है”


“अगर मेहनत, अच्छी सोच 
और न हार मानने का जुनून हो
तो बड़ी से बड़ी परीक्षा 
आपके सामने घुटने टेक देती है”


“परीक्षा एक दिन की होती है 
लेकिन तैयारी हर दिन की होनी चाहिए”


“मेहनत कभी बेकार नहीं जाती
वो एक दिन तुम्हें सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँचाएगी”


“सफलता का मिलना तो तय है 
देखना तो यह है कि आप उसकी कितनी क़ीमत चुकाने को तैयार हैं”


Read | बच्चों के साथ रोज बोले जाने वाले 90+ इंग्लिश सेंटेंस


Exam Quotes for Students 

“जिस-जिस पर यह जग हंसा है 
उसी ने इतिहास रचा है”


“जिसने भी किया है कुछ बड़ा 
वो कभी किसी से नहीं डरा”


“जिसने ख़ुद को अपने पर खर्च किया है 
दुनिया ने उसको Google पर search किया है”


“अवसर की प्रतीक्षा में मत बैठो
आज का अवसर ही सर्वोत्तम है”


Read | मेरा पढ़ाई में मन नहीं लगता क्या करुं [10 असरदार तरीक़े] 


Vivekananda Motivational exam Quotes 

“उठो, जागो और तब तक मत रुको
जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए”


“तुम्हें कोई पढ़ा नहीं सकता 
कोई आध्यात्मिक बना नहीं सकता 
तुमको सब कुछ अंदर से सीखना है
आत्मा से अच्छा कोई शिक्षक नहीं है”


“एक समय में एक काम करो
और ऐसा काम करते समय 
अपनी पूरी आत्मा उसमें डाल दो
और बाक़ी सब भूल जाओ”


“जब-जब आप ख़ुद पर विश्वास नहीं करते 
तब तक आप भगवान पर विश्वास नहीं कर सकते”


Read | बच्चों को स्मार्ट बनाने के लिए 6 सर्वश्रेष्ठ YouTube Channel


एग्ज़ाम कोट्स इन हिंदी 

“जब तक किसी काम को किया नहीं जाता 
तब तक वह असंभव लगता है”


“यदि ‘Plan-A’ काम नहीं कर रहा 
तो 25 letters और बचे हैं उन पर काम करो”


“एक सफल व्यक्ति वह है 
जो औरों के द्वारा अपने ऊपर फेंके गई ईंटों से 
एक मज़बूत नींव बना सके”


“पेड़ की शाखा पर बैठा पंछी 
कभी भी डाल हिलने से नहीं घबराता 
क्योंकि पंछी डाली पर नहीं 
अपने पंखों पर भरोसा करता है”


“इस आख़री पल पर 
आप जीत के इतने क़रीब हैं
कि अगर आप अब हिम्मत हारे
तो आप हार जाएँगे”


Read | 1 दिन में एग्ज़ाम की तैयारी कैसे करे और अच्छे नम्बर लाए


Great Leaders Motivational Quotes

“शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है 
जिसका उपयोग कर सकते हैं दुनिया को बदलने के लिए” – नेल्सन मंडेला


“शिक्षा तथ्यों का अध्ययन नहीं है 
बल्कि सोचने के लिए मन का प्रशिक्षण है” – अल्बर्ट आंइस्टीन


“शिक्षा समृद्धि में एक आभूषण है 
और प्रतिकूलता में शरण है” – अरस्तू 


“देश के उज्ज्वल दिमाग़, 
कक्षा के अंतिम बेंच पर पाए जा सकते हैं” – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम 


“हार नहीं मानना, सिर्फ़ जीतने का सोचना” – अब्दुल कलाम 


“कठिनाइयों से लड़ो, संघर्ष करो,
सफलता प्राप्त करो” – अरुणिमा सिन्हा 


“तैयारी और मेहनत से आप 
किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं” – अभिजीत मिश्रा


“जितना दूसरों को मानते हो
उतना ही ख़ुद को भी मानो” – गौतम बुद्ध 


“सफलता का रहस्य है 
संघर्ष में न थकना, न हार मानना” – अर्जुन सिंह 


“तैयारी का अच्छा अंदाज़
असफलता को सफलता में बदल देता है” – चाणक्य 


“संघर्ष करो, सपने देखो 
संभावनाओं को पूरा करो” – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम 


“समय की कद्र करें 
उसे सदुपयोग करें 
तभी सफलता की ऊँचाइयों को छू सकते हैं” – स्वामी विवेकानंद 


“मेहनत का फल हमेशा मिलता है 
बस थोड़ा सब्र रखो और जारी रखो” – महात्मा गाँधी 


“आपके पास सामर्थ्य है
जो आपको सफल बना सकता है” – अभिजीत गुर्जर 


“कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं” – थॉमस एडिसन 


“आज पढ़ने वाला कल का लीडर होगा” – मार्गरेट फुलर 


“ज्ञान में किए गए निवेश से 
सबसे उत्तम लाभ प्राप्त होता है” – बैंजामिन फ़्रैंकलिन


“शिक्षा क्या है जो तब तक याद रहता है 
जब तक उसे अपने जीवन में लागू करते हैं 
नहीं तो वह सीखकर भुलाया गया एक पल है” – बी. एफ. स्किनर 


“सीखने के लिए जुनून पैदा कीजिए 
यदि आप ऐसा करते हैं 
तो आप कभी भी आगे बढ़ने से नहीं घबरायेंगे” – एंथोनी जेडी एंजेलो 


“शिक्षा जीवन की तैयारी नहीं है 
शिक्षा ही जीवन है” – जॉन देवे


Read | बच्चों को Success दिलाए Sanskrit Shlok With Hindi Meaning


विद्यार्थियों के लिए सुविचार 

“पढ़ाई से समाज में इज़्ज़त मान मिलेगा 
ज्ञान जो मिलेगा वो आपके किरदार में झलकेगा” 


“पढ़ाई जितनी डूबकर कर लोगे 
भविष्य उज्जवल उतना पाओगे”


“ध्यान लगाओ सिर्फ़ अपनी पढ़ाई पर
ताकि फक्र करें माँ-बाप सदा तुम पर”


“लोगों को अपने सपने मत बताओ 
बस उन्हें पूरा करके दिखाओ” 


“हुनर तो सभी में होता है 
फ़र्क़ सिर्फ़ इतना है कि
किसी का छिप जाता है 
और किसी का छप जाता है” 


“यदि लोग आपके लक्ष्यों पर नहीं हँस रहे हैं 
तो आपके लक्ष्य बहुत छोटे हैं” – Azim Premji


“उम्मीद कभी आपको छोड़कर नहीं जाती है
आप उसे छोड़ते हैं” 


“सफलता हमेशा असफलता के स्तंभ पर खड़ी होती है” 


“जोखिम लेने से मत घबराएँ 
क्योंकि जीत होगी तो आप दूसरों का नेतृत्व करेंगे”


“फैलाने हों अगर अपने पंख इस जहाँ में
पढ़ाई से सपनों की उड़ान भरनी होगी” 


Read | चुटकियों में सीखें स्कूल में रोज़ बोले जाने वाले इंग्लिश सेंटेंस


विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक सुविचार

“पढ़ाई से मुश्किलों का हल हो जाता है 
पढ़ाई से धन भी अर्जित हो जाता है”


“एक समय में एक काम करो
और ऐसा काम करते समय 
अपनी पूरी आत्मा उसमें डाल दो
और बाक़ी सब भूल जाओ”


“एक अच्छे चरित्र का निर्माण हज़ारों ठोकरें खाने के बाद ही होता है” 


“जीवन में असफलताओं से मत घबराइए 
ये तो आनी ही हैं
समस्याओं के बिना जीवन की सुंदरता नहीं है”


“लक्ष्य को प्राप्त करने में आनंद नहीं है 
आनंद तो लक्ष्य के लिए प्रयास करने में है”


“महानता कभी न गिरने में नहीं है 
बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है”


“हमें सिर्फ़ अपनी संघर्ष करने की क्षमता बढ़ानी है 
सफलता का मिलना तो तय है”


“सफलता का मिलना तय है 
देखना तो यह है कि आप उसकी कितनी क़ीमत चुकाने को तैयार हैं”


“यदि आप सफल होना चाहते हैं तो 
अपने अंदर की प्रतिभा को पहचानिए”


Conclusion 

बच्चों को Exam के समय बहुत सारे मोटिवेशन की ज़रूरत होती है. हम लाए हैं बहुत ही अच्छे Exam Quotes in Hindi 2024 : बच्चों को पढ़ने की आग लगा देंगे 100%. इस समय आप अपने बच्चों को, रिश्तेदारों व दोस्तों के बच्चों को quotes in Hindi short, Exam quotes in Hindi for Students भेजें.

आप अपने Instagram पेज पर भी quotes in Hindi for Instagram और Exam motivational quotes in Hindi डाल सकते हैं. हमने इस लेख में विद्यार्थियों के लिए सुविचार भी बताएँ हैं.  बच्चों को सफल होने में मदद करें.

 

FAQ 

Q1. बेस्ट मोटिवेशनल लाइन क्या है?

Ans. “कल को आसान बनाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी”

Q2. सबसे प्रेरणादायक संदेश क्या है?

Ans. “कोई भी महान व्यक्ति अवसरों की कमी के बारे में शिकायत नहीं करता”

Q3. दुनिया का सबसे बड़ा मोटिवेशन कौन है?

Ans. दुनिया का सबसे बड़ा मोटिवेशनल व्यक्ति माता-पिता हैं. माता-पिता सबसे बड़ा मोटिवेशन हैं और वह भी निःस्वार्थ.

Q4. दुनिया का सबसे पहला मोटिवेशनल स्पीकर कौन है?

Ans. सबसे पहले प्रेरक वक्ताओं में से एक और जिसे उनके क्रांतिकारी काम के लिए श्रेय दिया जाता है, वह हैं राल्फ वाल्ड़ो एमर्सन (1803-1882) एक अमेरिकी दार्शनिक.

Q5. स्टूडेंट के लिए बेस्ट मोटिवेशन क्या है?

Ans. “समय और शिक्षा का सही उपयोग ही व्यक्ति को सफल बनाता है”

 

Like❤️, Save & Share!
Subscribe to Maonduty for more articles

Vibha Sharma
Parenting Expert 


Vibha Sharma

Hi, मैं Vibha Sharma हूँ. मैं एक Child Development Expert और Mom Influencer हूँ. मैं Maonduty की Founder हूँ. मैं तीन बच्चों की माँ हूँ. मेरी बड़ी बेटी Mechanical Engineer है, छोटी बेटी Lawyer है और बेटा Reputed College से Law कर रहा है. मेरे बच्चे हमेशा Scholar रहे. उन्होंने बहुत सारे इनाम जीते Debates, Essay writing, sports, arts, story telling, fancy dress and Theatre etc मैं यहाँ आपको Parenting के पर्सनल अनुभव share कर रही हूँ. मेरा mission 100000000+Parents की parenting journey को Happy and Easy बनाना है 🙏😊❤️ आप मुझे Instagram पर भी follow कर सकते है. मैं वहाँ Calm Parenting tips देती हूँ.😊💐

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपनी बेटी को ज़रूर सिखाएं ये सेल्फ़ डिफ़ेंस की 5 बातें : Safety Rules For Daughter बच्चों से ये 3 बातें कभी न बोलें नहीं तो बच्चों का Confidence बहुत कम हो जाएगा 5 Steps – ज़िद्दी बच्चों के Tantrum को कैसे Handle करें?